‘रोड शो’ के जरिये मोदी दिखायेंगे भाजपा की ‘ताकत’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

‘रोड शो’ के जरिये मोदी दिखायेंगे भाजपा की ‘ताकत’

modi-will-show-bjp-s-strength-through-road-show
वाराणसी, 25 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार दोपहर बाद काशी हिंदू विश्व विद्यालय (बीएचयू) मुख्य द्वार पर भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यहां से दशाश्वमेध घाट तक चुनावी ‘रोड शो’ करेंगे, जहां वह शाम की गंगा आरती में शामिल होंगे एवं पूजा-अर्चना करेंगे। श्री मोदी ‘भव्य रोड शो’ के बाद अगले दिन शुक्रवार को बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के अवसर पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अनेक शीर्ष नेता एकजुटा का संदेश देने के लिए मौजूद रहेंगे। जिला प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि कार्यक्रम से संबंधित सुरक्षा समेत तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर के लंका क्षेत्र में बीएचयू के मुख्य द्वार स्थित महामना प्रतिमा को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है। लंका से दशाश्वमेध घाट तक के रास्ते मोदी की तस्वीरों वाले होर्डिंग एवं भाजपा के झंडों से पाट दिये गये हैं। रोड शो शहर में बुनकरों के पारंपरिक मुख्य रिहायशी इलाके होते हुए मुख्य बाजार एवं घनी आबादी होते श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के करीब से गुजरते हुए गंगा तट पर दशाश्वमेध घाट पहुंचेगा। श्री मोदी वाराणसी के डी-पेरिस होटल में वाराणसी के प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन शुक्रवार की सुबह वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके बद वह ‘काशी के कोतवाल’ बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन कर वाराणसी लोक सभा चुनाव के लिए दूसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते 2014 में यहां से नामांकन किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: