पूर्णियां : नगर निगम के वार्ड नंबर 01 अंतर्गत पासवान टोला के लोग जलजमाव वाली सड़क से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं। इस टोले में सड़क तो बनी लेकिन नाले का निर्माण नहीं होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोक सभा चुनाव के दौरान वार्ड एक स्थित मध्य विद्यालय पासवान टोला बूथ संख्या 4 एवं 5 पर सैकड़ों की संख्या में लोग इसी कीचड़मय सड़क से होकर मतदान करने गए थे। लोगों ने बताया कि यह सड़क मध्य विद्यालय पासवान टोला से होकर आगे जाती है। इसकी स्थिति देखकर शहर में विकास का अंदाजा लगा सकते हैं। लोगों ने यह भी बताया कि प्रत्येक दिन इसी कीचड़मय सड़क से होकर बच्चे स्कूल भी आते जाते हैं लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों को इस बात का कोई मलाल नहीं है। पासवान टोला निवासी सुधीर पासवान, पंकज पासवान, जदयू नेता मनोज पासवान ने बताया कि उक्त सड़क के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है। जलनिकासी की सुविधा बहाल किए जाने की मांग कई बार की गई लेकिन कोई सुनता ही नहीं है।
बुधवार, 24 अप्रैल 2019
पूर्णियां :कीचड़मय सड़क होकर आवागमन करने को मजबूर हैं पासवान टोला के लोग
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें