एकता परिषद की मतदाता जागरण एवं जनप्रतिनिधि संवाद बैठक संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

एकता परिषद की मतदाता जागरण एवं जनप्रतिनिधि संवाद बैठक संपन्न

इंटरनेट साथी समीक्षा बैठक के साथ भूमि मोर्चा का गठन हुआ 
internet-sathi-ekta-parishad
दमोह,24 अप्रैल। महान गांधीवादी गैर राजनीतिक राष्ट्रव्यापी जन संगठन एकता परिषद के बैनर तले वा-बापू की 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जिला किसान भवन परिसर दमोह में विशाल मतदाता जागरूकता एवं जनप्रतिनिधि संवाद बैठक का आयोजन किया गया । साथ ही महिला इंटरनेट साथियों के कार्य की समीक्षा के साथ ही जिला स्तरीय भूमि अधिकार संघर्ष मोर्चा भी बनाया गया ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पं. मनु मिश्रा विशिष्ट अतिथि संतोष सिंह , कस्तूरी बहन , पत्रकार नरेंद्र दुबे , डॉ गंगाराम पटेल ,आजम खान संजय सरवरिया ,अनुपम भारती , कैलाश उईके , कृष्णा वर्मन , चंद्रभान पटेल  इत्यादि रहे ।  कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एकता परिषद के प्रदेश समन्वयक सुजात खान द्वारा किया गया । कार्यक्रम में जिला दमोह के विभिन्न  ग्रामों के 300 से अधिक महिला-पुरुष मुखिया एवं महिला इंटरनेट साथियों ने भाग लिया  ।

इस संबंध में प्रदेश समन्वयक सुजात खान ने बताया कि बैठक की शुरुआत अब गांव गांव और शहर शहर में जाग रही है नारी । अपना हक अधिकार भी देखो मांग रही है नारी । सामूहिक गीत गायन के साथ एकता लोक कला मंच के साथी सहाबुद्दीन खान , संतोष भाई ,मन्नू भाई की टीम द्वारा की गई । इस दौरान जिला दमोह के  ब्लॉक बटियागढ़ पथरिया हटा पटेरा दमोह के महिला इंटरनेट साथियों के कार्यों की समीक्षा प्रोजेक्ट मैनेजर कैलाश उईके , कृष्णा बर्मन द्वारा की जाकर आगामी कार्य योजना तैयार कराई गई । इस अवसर पर एकता परिषद के सक्रिय मुखियाओं की सहभागिता के साथ जिला स्तरीय भूमि अधिकार संघर्ष मोर्चा भी गठित किया गया । साथ ही जल जंगल जमीन आजीविका एवं जन सरोकारों के मुद्दों को लेकर देश प्रदेश में वंचित समुदाय के बीच व्यापक जागरूकता फैलाने , संगठन निर्माण एवं उनका सशक्तिकरण ,अधिकार दिलाने , एवं समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए एकता परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष सिंह पटेल को  के. श्रीकांत नेहरू युवा मंडल दमोह की ओर से "गरीब बंधू राजाजी मित्र अवॉर्ड 2019 " दमोह जिला वासियों की ओर से दिया गया । एवं आगामी समय में एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पीवी को दमोह जिला की ओर से सार्वजनिक मंच से सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने एकता परिषद के इस आयोजन की कंठ मुक्त कर सराहना करते हुए कहा , कि वास्तव में एकता परिषद ही एकमात्र ऐसा संगठन है , जो देश के वंचितों के अधिकारों के लिए पूरी ईमानदारी के साथ संघर्ष करते हुए अहिंसात्मक ढंग से  अपनी भूमिका निभा रहा है । सभी वक्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव  बढ़-चढ़कर मतदान करने की पुरजोर अपील भी की । इस मौके पर इंका सांसद प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी के प्रतिनिधि मनु मिश्रा ने कहा कि जल जंगल जमीन के सभी मुद्दों को हल कराने के लिए प्रयास करूंगा । आवासीय भूमि अधिकार कानून , वन अधिकार कानून , भू राजस्व  कानून , मनरेगा कानून ,बेदखली रोकने  सहित सभी क्षेत्र में पार्टी चुनाव के बाद वंचितों को अधिकार दिलाने पूरा सहयोग करेगी । कार्यक्रम में राज्य स्तरीय भूमि अधिकार संघर्ष मोर्चा के सदस्य शिवलाल आदिवासी , लल्लू सिंह आदिवासी , घनश्याम प्रसाद ,अयोध्या प्रसाद , भूपेंद्र सिंह ,रमेश प्रसाद , राजकुमार सिंह , राजेश पटेल , जावेद अख्तर , संगीता अहिरवार , सपना अहिरबार , परसु आदिवासी , मन्नू आदिवासी , मोहन आदिवासी , रककू आदिवासी , बलराम पटेल , मंजीत राज सहित बड़ी संख्या में महिला इंटरनेट साथी एवं ग्रामीण महिला पुरुष मुखिया गण मौजूद रहे । कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्शन नवरचना समाज सेवी संस्थान की सचिव कस्तूरी बहन द्वारा किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं: