बिहार : आज से संत मेरीस चर्च के सभागार में एक मासीय शिविर शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 अप्रैल 2019

बिहार : आज से संत मेरीस चर्च के सभागार में एक मासीय शिविर शुरू

ग्रामीण अंचल से आए हैं 75 से अधिक युवा व किशोरी
one-month-camp-meris-church
पटना, 29 अप्रैल। पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा के कोदजुटोर हैं धर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा। इससे पूर्व बक्सर धर्मप्रांत के बिशप थे सेबेस्टियन। आज राजधानी के बुद्धा काॅलोनी में स्थित संत मेरीज चर्च के सभागार में एक मासीय आवासीय अंग्रेजी व कम्प्यूटर सीखों शिविर का उद्घाटन दीप जलाकर किया। इसमें विभिन्न प्रखंडों के 75 से अधिक युवा और किशोरी भाग ले रहे हैं। पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा के कोदजुटोर सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने कहा कि युवा और किशोरियों को प्रतिभा विकसित करने का मौका मिला है। इस मिले मौका को आत्मसाद करना हैं। जो लक्ष्य लेकर चर्च परिसर में कदम रखे हैं उसको पाकर ही जाना है। हिन्दी और मगही बोलना बंद करना ही होगा। शरीर के भीतरी डर को सात समुन्दर पार फेंक डालना है।  ऐसा करने से हम धीरे-धीरे अंग्रेजी बोलने शुरू कर देंगे। कुशल विकास पर बोलते हुए धर्माध्यक्ष ने कहा कि आधुनिक युग की मांग है कि हम कम्प्यूटर विघा को जाने और सीखें। वक्त कम है और चाहत अधिक है। दोनों के बीच में सामंजस्य स्थापित कर सीखते चले जाना है। उन्होंने कहा कि हमलोग ग्रामीण क्षेत्र से आए हैं। यहां पर एक परिवार बनकर शिक्षा ग्रहण करनी है। 

एक मासीय आवासीय अंग्रेजी व कम्प्यूटर सीखों शिविर के आयोजक फादर अंतोनी सामी ने कहा कि हमलोग प्रत्येक साल आयोजित करते हैं। इससे ग्रामीण युवा और किशोरियों को काफी फायदा होता है। यहां पर आने से एक साथ कार्य करने की शिक्षा दी जाती है। एकल और दल में रहकर कार्य करना है। इसके लिए सात दल में विभक्त किया गया है। हर दल का नाम रखा गया है। भारतीय संत मदर टरेसा, भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम,किंग लायन आदि। सभी दलों में नेता चुना गया है। प्रोग्राम मैनेजर अमर दीप, सहायक में अलका कुमारी और रूबी कुमारी। टाइप कीपर हैं राहुल राज। राजू कुमार, रचना भारती, आरती  कुमारी, नेहा कुमारी,सुबोध कुमार, रोहित कुमार, जितेन्द्र कुमार, नेहा कुमारी, पुष्पा कुमारी, राखी कुमारी आदि काफी सक्रिय दिखे।

कोई टिप्पणी नहीं: