मात्र 40 सीटों पर लड़ने वालों की तमन्ना प्रधानमंत्री बनने की : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अप्रैल 2019

मात्र 40 सीटों पर लड़ने वालों की तमन्ना प्रधानमंत्री बनने की : मोदी

only-40-seats-the-fighters-want-to-become-prime-minister-modi
मुरादाबाद 14 अप्रैल, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती पर तंज कसते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि 40 सीटों पर चुनाव लडने वाले भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। श्री मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा “ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों ने महापाप किया है। महागठबंधन के एक प्रत्याशी जिसे ‘वंदेमातरम’ बोलने से एतराज है, असल में वह एक भूमाफिया हैं, जिसने दलितों और सार्वजनिक जमीन कब्जा कर निजी संस्थान खोल दिया है। महामिलावट के एक और उम्मीदवार हैं, जिनको बाबा साहब की मूर्ति को माला पहनाना मंजूर नहीं है, लेकिन बहन जी (मायावती) इनके लिए वोट मांग रही हैं। ” उन्होंने कहा “ आज हाथी साइकिल पर सवार है और निशाने पर चौकीदार है। बबुआ (अखिलेश) वो दिन भी भूल गए, जब बहन जी नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को पागलखाने भिजवाने की सलाह दिया करती थीं। ” प्रधानमंत्री ने कहा पीतल नगरी के नाम से विश्वविख्यात मुरादाबाद के विकास के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। योगी की सरकार पहले ही एक जिला, एक उत्पाद योजना चला रही है। इसके तहत कच्चे माल, डिजाइन, परीक्षण, प्रदर्शन और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं दे रही है। ये वही साहब हैं जो डेढ़ दशक तक बहनजी को सद्दाम हुसैन जैसा हश्र करने की धमकी देते रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: