मधुबनी : पूर्वांचल जनता पार्टी (सेकुलर) ने मधुबनी के लिये विशेष चुनावी घोषणा पत्र जारी किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 अप्रैल 2019

मधुबनी : पूर्वांचल जनता पार्टी (सेकुलर) ने मधुबनी के लिये विशेष चुनावी घोषणा पत्र जारी किया

मिथिला स्टूडेंट यूनियन की मांगों को अपने घोषणा पत्र में बताया प्राथमिकता 
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : पूर्वांचल जनता पार्टी (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चंद्र झा ने प्रेस वार्ता कर मधुबनी संसदीय क्षेत्र के लिए विशेष चुनावी घोषणा पत्र आज जारी किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि MSU के छात्रों की पिटाई की हम निंदा करते हैं और MSU द्वारा मिथिला विकास बोर्ड की माँग का हमारी पार्टी समर्थन करती है। बंद पड़े लोहट एवं सकरी चीनी मिल को पुनः चालू करना, मृत खादी ग्रामोद्योग को पुनः संचालित करना, मधुबनी में एम्स का निर्माण, उच्च स्तरीय सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण, प्रखंड स्तर पर महिला कॉलेज, आई टी आई, टीवी, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स की व्यवस्था के साथ जिले के ऐतिहासिक स्थल सौराठ सभा गाछी, कालीदास डीह उच्चैठ, राजराजेश्वरी स्थान डोकहर, कवि कोकिल विद्यापति डीह विस्फी, कपिलेश्वर स्थान सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकास करना उनके घोषणा-पत्र में शामिल है। पंडौल सुत मिल, प्रत्येक विधानसभा में केंद्रीय विद्यालय, प्रखंड स्तर पर पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, पशु चिकित्सा एवं कृषि के विकाश को उन्होंने मधुबनी के लिये विशेष घोषणा-पत्र में शामिल किया है. पत्रकार वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी देश के तीसरे विकल्प के रूप में काम कर रही है, मौक़े पर पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार राजनारायण मिश्रा सहित सीकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: