देश से गरीबी उन्मूलन के लिए करें कांग्रेस मुक्त भारत : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

देश से गरीबी उन्मूलन के लिए करें कांग्रेस मुक्त भारत : राजनाथ

rajnath-appeals-to-voters-to-make-congress-free-for-a-poverty-free-india
भुवनेश्वर, 25 अप्रैल, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोगाें से देश को गरीबी मुक्त बनाने के लिए कांग्रेस मुक्त करने की अपील की। श्री सिंह ने जाजपुर जिले के बाड़ी में विजय संकल्प समावेश को संबोधित करते हुए मतदाताओं से राज्य की नवीन पटनायक सरकार को उखाड़ फेंकने और नये ओडिशा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी को मुद्दा बनाया लेकिन उसके उन्मूलन में विफल रही। उन्होंने कहा कि अगर देश को कांग्रेस मुक्त कर दिया जाये तो देश से गरीबी उन्मूलन किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की। गृह मंत्री ने राज्य में बीजद की 20 वर्ष की सरकार के दौरान अपेक्षित विकास नहीं होने का आरोप लगाते हुए लोगों से भाजपा को एक मौका देने की अपील की। उन्होंने वादा किया कि भाजपा पांच वर्ष में ओडिशा को शीर्ष राज्य बना देगी। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां विकास की रफ्तार तेज है। केंद्र सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की और देश भर में इसे लागू किया गया लेकिन नवीन पटनायक सरकार ने यह योजना ओडिशा में लागू नहीं की जिससे गरीब तबका इसके फायदों से वंचित रह गया। श्री सिंह ने आरोप लगाया कि केवल आयुष्मान भारत नहीं बल्कि केंद्र की कई अन्य कल्याणकारी योजनाआें को भी राज्य में लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले पांच वर्ष में जितना काम कर दिखाया, उतना पिछले 60 वर्ष में नहीं हुआ। प्रतिदिन 30-35 किलाेमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा है जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में केवल आठ से नाै किलाेमीटर राजमार्ग का निर्माण हो पाता था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2008 से 2014 के दौरान गरीबों को महज 25 लाख मकान दिये गये जबकि पिछले पांच वर्ष में 1.30 करोड़ मकान प्रदान किये गये। केंद्रीय मंत्री ने वादा किया कि 2022 तक हर गरीब के पास बिजली और मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन के साथ पक्का मकान होगा। उन्होंने चांदबली और गोप में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: