2019 का चुनाव लोकतंत्र एवं संविधान को बचाने का है: केजरीवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

2019 का चुनाव लोकतंत्र एवं संविधान को बचाने का है: केजरीवाल

2019-is-to-save-democracy-and-constitution-kejriwal
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल, आम आद मी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि 2019 का चुनाव भारत के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। श्री केजरीवाल ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर यहां संवाददाताओं से कहा, “ ये चुनाव किसी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं है। दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए है। कुछ भी करेंगे, दिल्ली को पूर्ण राज्य का बनाकर रहेंगे। ” उन्होंने कहा,“ वर्ष 2019 का चुनाव भारत के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है।” आप संयोजक ने पूर्ण राज्य के दर्जे के लाभों का उल्लेख करते हुए कहा, “ यदि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाता है ताे पुलिस को जनता के प्रति जवाबदेह बनाया जायेगा। महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी और यहां के 85 प्रतिशत छात्र के कालेजों में दाखिला पायेंगे। ” उन्होंने कहा, “ यदि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाता है तो दिल्ली नगर निगम सरकार के नियंत्रण में होगा और राष्ट्रीय राजधानी साफ-सुथरी होगी। सभी संविदा कर्मचारियों को स्थायी करना सुनिश्चित किया जायेगा।” आप के वरिष्ठ नेता एवं उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा,“ हमारे घोषणा पत्र से लोगों को जानकारी मिलेगी कि कैसे दूसरे देशों की राजधानियों को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला हुआ है और वहां चुनी हुई सरकार को सभी अधिकार प्राप्त हैं। ” उन्होंने कहा, “ यदि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा तो लोगों की गाढ़ी कमाई को राज्य के विकास के लिए बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा।”

कोई टिप्पणी नहीं: