पूर्णिया : फुटपाथी दुकानदारों पर गिरी प्रशासनिक गाज, खदेड़े गए अतिक्रमणकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 अप्रैल 2019

पूर्णिया : फुटपाथी दुकानदारों पर गिरी प्रशासनिक गाज, खदेड़े गए अतिक्रमणकारी

- इन सड़कों के किनारे रेहड़ी व फुटपाथी दुकानदारों की संख्या भी अधिक रहती है, जिससे हरवक्त जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है

remove-enclochment-purnia
पूर्णिया : एक ओर जहां चुनावी मौसम में सर्द हवाएं गर्म हो चुकी हैं वहीं दूसरी ओर लाइन बाजार में कई माह बाद अतिक्रमणकारियों व जहां तहां गाड़ी पार्क करने वालों पर नगर निगम का डंडा चला। सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार के आदेश पर मंगलवार को गिरजा चौक से लेकर लाइन बाजार तक सड़क किनारे सजी दुकानों को हटाया गया। जिससे दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। उप नगर आयुक्त रामविलास दास के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम के द्वारा गिरजा चौक, फोर्ड कंपनी चौक व लाइन बाजार में अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया। इस दौरान डीएसपी आनंद कुमार पांडेय, ट्रैफिक डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, निगम कर्मी उमेश यादव व मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह व पुलिसिया दल बल की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया। 

...रेहड़ी चालकों व गैराज चलाने वालों पर गिरी गाज : 
बता दें कि शहर का गिरजा चौक, फोर्ड कंपनी चौक व लाइन बाजार काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है। यह पूरा इलाका मेडिकल हब के तौर पर भी जाना जाता है। जिससे प्रतिदिन हजारों की तादाद में लोग अपना इलाज कराने व अन्य जरूरी कार्यों से पहुंचते हैं। इन सड़कों के किनारे रेहड़ी व फुटपाथी दुकानदारों की संख्या भी अधिक रहती है। जिससे हरवक्त जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। बार बार मिल रही शिकायत के बाद प्रशासनिक टीम ने जेसीबी की मदद से इन अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया। सिटी मैनेजर ने बताया कि इस कार्रवाई में करीब 100 से अधिक दुकानों को सड़क के किनारे से हटाया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई फिलहाल जारी रहेगी। इससे पूर्व भी फुटपाथी दुकानदारों पर पीला पंजा चलाया गया है लेकिन इसके कुछ दिनों बाद दोबारा ऐसी दुकानें सज जाती हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन की इस कार्रवाई से फुटपाथी दुकानदारों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि प्रतिदिन मेहनत मजदूरी कर वे अपनी आजीविका चलाते हैं लेकिन उनके ऊपर कार्रवाई कर उन्हें हटा दिया जाता है। जबकि आजतक वेंडिंग जोन को शहर में डेवलप नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: