समस्तीपुर : भाजपा वाले नगपुरिया संविधान को लागू करना चाहते हैं : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

समस्तीपुर : भाजपा वाले नगपुरिया संविधान को लागू करना चाहते हैं : तेजस्वी

save-constitution-tejaswi
समस्तीपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आज नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतनराम मांझी जी ने समस्तीपुर कॉलेज जितवारपुर के मैदान में समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी डाo अशोक कुमार के समर्थन में एक "जनसभा " को सम्बोधित किया l  कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, संचालन राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबू तमीम तथा विषय प्रवेश व स्वागत सम्बोधन कांग्रेस नेता रंजन शर्मा ने की   l संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जी ने कहा कि भाजपा वाले नगपुरिया संविधान को लागू करना चाहते हैं, इसलिए साजिश के तहत हमारे पिता लालू प्रसाद यादव को फंसाकर जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि आज एक बेटा को बीमार पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा है। जेल अधीक्षक फोन नहीं उठा रहे हैं। हमारे पिता ने हमेशा कहा कि जब परेशानी हो तो जनता की अदालत में जाना। वहां तारीख नहीं गुजरती है, सीधी सुनवाई होती है। निर्णय अब आपको करना है। 

श्री तेजस्वी ने कहा कि भाजपा को हटाना है, देश को बचाना है। तेजस्वी ने कहा कि अगर दोबारा मोदी जी सत्ता में आते हैं तो सरकारी नौकरी को खत्म कर देंगे। नोटबंदी में 3.5 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं। देश की जनता थानेदार है । श्री तेजस्वी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पलटू चाचा माफिया के साथ मिलकर बिहार में शराब की होम डिलीवरी करा रहे हैं। सूबे बिहार में भय , भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है l  मौके पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की वर्तमान स्थिति काफी चिंताजनक है। पूरे देश में महागठबंधन की बयार बह रही है। गरीब व मध्यम वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है। ऐसे में जरूरत है कि सभी एकजुट होकर सामाजिक न्याय के परचम को लहराने का संकल्प लें तथा  महागठबंधन के प्रत्याशी डाo अशोक कुमार को अपार बहुमत से विजयी बनावे l  जनसभा को पूर्व मंत्री व उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता , स्थानीय विधायक व राजद के प्रांतीय प्रवक्ता  अख्तरुल इस्लाम शाहीन , मोo नगर की विधायक डाo एज्या यादव , समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी डाo अशोक कुमार , पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी, पूर्व मंत्री अशोक सिंह , पूर्व विधायक चन्द्रबली ठाकुर , पूर्व विधायक अशोक वर्मा , पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबू तमीम , उर्मिला देवी , डाo तरुण कुमार सहित महागठबंधन के अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया l

कोई टिप्पणी नहीं: