विकास के साथ देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

विकास के साथ देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण : अमित शाह

security-of-the-country-with-development-is-important-shah
गाज़ीपुर 25 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी पर आतंकवादियों के साथ प्रेम करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि टुकड़े टुकड़े गैंग के समर्थकों से देश की सुरक्षा नहीं होगी और विकास का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। श्री शाह ने यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के नामांकन के पहले एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। श्री शाह ने कहा कि श्री सिन्हा के प्रयास से पूर्वांचल विकास की राह पर दौड़ पड़ा है। विकास से वंचित गाज़ीपुर में चौतरफा प्रगति हुई है। उन्होंने किसानों एवं गरीबों को मिले लाभों का उल्लेख किया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह के कार्यकाल में आतंकवादी भारत में घुसकर हमला करते थे और जवानों के सिर काट कर ले जाते थे। लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने उड़ी में हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की और पुलवामा के बाद पाकिस्तान के अंदर घुस कर बालाकोट में आतंकवादियों का सफाया कर दिया। 40 जवानों की तेरहवीं के दिन बदला ले लिया। उन्होंने कहा कि लेकिन बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक के बाद दो जगह मातम छाया हुआ था। पाकिस्तान में रोना पीटना हो रहा था तथा बुआ भतीजे और श्री राहुल गांधी के चेहरे का नूर उड़ा हुआ था। क्या आतंकवादी उनके रिश्तेदार थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा आतंकवादियों से ईलू-ईलू करते हैं, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति है कि सीमा पार से गोली आएगी तो हमारा गोला जाएगा। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन श्री राहुल गांधी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में टुकड़ा टुकड़ा गैंग है। श्री मोदी ने उन्हें देशद्रोह के आरोप में सलाखों के पीछे भेज दिया। इस पर कांग्रेस ने अपने घोषणा की है कि देश द्रोह के कानून को खत्म कर दिया जाएगा। श्री शाह ने कहा कि अपनी राजनीति के लिए टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ जाने वालों से देश की सुरक्षा नहीं होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो देश को सुरक्षित रख सके, उसी को वे वोट दें। बुआ भतीजे को हरायें। पूर्वांचल की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक गाज़ीपुर के लंका मैदान में पंद्रह हज़ार से अधिक लोगों की विशाल जनसभा में केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, शिव प्रताप शुक्ला, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ब्रजेश पाठक, जय प्रकाश निषाद, घोसी, बलिया लोकसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त एवं हरिनारायण राजभर, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर आदि भी मौजूद थे। उसके बाद श्री सिन्हा लंका मैदान से जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक रोड शो करते हुए गये और नामांकन पत्र दाखिल किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: