सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अप्रैल

व्यय मानिटरिंग हेतु उडनदस्ता दलों में संशोधन  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए पूर्व में व्यय मानीटरिंग अंतर्गत जिला सीहोर में विधानसभा क्षेत्रो हेतु उडनदस्ता दलों का गठन किया गया था। उड़नदस्ता दलों में संशोधन किया गया है। उडनदस्ता दल निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट संबंधित विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित सहायक व्यय प्रेक्षक/लेखा दल को सौपेंगे एवं उसकी एक प्रति ई-मेल आई.डी. demc.sehore@gmail.com पर भी भेजेंगे। ये दल निर्वाचन की घोषणा की दिनांक से मतदान समाप्त होने तक कार्य करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में विधानसभा क्षेत्र 156 बुदनी में दल क्रमांक एक दल प्रभारी श्री आकाश महंत नायब तहसीलदार बुदनी मोबाईल नंबर 9718022761, दल क्रमांक दो दल प्रभारी श्री सनतराव देशमुख, नायब तहसीलदार शाहगंज मोबाईल नंबर 9630815637, दल क्रमांक तीन दल प्रभारी श्री अजय कुमार झा, नायब तहसीलदार नसरूल्लागंज मोबाईल नंबर 9582693411, विधानसभा क्षेत्र 157 आष्टा में दल क्रमांक एक दल प्रभारी श्री एकाग्र रघुवंशी उपयंत्री जनपद पंचायत आष्टा मोबाईल नंबर 8462919980, दल क्रमांक दो दल प्रभारी सुश्री अंकिता वाजवेयी नायब तहसीलदार आष्टा मोबाईल नंबर 9407251001, दल क्रमांक तीन दल प्रभारी श्री शेखर चौधरी, नायब तहसीलदार जावर मोबाईल नंबर 9009066206, दल क्रमांक चार दल प्रभारी श्री एम.एल.अहिरवार उपयंत्री जनपद पंचायत आष्टा 9009066206, विधानसभा क्षेत्र 158 इछावर में दल क्रमांक एक दल प्रभारी सुश्री पूर्णिमा शर्मा नायब तहसीलदार इछावर मोबाईल नंबर 9340403895, दल क्रमांक दो सुश्री डाली रायकवार, नायब तहसीलदार इछावर मोबाईल नंबर 9630497053, दल क्रमांक तीन दल प्रभारी श्री संतोष धाकड, नायब तहसीलदार सीहोर मोबाईल नंबर 7987107060, विधानसभा क्षेत्र 159 सीहोर में दल क्रमांक एक दल प्रभारी सुश्री शैफाली जैन नायब तहसीलदार सीहोर मोबाईल नंबर 9685268566, दल क्रमांक दो दल प्रभारी सुश्री सुनीता कुमारी, नायब तहसीलदार सीहोर मोबाईल नंबर 8005736066, दल क्रमांक तीन दल प्रभारी श्री श्रीमति रमा कालवा, नायब तहसीलदार दौराहा मोबाईल नंबर 9479888399

ई.व्ही.एम. और व्हीव्हीपेट के परिवहन करने वाले वाहनों में लगेंगे जीपीएस  

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2019 में ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट लाने एवं ले जाने वाले प्रत्येक वाहन में जीपीएस लगाये जाकर मोबाइल एप बेस्ड जीपीएस ट्रेकिंग की जाएगी।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान लू से बचने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा सलाह  

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं और कर्मचारियों को पडने वाली भीषण गर्मी और लू से बचने के लिये एएमएफ के 15 बिन्दुओं के विस्तार के बाद सामान्य सलाह जारी की है। इसके अनुसार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक की अवधि में बाहर धूप में अनावश्यक निकलने से बचें। प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में प्यास न लगने पर भी पानी पीयें। बाहर निकलते समय बचाव के लिये सनग्लासेस, छाता, टोपी आदि अवश्य साथ में रखें। इसके अलावा अत्यधिक गर्मी में ऐसे कार्यों से बचें जिनमें शारीरिक श्रम अधिक करना पडे। सफर के दौरान पानी पर्याप्त मात्रा में साथ रखें। अल्कोहल, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक को पीने से बचें क्योंकि इनके कारण शरीर से निर्जलीकरण होता है। बहुत देर का बना भोजन और अत्यधिक प्रोटीनयुक्त भोजन करने से बचें। यदि लू लग जाती है तो तुरन्त चिकित्सक से परामर्श लें। ओआरएस, लस्सी, तोरणी (चावल का पानी), नींबूपानी, छाछ आदि का अधिक मात्रा में सेवन करें। पालतु पशुओं को छायादार जगहों पर बांधे और पर्याप्त मात्रा में पीने के लिये पानी दें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाईट पर निर्वाचन संबंधी जानकारी उपलब्ध  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश की वेबसाइट <http://ceomadhyapradesh.nic.in/> को लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अपडेट कर दिया गया है। वेबसाइट पर आम नागरिकों की सुविधा हेतु निर्वाचन संबंधी जानकारियाँ उपलब्ध करवाई गई हैं, जिसमें विगत वर्षों में सम्पन्न विधानसभा/लोकसभा/ राज्यसभा चुनावों, वर्षवार निर्वाचन नामावली में दर्ज मतदाताओं, वर्षवार मतदान केन्द्रों, प्रदेश में निर्वाचनों से संबंधित चुनावी इतिहास की विस्तृत जानकारी शामिल है।  सम्पूर्ण म.प्र. में चुनाव आयोग के प्रशासनिक अधिकारियों/ ढाँचे की जिलेवार जानकारी एवं उनके दूरभाष क्रमांक/मोबाईल नम्बर, राजनैतिक दलों, ईव्हीएम/व्हीव्हीपैट से संबंधित दिशा निर्देश, निर्वाचन सबंधी सभी आदेश/परिपत्र, स्वीप गतिविधियाँ, मुख्य निर्वाचन कार्यालय से संबधित प्रशासनिक, राज्य-स्तरीय सम्पर्क केन्द्र, जिला सम्पर्क केन्द्र, अपने बीएलओ को जानने के लिये लिंक, विभिन्न गतिविधियों का सार/संग्रह, मतदाता सूची, लोकसभा आमचुनाव-2019 से संबंधित आवश्यक विवरण, भारत निर्वाचन आयोग के आई.टी. एप्लीकेशन/एप्स का विवरण एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा डेवलप एप्स का विवरण आदि की जानकारी दी गयी है। वेबसाइट पर लोकसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा भरे जाने वाले नामांकन-पत्रों के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले शपथ पत्र /काउंटर शपथ पत्र भी अपलोड किये जा रहे हैं।

मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग/सीसीटीव्ही से होगी निगरानी  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में 20 प्रतिशत मतदान केन्दों की वेबकास्टिंग/सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की जायेगी। इसके लिये ई-निविदा के माध्यम से तीन एजेन्सी क्रमशरू विमुक्ति सॉल्यूशन प्रा.लि. तथा इन्नोवेटिव व्यू एवं सांघवी इन्फोटेक प्रा.लि. का चयन कर कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं।  प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 4 चरण में सम्पन्न होगा। प्रथम चरण में 6 लोकसभा क्षेत्रों के 1354 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं 1354 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से निगरानी की जायेगी। द्वितीय चरण में 7 लोकसभा क्षेत्रों में 1530 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं 1530 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही, तृतीय चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों के 1821 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं 1821 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगायें जायेंगे। चौथे चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों के 1850 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं 1850 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जायेंगे। मतदान केन्द्रों के अतिरिक्त मतगणना के दिन प्रत्येक मतगणना कक्ष एवं परिसर की निगरानी भी सीसीटीव्ही से की जायेगी। कैमरों की रिकार्डिंग की लाइव मॉनिटरिंग की जायेगी। विधानसभा निर्वाचन 2018 में भी प्रदेश में चयनित मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये थे। 

वाहन उपलब्धता एवं डाकमत पत्र के संबंध में बैठक 11 को  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार 11 अप्रैल को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रात:11 बजे समस्त बस, ट्रक एवं टेक्सी आपरेटरों की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए वाहन उपलब्धता एवं निर्वाचन ड्यूटी वाले समस्त ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के संबंध में चर्चा की जाएगी।

सीहोर अग्रवाल महिला मंडल के तत्वाधान में बैंड-बाजों की धुन पर निकला विशाल चल समारोह

sehore news
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी मंगलवार को शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन से विशाल चल समारोह निकाला गया। इस मौके पर अन्य समाज की महिलाओं ने भी चल समारोह में हिस्सा लिया और शहर के सीवन तट पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि विशाल चल समारोह बैंड-बाजों के साथ अग्रवाल पंचायती भवन से निकला। इस मौके पर युक्त ईसर गणगौर सिर पर विराजमान थे । सीवन तट पर पहुंचकर झाले दिए गए इसके बाद वापस पंचायती भवन चल समारोह पहुंचा। रात 9 बजे झाले दिए गए एवं मंगल गीत हुए। साथ ही गणगौर के दौरान लकी ड्रा योजना के अंतर्गत अन्य प्रतिभागियों को पुरुस्कार दिया गया। बीते दिनों जो बधो दूल्हा-दुल्हन का स्वरूप बनकर आये थे उनको उत्साहित करने के लिए पुरस्कार दिए गए। इसके बाद आरती और प्रसाद वितरण कर सुहाग के प्रतीक पान का सेवन हुआ। अग्रवाल महिला मण्डल ने आभार व्यक्त करते हुए गणगौर के 16 दिनों में निर्विघ्न संपन्न होने पर ईश्वर का शुक्रियादा करते हुए एक दूसरे को गणगौर पर की बधाई दी। 

नई पोशाक में नजर आए ईसर-गणगौर
महिलाओं और युवतियों ने मंगलवार को पारम्परिक तरीके से ईसर-गणगौर की पूजा की। बैंड-बाजों की मधुर स्वरलहरियों और ढोल-नगाड़ो के बीच महिलाएं और युवतियां चल समारोह के आगे-आगे चल रही थी, वहीं गणगौर की सवारी में ईसर-गणगौर को विशेष पोशाक पहनाई गई थी। इस मौके पर शहर के सीवन नदी तट पर विधि-विधान से आयोजन किया गया और उसके पश्चात चल समारोह का समापन अग्रवाल पंचायती भवन में किया गया। देर रात्रि को भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के अंत में  स्वर्गीय शंकरलाल अग्रवाल-गीता बाई अग्रवाल की स्मृति में समाजसेवी अनिल अग्रवाल द्वारा पुरुस्कारों का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि गत दिनों निर्णय लिया गया था कि जो महिलाएं गणगौर महोत्सव में नियमित रूप से शामिल होगी, इसके अलावा सिंजारा में साज-सज्जा और दुल्हा-दुल्हन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। इसके लिए लकी ड्रा कराया गया था। जिसमें सिंजारा में सात लकी ड्रा के अलावा अन्य प्रतियोगिता के 21 लकी ड्रा निकाले गए थे। समापन के दौरान उनकों पुरस्कृत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: