सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 अप्रैल 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अप्रैल

शत प्रतिशत मतदान हेतु छात्रों ने दीवारों पर लिखे स्लोगन और नारे 

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुससर जिले में स्वीप प्लान अन्तर्गत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।   चंन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सोमवार को जिले की यूथ समन्वयक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक डॉ. आशा गुप्ता के निर्देशन में मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप प्लान के अंतर्गत छात्रों द्वारा महाविद्यालय की दीवारों पर स्लोग्न एवं नारे अंकित करवाये गए। छात्रों ने बड़ी संख्या में दीवारों पर मतदान सम्बंधी नारे व स्लोग्न लिखें स्वीप प्लान के अंतर्गत महाविद्यालय में पूर्व से ही गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब की सदस्य प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता के निर्देशन में स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन तथा मतदाता जागरुकता के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी व अन्य महाविद्यालयों के परीक्षार्थियों तथा छात्रों को समन्वयक स्वीप प्लान व महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक डॉ.आशा गुप्ता द्वारा मतदान के महत्व की जानकारी दी गई तथा वोटर आईडी बनवाने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा निष्पक्ष व पूर्ण मतदान हेतु जागृत किया गया। स्वीप प्लान की संयोजक डॉ.प्रमिला जैन द्वारा भी निष्पक्ष मतदान व पूर्ण मतदान का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में स्वीप प्लान के सदस्य डॉ. ज्योति नेताम, डॉ.वर्षा जायसवाल व अधिकारी कर्मचारी व छात्र उपस्थित थे।   

उम्मीदवार छपवा सकेंगे डमी मतपत्र  

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के मुताबिक चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा प्रचार अभियान में इस्तेमाल के लिए डमी मतपत्र भी छपवाये जा सकते हैं, लेकिन इसका रंग और आकार वास्तविक मतपत्रों के सदृश्य नहीं होना चाहिए। ऐसे डमी मतपत्रों पर उम्मीदवार द्वारा उस स्थान जहां वे वास्तविक मतपत्र में उपस्थित होंगे को दर्शाते हुए अपने नाम एवं प्रतीक का उपयोग किया जा सकेगा। लेकिन इनमें उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे दूसरे उम्मीदवार या उम्मीदवारों का नाम या प्रतीक नहीं होना चाहिए। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक डमी मतपत्र को किसी भी रंग अर्थात भूरा, पीला या धूसर रंग में छपवाया जा सकता है। किन्तु सफेद या गुलाबी रंग में इसे नहीं छपवाया जा सकता। यह आकार में भी वास्तविक मतपत्र के जैसा नहीं होना चाहिए। 

व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रो की गहनता से निगरानी करने के निर्देश  

निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र एवं व्यय संवेदनशील पाकेट्स की पहचान किये जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं। जारी निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय की दृष्टि से किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में घटित हुई पिछली घटनाएं, घटना क्रम और अत्यधिक व्यय किये जाने तथा भ्रष्ट आचरण को अपनाए जाने की संभावनाएं होने पर ऐसे क्षेत्रो की पहचान कर उन्हें व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र अथवा पॉकेट्स के रूप में पहचान की जा सकती है। निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे क्षेत्रो में एसएसटी एवं एफएसटी दल अधिक लगाने के निर्देश दिए गये हैं। जारी निर्देशो के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक व्यय प्रेक्षक को परामर्श निर्वाचन क्षेत्र में व्यय संवेदनशील पॉकेट्स की पहचान करेंगे। इन क्षेत्रो में मतदान के अंतिम तीन दिनो के दौरान स्थेतिक दलो द्वारा 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इस अवधि के दौरान एसएसटी दल में केन्द्रीय पुलिस भी सम्मिलित होगी। इसके अतिरिक्त किसी उम्मीदवार द्वारा निर्वाचन में बहुत अधिक मात्रा में व्यय करने की सूचना प्राप्त होने पर ऐसे अभ्यर्थी को हर समय वीडियो निगरानी में रखा जाएगा। 

विज्ञापनों के सम्बन्ध में आयोग ने जारी किए दिशा-निर्देश  

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन अवधि के दौरान प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए मार्गदर्शी सिद्धांतों को प्रभावशील कर लागू किया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन में आदर्श आचार संहिता को सर्वोपरि मान्य किया गया है। साथ ही विज्ञापनों के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा है कि समाचार माध्यमों से प्रकाशित-प्रसारित करने के पूर्व विज्ञापनों के मामले में यह सुनिश्चित किया जाए की उनमें नैतिकता एवं शिष्टता हो तथा किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आघात ना पहुंचे। आयोग ने स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए है कि ऐसा कोई विज्ञापन प्रकाशित नही किया जाए जो किसी भी जाति, धर्म, रंग, पंथ और राष्ट्रीयता का उपहास करता हो। ऐसा विज्ञापन जो संविधान के किसी भी उपबंध के विरूद्ध हो, प्रकाशित एवं प्रसारित नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार अपराध करने, हिंसा करने या लोगों को भड़काने की प्रवृत्ति रखता हो, किसी भी प्रकार की अश्लीलता दर्शाता हो, राष्ट्रीय समप्रतीक का अनादर करता हो, नारी के लिए किसी भी प्रकार से अपमानजनक हो या उपहास करता हो, दहेज, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराईयों से लाभ उठाता हो आदि से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित एवं प्रसारित नहीं किए जाने चाहिए।

मतदान वाले दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश  

लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिले में 12 मई को मतदान होगा। मतदान के दिन को शासन द्वारा सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश का दिन घोषित किया गया है। इस दिन जिले के सभी औद्योगिक संस्थानों, दुकानों अथवा स्थापनाओं में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। कामगारों को मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश दिया जायेगा। दैनिक वेतनभोगी/आकस्मिक श्रमिक भी मतदान के दिन मजदूरी सहित अवकाश के हकदार होंगे।

पांच दिन पहले प्राप्त होगी फोटो वोटर स्लिप  

मतदाताओं की सहुलियत हेतु निर्वाचन आयोग सदैव प्रयासरत रहा है। इसी क्रम में आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदान दिवस पर कम से कम पाँच दिन पूर्व फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरित करने के भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं। फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के वितरण हेतु संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यक्रम बनाकर समस्त राजनैतिक दलों, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लैबल एजेंट को बतायेंगे। इस पर्ची में मतदाता जिस पोलिंग बूथ में रजिस्टर्ड है उसकी जानकारी निर्वाचक नामावली में क्रम संख्या की जानकारी अंकित रहेगी।

31 मई तक करा सकते हैं मदरसों का नवीनीकरण  

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी ने बताया कि मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2019-20 के ऑन लाइन आवेदन करने एवं एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल के सेवा केन्द्र पर 15 अप्रैल से 31 मई तक उपलब्ध कराई गई हैं। मदरसा संचालक इस समय अवधि में निकटतम एम.पी.ऑन लाइन लिमिटेड के पोर्टल के सेवा केन्द कियोस्क पर नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह आज शहर के दौरे पर

सीहोर। आज भोपाल सीहोर  लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह का  दिन भर सीहोर नगर में रहेंगे । श्री सिंह सुबह पहले कुईया गार्डन में निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 10:30 बजे वे युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा आयोजित बाइक रैली में शामिल होंगे । बाइक रैली बाल विहार मैदान से प्रारंभ होकर मैन रोड कोतवाली चौराहा से अम्बेडकर पार्क गंज पहुचेगी। इसके पश्चात अम्बेडकर पार्क के पीछे पटेल गार्डन में गंज मंडलम के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगें। तद्पश्चात दोपहर 2 बजे बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में मुख्य चुनाव कार्यालय का उदघाटन करने के बाद छावनी कांग्रेस मण्डलम कार्यकर्ताओं से चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। दोपहर 3.00 बजे अग्रवाल पंचायती भवन में पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से चर्चा के उपरांत सीहोर नगर के व्यापारियों से नमक चौराहा स्थित माहेश्वरी में सीधा संवाद करेंगे। व्यापारी संवाद कार्यक्रम के दौरान वह व्यपारियो की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। बाद में कस्बा और मंडी मंडलम के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी , शहर कांग्रेस कमेटी, मंडलम सेक्टर कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, अजजा विभाग, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिको से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: