विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 अप्रैल 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अप्रैल

निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो से बखूबी अवगत हो-एआरओ

vidisha-news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान जिले के सभी पांचो एआरओ को निर्देश दिए है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए है उनको बखूबी अध्ययन कर आत्मसात करें ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सकें।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 26 अपै्रल तक दोनो संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल अभ्यर्थियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी उन्होंने कहा कि 27 एवं 28 में सीआरसी करने के लिए एआरओ अधिकृत है। इस बार द्वितीय प्रशिक्षण में ही मतदान दलों को डाकमत पत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है।  कलेक्टर श्री सिंह ने मतदाता जागरूकता के लिए आयोग द्वारा जारी होने वाले सात प्रकार के पोस्टरों का उल्लेख करते हुए कहा कि वोटर गाइड फोल्डर प्रत्येक परिवार को वितरित किया जाना है उक्त कार्य मतदाता पर्ची के साथ सम्पन्न किया जाए। मतदान केन्द्रों के बाहर की दीवार पर वोटर फेसिटीलेशन पोस्टर चस्पा कराए जाने है इसके लिए आयोग द्वारा चार प्रकार के पोस्टर जारी किए गए है इन पोस्टरों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किए गए प्रबंधों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। वोटर हेल्प डेस्क मतदान केन्द्र से सौ मीटर की दूरी पर बीएलओ बूथ पर वोटर असिस्टेट बूथ बनाए जाएंगे।  मतदान केन्द्र की बाहरी  दीवार माॅकपोल संबंधी पोस्टर का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा मतदान केन्द्र की बाहरी दीवार पर एक तथा मतदान केन्द्र के भीतर की दीवार पर दो बेवकास्ंिटग/सीसी टीव्ही निगरानी पोस्टर लगाए जाएंगे। जिसमें उल्लेख रहेगा कि आप सीसीटीव्ही/बेवकास्ंिटग कैमरे की निगरानी में है। वोटर हेल्प डेस्क मतदान केन्द्र से सौ मीटर की दूरी पर बीएलओ बूथ बनाया जाएगा जिस पर अपने बीएलओ को जानिए की जानकारी पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी। मतदान केन्द्र के भीतर दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करने के आचरण के संबंध पर आधारित पोस्टर चस्पा किया जाएगा। आयोग द्वारा प्रत्येक फोल्डर पोस्टर के लिए निर्धारित साइज जारी की है।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो पर आधारित लघु परीक्षण का आयोजन किया जाएगा जिसमें फेल होने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उड़नदस्ता (एफएसटी) के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, स्थैतिक दल (एसएसटी) के द्वारा की जाने वाली जानकारी का बिन्दुवार वाचन कराया गया।  कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के उद्वेश्य के संबंध में भी एसडीएम (एआरओ) से पूछताछ की गई है जिसमें खासकर चुनाव पाठशाला क्यों और किस लिए आयोजित हो रही है। इसी प्रकार महाविद्यालयों में आयोजित होने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के संबंध में पूछताछ की।  जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने सभी एआरओ से कहा कि ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट के प्रदर्शन की साप्ताहिक जानकारी स्वीप गतिविधियो के तहत आयोग को प्रेषित की जानी है किन्तु समस्त एआरओ के द्वारा उपरोक्त जानकारी उपलब्ध नही करायी जा रही है अतः जानकारी शीघ्र प्रेषित करें।  कलेेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन कार्य हेतु संचालित होने वाले केन्द्रों में विधिवत रूप से तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने इन केन्द्रों में वारदानो की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित कराते हुए चना उपार्जन केन्द्र आॅन लाइन प्रदर्शित हो। उन्होंने गेहूं उपार्जन के उपरांत परिवहन एवं भुगतान के संबंध में भी जानकारियां प्राप्त की।  कलेक्टर श्री सिंह ने नटेरन में पोषण आहार को बाहर विक्रय किया जा रहा था संबंधी अखबारो में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए अपर कलेक्टर को जांच करने हेतु अधिकृत करते हुए संबंधितों के खिलाफ कार्यवाहीयुक्त प्रस्ताव तैयार कर संभागायुक्त को प्रेषित करने के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में सीएम हेल्पलाइन, भू-अर्जन, संबंधी लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई है। नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक मंे सहायक कलेक्टर श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागांे के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

प्रत्येक परिवार को वितरित की जायेगी मतदाता मार्गदर्शिका

लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश के प्रत्येक परिवार के लिये मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) तैयार की गई है, जो बीएलओ के माध्यम से घर-घर वितरित की जाएगी। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) की दृष्टि से मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया से भलीभॉंति अवगत कराने के लिये मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया जाएगा। मतदाता मार्गदर्शिका के माध्यम से मतदाताओं को विभिन्न जानकारियां प्राप्त होगी। इसमें मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने संबंधी, मतदान दिवस एवं समय, मतदान की प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से वोट देने की जानकारी, मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाएँ, मतदान केन्द्रों पर पहचान के लिये प्रयोग किये जाने वाले दस्तावेजों एवं मतदाता को जानकारी लेने के लिये उपलब्ध व्यवस्थाएँ-वेबसाइट, टोल फ्री नम्बर इत्यादि की जानकारियाँ सम्मिलित हैं।

वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में देख सकते हैं अपना नाम

किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में है या नहीं, इसकी जानकारी वह एप के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हैल्पलाइन एप तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकता है। यह एन्ड्रॉयड आधारित एप है तथा एन्ड्रॉयड फोन में एप डाउनलोड करके मतदाता अपना नाम वैरीफाई कर सकता है। इसमें मतदाता दो आधारों पर अपना नाम देख सकता है। जिसमें एक प्रकार में वह कुछ आवश्यक जानकारी जैसे अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, जेण्डर, राज्य, जिला और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी भरकर अपना नाम देख सकता है अथवा वह अपना इपिक नम्बर डालकर भी मतदाता सूची में नाम देख सकता है। 

बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे दिव्यांग मतदाता

लोकसभा चुनाव-2019 में अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष व्यवस्थायें की जा रही हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में जहां रैम्प बनाये गये हैं, वहीं मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर अथवा ट्राइसाइकिल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए स्थानीय स्वयंसेवी युवाओं को दिव्यांग मित्र नियुक्त किया जायेगा।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए उन्हें विशेष छूट देते हुए तीन पहिया वाहन सीधे मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति दी जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में लगे सीधे मतदान करने की अनुमति भी होगी। मतदान केन्द्रों पर तैनात किये जा रहे मतदान कर्मियों को भी मतदान में दिव्यांगों की सहायता के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे मतदाता जिनके पास दिव्यांग मतदाता वाली पर्ची होगी उसे मतदान कक्ष तक ले जाने के निर्देश मतदान कर्मियों को दिये गये हैं। इसी प्रकार ऐसे मतदान केन्द्रों जहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं के अलावा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग मतदाताओं और गर्भवती मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्थायें की गई हैं। ऐसे मतदाता भी बिना लाइन में लगे सीधे मतदान कर सकेंगे। 

नोटिस बोर्ड पर लगाना होगी दाखिल नामांकन पत्रों की सूची

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की सूचना जारी होने के बाद नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के दौरान नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की प्रतिदिन की सूची रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के बाहर लगे नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करनी होगी। प्रदर्शित की जाने वाली इस सूची में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम, पिता या पति का नाम, आयु, निवास, नामांकन राजनैतिक दल की ओर से भरा गया है या निर्दलीय तथा नामांकन के दाखिल किये गये सेट की संख्या से संबंधित जानकारी शामिल रहेगी।

विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने टीलाखेड़ी क्षेत्र की समस्याओं का लिया जायजा। 

vidisha news
विदिशाः- विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने लगातार नगर जनसंपर्क अभियान के तहत टीला खेड़ी क्षेत्र में गहन जनसंपर्क किया उन्होंने स्थानीय नागरिकों से पेयजल, साफ-सफाई एवं सड़क निर्माण कार्य एवं स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में शामिल हुए कई साल होने के बाद भी इस क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं अभी तक मुहैया न कराने के लिए नगर पालिका परिषद विदिशा की कड़ी आलोचना की उन्होंने कहा कि पानी, सड़क, स्ट्रीट लाइट, सफाई कार्य यह सभी मूलभूत कार्य नगर पालिका की प्राथमिकता में होना चाहिए, इन कार्यों को लेकर यदि आम नागरिक शिकायत करते हैं तो यह बड़े निराशा की बात है, हमें निश्चित ही नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के क्रम में रखकर जनता को सुविधाये प्रदान किया जाना चाहिये।   इस दौरान वरिष्ठ नेता सुरेश बाबू पाठक, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, अजय कटारे वार्ड पार्षद, मंडलम अध्यक्ष बसीम खान, गजेन्द्र रघुवंशी, वृजेन्द्र वर्मा पार्षद, रामस्वरूप महाराज, देवेंद्र शर्मा, ओ.पी.सोनी, मनोज साहू, रिंकू शर्मा, नायर जी, तरूण भण्डारी, गुलशन मोढ़, ओ.पी. सोनी, गोविन्द भार्गव, डालचंद साहू, संतोष गौड़, माद्योसिंह अहिरवार, भोलाराम अहिरवार, राजकुमार डीडोत, श्रीकांत सोनी, आदि उपस्थित रहे। दिनंाक 23.04.19 को वार्ड क्र. 39 माध्यमिक शाला टीलाखेडी में विधायक भार्गव द्वारा समस्याओं के संबंध में प्रातः 6.30 बजे से उक्त क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ भ्रमण पर रहेगे।

कोई टिप्पणी नहीं: