बेगुसराय : मजबूत सरकार ही कर सकता है देश की सुरक्षा और विकास : सुशील मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

बेगुसराय : मजबूत सरकार ही कर सकता है देश की सुरक्षा और विकास : सुशील मोदी

sushil-modi-road-show-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में रोड-शो करने गुरुवार को बेगूसराय पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सायोनारा होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मजबूत सरकार ही देश के विकास और सीमा की सुरक्षा कर सकती है।उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है,जबकि हम अपने काम को गिनाकर और राष्ट्रीय सुरक्षा के सवाल पर ही लोगों से वोट मांगते हैं।उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में नरेंद्र मोदी ने देश भर में और नीतीश कुमार ने बिहार में जितने काम किए हैं उसको सभा के दौरान गिनाने में ही अधिक समय बीत जाएगा।विकास के मुद्दों के अलावा हम राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलते हैं।उन्होंने कहा सबसे बड़ी बात यह है कि विपक्ष के पास आज एक भी मुद्दा नहीं है।पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में अब तक 5 सभाएं की है।जिसमें एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान भी हर सभा में मौजूद रहे हैं।जबकि बिहार में जहाँ कहीं भी राहुल गांधी की सभा हुई है वहाँ तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए हैं।इससे साफ जाहिर है कि उनके अंदर महामिलावट उजागर होती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी सिर्फ गुजरात के मुख्यमंत्री थे और वहाँ के काम के बदौलत देश के लोगों ने उन्हें वोट दिया था, जबकि 2019 में नरेंद्र मोदी ने इतने काम किए हैं,जिसे एक मंच से गिनाना संभव नहीं है।देश के अंदर मोदी के पक्ष में इनर करंट चल रहा है।बेगूसराय वासियों से यह कहने आए हैं कि आप सांसद नहीं मंत्री चुनिए।गिरिराज सिंह यहाँ से जीतकर जाएंगे तो केंद्र में मंत्री बनेंगे. इससे यहाँ का विकास और तेजी से होगा। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, प्रत्याशी गिरिराज सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह आदि मौजूद थे।प्रेस वार्ता के बाद श्री मोदी रोड शो में भाग लिया। रोड- शो में शामिल हुए सुशील कुमार मोदी किया इन सभी क्षेत्रों का दौरा। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बेगूसराय नगर में राजग गठबंधन समर्थित भाजपा के प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में रोड शो किया।रोड शो में उपमुख्यमंत्री श्री मोदीके अलावा प्रत्याशी गिरिराज सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जिबू, लोकसभा प्रभारी डॉ० रामसागर सिंह, चुनाव अभिकर्ता सह भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, नीरज शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, ब्रजेश कुमार, राजेश सोनी, मृत्युंजय कुमार वीरेश, नीरज शांडिल्य आदि कार्यकर्ता शामिल थे।रोड शो हरहर महादेव चौक से  शूरू हुआ जो जीडी कॉलेज, पटेल चौक, मेन मार्केट, नगर पालिका चौक, काली स्थान, विष्णुपुर होते हुए खातोपुर चौक पर खत्म हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: