त्रिपोली, 25 अप्रैल, विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि लीबिया की राजधानी त्रिपोली में संयुक्त राष्ट्र समर्थित लीबियाई सरकार और पूर्व स्थित सेना के बीच हुई लड़ाई में कुल 272 लोगों की मौत हो गई और 1282 अन्य लोग घायल हो गए हैं। डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट कर कहा, “त्रिपोली में मरने वालों की संख्य बढ़कर 272 हो गई तथा अन्य 1282 लोग घायल हुए हैं जबकि 30000 लोग विस्थापित हो गए हैं। डब्ल्यूएचओ और उसके सहयोगी संगठन यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि जो लोग अपने घर से विस्थापित हुए हैं उन्हें स्वास्थ सेवा दी जा सके।” खलिफा हाफतर के नेतृत्व वाली पूर्वी स्थित सेना ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार से त्रिपोली पर अधिकार छिनने के लिए अप्रैल महीने से सैन्य अभियान शुरु किया है। उल्लेखनीय है कि लीबिया 2011 में पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफी का शासन खत्म होने के बाद से ही असुरक्षा और अराजकता के बीच एक लोकतांत्रिक परिवर्तन करने के लिए संघर्ष कर रहा है।
गुरुवार, 25 अप्रैल 2019
लीबिया में हुई झड़प में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 272
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें