बिहार : माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य कल से आरा का करेंगे दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

बिहार : माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य कल से आरा का करेंगे दौरा

7 अप्रैल को कविता कृष्णन जहानाबाद का करेंगी दौरा.जेएनयूएसयू अध्यक्ष बेगूसराय के दौरे पर.
tomorrow-dipankar-in-ara
पटना 4 अप्रैल 2019 भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य कल 5 अप्रैल से तीन दिवसीय दौरे पर आरा जायेंगे. उनके साथ पार्टी के राज्य सचिव कुणाल भी आरा का दौरा करेंगे. अपने इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान माले महासचिव पीरो, जगदीशपुर व आरा में भोजपुर से महागठबंधन समर्थिम माले प्रत्याशी राजू यादव के पक्ष में नागरिक कन्वेंशन को संबोधित करेंगे. 5 अप्रैल को पीरो, 6 अप्रैल को जगदीशपुर और 7 अप्रैल को आरा में नागरिक कन्वेंशन का आयोजन किया गया है. भाकपा-माले की पोलित ब्यूरो सदस्य व देश की चर्चित महिला नेत्री कविता कृष्णन आरा के अपने दौरे के उपरांत 7 अप्रैल को जहानाबाद का दौरा करेंगी. उनके साथ ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, ऐपवा की बिहार राज्य सचिव शशि यादव तथा अन्य महिला नेता जहानाबाद से भाकपा-माले प्रत्याशी कंुती देवी के पक्ष में महिला कन्वेंशन को संबोधित करेंगी. छात्र-युवा नेताओं ने आरा में महागठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी राजू यादव के चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. आइसा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष सुचेता डे, गीता कुमारी व आइसा के महासचिव काॅ. संदीप सौरभ ने प्रचार की कमान संभाल ली है. आज छात्र-युवा नेताओं ने आरा के विभिन्न छात्रावासों का दौरा किया और भाजपा के खिलाफ महागठबंधन के प्रत्याशी राजू यादव के पक्ष में वोट डालने की अपील की. जेएनयूएसयू के वर्तमान अध्यक्ष एनसाईं बाला जी ने बेगूसराय का दौरा किया और बेगूसराय संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए विभिन्न छात्रावासों में प्रचार अभियान चलाया.

कोई टिप्पणी नहीं: