विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अप्रैल

न्यायालय भवनों एवं एडीआर भवन का लोकार्पण आज 

विदिशा जिले की गंजबासौदा में नवनिर्मित वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र (एडीआर सेन्टर) का तथा सिरोंज एवं लटेरी में नवनिर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आज शनिवार को स्थानीय स्थलों पर आयोजित किया गया है। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्ड पीठ ग्वालियर के पोर्टफोलियो न्यायाधिपति श्री आनंद पाठक जी के द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। कि जानकारी देते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्यामाचरण उपाध्याय ने लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में बताया कि छह अपै्रल शनिवार की प्रातः दस बजे गंजबासौदा में विधिक सेवा समिति के  वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र का तथा दोपहर सवा बारह बजे व्यवहार न्यायालय सिरोंज में नवनिर्मित न्यायालय भवन का एवं सायं चार बजे व्यवहार न्यायालय लटेरी में नवनिर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

पल्स पोलियो अभियान के प्रचार रथ को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। ज्ञातव्य हो कि पल्स पोलियो अभियान का आयोजन रविवार सात अपै्रल को किया गया है प्रचार रथ अभियान तिथि तक ग्रामीण क्षेत्रों मंे खासकर पहुंचविहिन क्षेत्रों के समुदाय तक अभियान का संदेश देने का कार्य करेगा।  प्रचार रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डाॅ किशोर कुमार नागवंशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार ने बताया कि जिले के लक्षित दो लाख 25 हजार 581 बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई जाएगी। अभियान के क्रियान्वयन हेतु 1790 बूथ, 46 ट्रांजिट टीम गठित की गई है। अभियान हेतु 3580 कार्यकर्ताओं की सेवाएं भी ली गई है वही जिला एवं ब्लाक स्तर पर 206 पर्यवेक्षकों के दल भी गठित किए गए है।  जिला मुख्यालय पर शुभांरभ कार्यक्रम सात अपै्रल की प्रातः नौ बजे जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया है। शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को जिला चिकित्सालय एवं नजदीक के बूथो पर पोलियो रोधी दवाई की खुराक पिलाई जाएगी।

विदिशा पूछता है सुषमा जी के रहते शिवराजजी का गृह जिला होते हुये भी विदिशा पिछड़ा जिला क्यो- शषांक भार्गव

vidisha news
विदिषाः- विधायक शशांक भार्गव द्वारा आज ग्राम बाबलिया, चक्क बाबलिया, खेरूआ, बेरखेड़ी, झिरनिया, दरगवाॅ, आमखेड़ा, करैया, मढ़ीपुर, चक्कपाटनी, सहित अनेक ग्रामों का दौरा किया। उन्होने कहा कि पिछले 15 सालों से भा.ज.पा. की सरकार थी, पाॅच साल से केन्द्र में भी इनकी सरकार है। शिवराज जी का गृह जिला, सुषमाजी का क्षेत्र फिर भी विदिशा पिछड़ा क्यों है, उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि म.प्र. में किसानों के सच्चे हमदर्द कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है, किसान, मजदूर, गरीबवर्ग के लिये वास्तविक रूप से ेअब कार्य शुरू हुये, क्षेत्र का समग्र विकास भी अब होगा। आपको किसी के बहकावे में अथवा भ्रामक बातों से गुमराह नहीं होना है। आपकी हर समस्या का निराकरण किया जायेगा। क्षेत्र की हर समस्या का हल हम आपके सहयोेग से करेंगे। हम झूठी घोषणाओं पर विश्वास नहीं करते जो कहा है, वो बचन पूरा करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश कटारे, बाबूलाल वर्मा, अनुज लोधी, संतोष गुर्जर, थानसिंह दांगी, नवीन श्रीवास्तव, डाॅ. राजेन्द्रसिंह दांगी, महेश कुमार साहू सरपंच, संतोष लोधी, मोतीलाल सरपंच, मदनलाल शर्मा, सोनू सरपंच आदि अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।  


कोई टिप्पणी नहीं: