विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 अप्रैल 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अप्रैल

हर घर तक पानी पहुंचने के बाद ही होगा ठेकेदार कंपनी का भुगतान - भार्गव

vidisha news
विदिशाः- विदिशा शहर के आम नागरिकों की समस्या जानने के लिए विधायक शशांक भार्गव एवं अन्य कांग्रेसी नेता पार्षदगणों ने प्रातः 6.30 से 9.00 बजे तक वार्ड 30, 34 के करैयाखेड़ा रोड एरिया में घर-घर पहुॅच कर लोगों से संपर्क किया करैयाखेड़ा गली नंबर 8, 9, 10 के रहवासियों ने बताया कि गली में पानी की लाइन बिछाने में की गई अनियमितता के कारण उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है ठेकेदार कंपनी ने बिना लेबल मिलान खुदाई कर लाइन बिछा दी, जिसमें इस इलाके में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। विधायक भार्गव ने नागरिकों को आश्वासन दिया की जब तक हर घर तक पानी नहीं पहुंचेगा तब तक ठेकेदार कंपनी का भुगतान नहीं होने दिया जाएगा। ठेकेदार कंपनी की लापरवाही से प्रशासन को अवगत कराएंगे करायेगे। करैयाखेड़ा मार्ग स्थित पीएचई ऑफिस के पास रहने वाली बतीबाई आदिवासी ने बताया कि वे शरीर में सूजन आने के कारण खडी नहीं हो पाती है, सरकारी अस्पताल में उचित ईलाज नहीं किया जाता। मौके पर उपस्थित कांग्रेस नेता शैलेन्द्र कटारिया ने मरीज की जांच कर उचित उपचार करवाने की व्यवस्था करवाई। भ्रमण के दौरान नगर कांग्रेश अध्यक्ष वीरेंद्र पीतलिया, सुरेंद्र भदोरिया, अजय कटारे, वृजेन्द्र वर्मा पार्षद, जितेन्द्र तिवारी, अवधेश दुबे, रामस्वरूप शर्मा, संतोष गौड़, बसीम खान, बंटी सक्सेना, देवेंद्र शर्मा, डालचंद साहू, राजकुमार डिडोत, मनोज कुशवाह, भोलाराम अहिरवार आदि उपस्थित रहे। दिनंाक 17.04.19 को पी.एच.ई. मैकनिकल से करैयाखेडा रोड होते हुये आचार्य काॅलोनी एवं तमोरिया में विधायक भार्गव द्वारा समस्याओं के संबंध में प्रातः 6.30 बजे से उक्त क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क पर रहेगे।

मुख,गला, कैंसर, थायरायड एंव नेत्र परीक्षण षिविर 21 अप्रैल को

विदिषां।सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 21 अप्रैल कोसुबह11 बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष एप्पल हाॅस्पिटल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी एंव आधुनिक मषीनों से आखों की जांच सजल जैन आप्टोमेटिस्ट दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर में ऐसे मरीज मुख एंव गले के कैंसर,गिले में घंेघारोग से ग्रसित मरीज एंव थायरायड ग्रंथि की विभिन्न समस्याओं का निदान भी इस षिविर में किया जायेगा। मरीज अपना पंजीयन में 21 अप्रैल रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

राजस्व और पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से निर्वाचन आयोग के मापदण्डो से अवगत हुए
सजग होकर भ्रमण दायरे बढ़ाएं-कलेक्टर श्री सिंह 
vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान विदिशा जिले की पांचो विधानसभाएं जो दो संसदीय क्षेत्र (सागर एवं विदिशा) में शामिल है। उपरोक्त संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान 12 मई को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार सम्पन्न होगा।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आहूत कर उन्हें निर्वाचन आयोग के मापदण्डो से अवगत कराते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यक्षेत्रों में अब तक की गई निर्वाचन तैयारियों की बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र विदिशा के लिए आरो कलेक्टर रायसेन होंगे जबकि जिले की विदिशा एवं बासौदा विधानसभा के एसडीएम एआरओ होंगे। इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर के लिए आरो कलेक्टर सागर होंगे। जिले के कुरवाई एसडीएम सिरोंज एसडीएम एवं शमशाबाद एसडीएम एआरओ होंगे।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 विदिशा के अंतर्गत जिले की दो विधानसभाएं सम्मिलित है जिनमें कुल 106 क्रिटिकल मतदान केन्द्र है जिसमें विदिशा में 55 और बासौदा में 51 जबकि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर में कुल 158 क्रिटिकल मतदान केन्द्र है तदानुसार कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में 56 सिरोंज में 52 तथा शमशबाद में 50 क्रिटिकल मतदान केन्द्र है। उपरोक्त लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं में कुल 13 बल्नरेबिल मतदान केन्द्र क्षेत्र शामिल है जिसमें कुरवाई में चार तथा सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में नौ बल्नरेबिल मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए है।  कलेक्टर श्री सिंह ने क्रिटिकल मतदान केन्द्र और वल्नरेबिल मतदान केन्द्रों का निर्धारण किस आधार पर किया जाता है कि बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर मतदाताओं को भयभीत करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करे और भयभीत व्यक्ति अथवा समुदाय को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए उन सबका भय दूर कराने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्पूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की गलती क्षम्य योग्य नही है। राजस्व और पुलिस अधिकारियों की क्षेत्रों में लगातार उपस्थिति दर्ज हो। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करानी है तत्काल कार्यवाही करें। भ्रमण के दौरान टोका-टोकी विचारधारा के अनुरूप कार्यो को अंजाम दें ताकि स्थानीय स्तर पर मतदाताओं को भयभीत तो नही कर रहा है कि जानकारी प्राप्त हो सकें।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सूचना तंत्र प्रभावशील हो इसके लिए हर स्तर पर व्यक्ति समूह से जीवंत सम्पर्क बनाएं रखे और कोई भयभीत ना हो इसके लिए विश्वास जागृत करने की कार्यवाही कठोरतापूर्वक की जाएं।  पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने कहा कि जहां कही पुलिस की जरा भी त्रुटि परलिक्षित हुई तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी और ऐेसे सभी थाना प्रभारियों को अविलम्ब हटाने के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि कार्यक्षेत्रों में कही भी अवैध शराब की बिक्री नही होना चाहिए और ना ही किसी भी प्रकार की शराब का परिवहन अवैधानिक तरीको से हो। उन्होंने जांच पड़ताल जैसे कार्यो में तेजी लाने पर बल देते हुए कहा कि आपराधिक, संदेह व्यक्ति छूट ना पाएं और गणमान्य परेशान ना हो का ध्यान निरीक्षण के दौरान अनिवार्य रूप से पालन किया जाए।  पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को चिन्हित बूथो का भ्रमण कर रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में भेजने के निर्देश दिए गए है जिसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्र के समक्ष मोबाइल से फोटो खींचकर प्रपत्र के साथ अपलोड करें।  पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने विभागीय अमले को सचेत करते हुए कहा कि वल्नरेबिल बूथ नही होते है बल्कि क्षेत्र होता है यदि किसी पुलिस अधिकारी के द्वारा बल्नरेबिल बूथ शब्द का उपयोग किया जाएगा तो उसके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। स्वंय सजग रहे और दूसरो को सजग करें। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में शस्त्र लायसेंस निलंबित किए गए है अतः सभी थाना प्रभारियों का यह नैतिक दायित्व है कि उनके कार्य क्षेत्र के अंतर्गत कितने शस्त्र लायसंेसधारी निवासरत है और उनके द्वारा शस्त्र जमा कराए गए है कि नहीं। कोई भी शस्त्र लायसेंसधारी अपने घर पर शस्त्र नही रखेेगा। जिन्हें आयोग द्वारा छूट दी गई है उन्हें इस बात से अवगत कराया जाए कि जब कभी शस्त्र के संबंध में जानकारी मांगी जाए तो अविलम्ब उपलब्ध कराएं। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि क्षेत्र को भयमुक्त बनाने में पुलिस की महती भूमिका है। उन्होंने मुखबिरों के माघ्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर अविलम्ब कार्यवाही कर आपराधिक प्रवृत्ति वालों को बाउण्डओवर कर उन्हें इस बात का स्पष्ट सचेत करें कि निर्वाचन अवधि में कही भी किसी भी प्रकार की गड़बडी पाए जाने पर अविलम्ब कठोर कार्यवाही होगी।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान बल्नरेबिलिटी के संबंध मंे की गई कार्यवाही, जिले में विभिन्न धाराओ के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, निर्वाचन से संबंधित प्रतिबंधात्मक आदेश, बंद पत्र के उल्लघंन पश्चात धारा 122 सीआरपीसी के तहत बंधपत्र की जप्त की गई राशि, उड़नदस्ता द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, स्थैतिक दल के कार्यो के अलावा एफएसटी, एसएसटी, पुलिस एवं एआरओ द्वारा की गई कार्यवाही, जप्ती एवं आपराधिक, निर्वाचन अपराध, निर्वाचन अवधि में विवाद/कानून एवं व्यवस्था के संभावित कारण, मतदान मशीनो के उपयोग की मानक प्रक्रिया एसओपी, रेण्डमाइजेशन, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट के परिवहन की संभावित तिथियां, विधानसभावार ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट की कमिशनिंग का स्थान एवं भण्डारण की व्यवस्था तथा कमिशनिंग के समय प्रोटोकाॅल, रूटचार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है।  नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीएल बंजारे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा समस्त एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

मतदान केन्द्रो पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने जिले के सभी सहायक रिटर्निंग आफीसरों को पत्र प्रेषित कर उन्हें लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदान केन्द्रो पर आधारभूत सुविधाएं की पूर्ति कराने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है।  प्रत्येक मतदान केन्द्र पर जो-जो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी उनमें मानक स्तर का रैम्प, पेयजल हेतु पानी के मटके/कंटेनर एवं एक अस्थायी कर्मी जो डिस्पोजल ग्लासांे मे पानी पिलाने का कार्य करेगा। फर्नीचर की व्यवस्था अंतर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पर्याप्त टेबिल कुसी एवं बैंच की। मेडीकल किट, गर्मी के मौसम को देखते हुए हर मतदान केन्द्रो पर मेडीकल किट संधारित की जाएगी। जिसमें आवश्यक दवाईयां होगी। इसके अलावा मेडीकलकर्मी एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य रक्षक इनमंें से कोई एक तैनात रहेगा। विद्युत व्यवस्था के अंतर्गत मतदान बूथ पर हेलोजन लेम्प या दो सौ वाॅट का बल्व उपयोग ना करें। मतदाता सहायता बीएलओ सहयोग से मतदान केन्द्र के उचित स्थल पर सहायता केन्द्र स्थापित किए जाएगा। उचित सायनेज मतदान केन्द्र पर रेम्प, शौचालय, पेयजल, केन्द्र मार्ग एवं सहायता केन्द्र के सायनेज उचित दृष्टिगोचर स्थलों पर लगाए जाएंगे। पुरूष एवं महिलाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय स्थापित किए जाएंेगे यदि किसी केन्द्र पर एक ही पक्का शौचालय है तो उसे महिलाओं के लिए चिन्हित किया जाएगा और पुरूषो के लिए अस्थायी शौचालय बनाया जाएगा। छाया व्यवस्था के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर छाया के लिए 15 वाय 15 का अस्थायी टेन्ट लगाया जाएगा। जिसमें महिलाएं,वृद्वजन पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को सुगमता मिलेगी। मतदान केन्द्र सहायक के रूप में चुनावी पाठशाला के कर्मियों के अलावा एनसीसी, स्काउट, एनएसएस आदि के वालेन्टियर्स का सहयोग लिया जाएगा।  धात्री माताआंे के बच्चो को मतदान केन्द्र पर मतदान के दौरान सहायता हेतु आंगनबाडी सहायिका अथवा अन्य किसी महिला को अधिकृत किया जाएगा। असक्षम मतदाताओं के लिए परिवहन व्यवस्था तहत पीडब्ल्यूडी, वृद्वजन, अशक्त मतदाताओं को मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र तक लाने-ले-जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए आयोग के निर्देशानुसार प्रायवेट वाहनो का उपयोग किया जाएगा। मतदाता पंक्ति की व्यवस्था के संबंध में बताया गया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर तीन पंक्तियां यथा पुरूष मतदाता, महिला मतदाता एवं पीडब्ल्यूडी/वृद्वजन मतदाता के लिए पृथक-पृथक पंक्ति लगाई जाएगी। मतदान के दौरान दो महिलाओं के मतदान पश्चात् एक पुरूष मतदाता क्रमशः मतदान प्रक्रिया अनुसार करेंगे तथा दिव्यांग/वृद्वजन मतदाताओं को मतदान में प्राथमिकता दी जाएगी।

वेतन से कटौत्रा कर पेंशन का भुगतान करने का आदेश 

 जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने जनपद पंचायत नटेरन के सीईओ को आदेश जारी कर समग्र आईडी पोर्टल में जीवित व्यक्ति को मृत दर्ज कर पेंशन का भुगतान नही करने को अति गंभीर लापरवाही मानते हुए एवं वित्तीय अनियमितता परलिक्षित होने पर सचिव श्री इस्ताक खां और ग्राम रोजगार सहायक श्री मेहरबान सिंह के वेतन से राशि काटकर हितग्राही नारायण सिंह को माह अक्टूबर 2018 से मार्च 2019 तक कुल सात माह की पेंशन राशि का भुगतान करने के आदेश जारी किए है।  जारी आदेश में उल्लेख है कि नटेरन जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सतपाडाहाट के हितग्राही श्री नारायण सिंह पिता भुजबल सिंह को मृत घोषित किए जाने से पेंशन भुगतान ना होने के कारण पूर्व उल्लेखित कर्मचारियों से राशि वसूली कर हितग्राही को प्रतिमाह तीन सौ रूपए के मान से भुगतान कर की गई कार्यवाही से जिला पंचायत कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए गए है।  ग्राम पंचायत सतपाडाहाट के सचिव श्री इस्ताक खां एवं ग्राम रोजगार सहायक श्री मेहरबान सिंह की वेतन से राशि क्रमशः 1050-1050 कटौत्रा कर हितग्राही को 2100 रूपए का भुगतान करने के निर्देश दिए गए है।

उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण

vidisha news
जिले में समर्थन मूल्य पर क्रय करने हेतु संचालित उपार्जन केन्द्रों का आज जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने औचक निरीक्षण कर मतदान केन्द्रो पर मुहैया कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। जिला आपूर्ति अधिकारी के द्वारा गंजबासौदा के चार उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया है। उनके द्वारा ऐरिया वेयर हाउस, जीवाजीपुर वेयर हाउस का भी निरीक्षण किया है। गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर उनके द्वारा कृषको से संवाद स्थापित भी किया गया। क्रमांक 90/अहरवाल 

कोई टिप्पणी नहीं: