झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 अप्रैल 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अप्रैल

हादसे  वाले स्थान पर फिर हो गया हादसा, डिजल टंेंक मे आग लगने से ट्रक धुंधु कर जला

jhabua news
पिटोल । बेतूल अमदाबाद नेशनल हाईवे पर जहां बावड़ी फाटा और पांच का नाका के बीच में बने टू लेन रोड पर आज सुबह 7ः30 बजे रेत से भरे ट्रक में डीजल टैंक में आग लगने से ट्रक में भीषण आग लग गई जिससे पूरा ट्रक कुछ समय में जलकर खाक हो गया यह तो गनीमत रही कि समय रहते चालक एवं क्लीनर गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई रे भरा ट्रक ह र 06 लल 5169 जोकि पिटोल से झाबुआ की ओर भरकर जा रहा था की अज्ञात कारणों से डीजल टैंक में फट गया और गाड़ी के इंजन की तरफ से आग की लपटें उठने लगी तभी ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर कूद कर जान बचाई घटना के बाद पुलिस को सूचना पर पिटोल चैकी से प्रधान आरक्षक मुकेश बरडे एवं आरक्षक कमल चैहान मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी परंतु फायर ब्रिगेड घटना के समय से एक घंटे लेट पहुंचा जब तक आग में पूरा जल चुका था इस आगजनी के कारण बेतूल अहमदाबाद हाईवे पर सुबह दस बजे तक करीब दो किलोमीटर तक दोनों और जाम लग गया बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया अगर यह  पांच सौ मीटर का टू लेन रोड फोर लाइन में तब्दील हो जाता तो यहां पर दुर्घटनाओं में काफी राहत होगी पर जाने क्यों नेशनल और अथॉरिटी इस और ध्यान नहीं दे रही है इसी टू लेन पर करीब विगत वर्षों में करीब पचास से अधिक मौतें हो चुकी है परंतु प्रशासन इस समस्या के समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है 

विकासषील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र की ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देष आगे बढ रहे है। हमारा लक्ष्य सभी का सर्वांिगण विकास - गुमानसिंह डामोर
भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर का भव्याति भव्य स्वागत  कियासभी से  भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने के लिये कठोर परिश्रम का किया आव्हान
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के रतलाम- झाबुआ संसदीय सीट के लिये गुमानसिंह डामोर को प्रत्याशी बनाये जाने पर भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर  गडवाडा स्थित पेट्रोल पंप से उनकी स्वागत रैली निकाली जाकर प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर का  जिले भर से आये पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों एवं श्री डामोर ने पुष्पमालायें पहिना कर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा मिठाईया वितरित की गई । रैली के रूप  में सभी पार्टीजन राजगढ नाका स्थित पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर जय घोष करते हुए माल्यार्पण किया तथा से सैकडो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मेघनगर नाका स्थित स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रतिमा पर पहूंचे जहां  श्री डामोर सहित जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दिलीपसिंहजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । वहां से सीधे सुखदेव विहार कालोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय में श्री डामोर का पार्टीजनों की ओर से पुष्पमालायें पहिनाकर तथामिठाईया खिलाकर भव्य स्वागत किया गया । वहां से सभी कार्यकर्ताएवं पदाधिकारीगण लोक सभा कार्यालय कालेज मार्ग पहूंचे जहां गुमानसिंह डामोर, महेन्द्रसिंह चाचगू बन्ना, जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा सहित सभी ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी बाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुकर्जी, के चित्र पर माल्यार्पण किया । तथा वहां कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा का यह च्रुनाव बडा ही महत्वपूर्ण होकर कार्यकर्ताओं को आक्रामक एवं रक्षात्मक तरिके से अपनी भूमिका का निर्वाह करना होगा । श्री डामोने कहा कि हमे गांव गा्रम एवं घर घर तक पहूंच कर पार्टी की तस्वीर को सकारात्मक तरिकसे पेश करना है ।कांग्रेस पार्टी के आरोपों का शालिनता के साथ जवाब देकर लोगों को कांग्रेस की झुठी राजनीति के बारे मे बताना है । उन्हा ेने कहा कि ह मे उनका जवाब पूरी प्रमाणिकता के साथ देना हेेै । हमारा इस चुनाव मे मुख्य मुद्दा राष्ट्रीयता का है व उसके बाद विकास को लेकर केन्द्र सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों से लोगों को मिले लाभो की जानकारी देना है । श्री डामोर ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य को लेकर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पार्टी को हमे जवाब देना है । राष्ट्रीयता की भावना ही वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण हे । उन्होने कहा कि हम विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र की ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे आगे बढ रहे है । भाजपा के केन्द्र एवं पूर्व की प्रदेश सरकार ने जो काम किये है वे बेमसिाल रहे है । कांग्रेस के60 साल एवं भाजपा के प्रदेश में 15 साल की सरकार में विकास द्रुत गति से हुआ है इसे ह मे जनज न तकबताना होगा । श्री डामोर ने कहा कि प्रदेश मे 4 माह की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के राज में न तो बिजली है , न अनाज मिल रहा है, संबल जेसी योजना को बंद कर दिया गया है । गावों में सडकों आदि का मेंटेनेंस तक नही हो रहा है । समर्थन मूल्य पर किसानों की  फसले नही बिक रही है गेेहू चने की ुसलों में किसानों 150 से 200 रूपये प्रति क्विंटल नुकसानी उठाना पड रही है । कांग्रेस की न्याय योजना केवल ढकोसले के अलावा कुछ नही है ।ऋण माफी के नाम पर किसानों से छलावा किया गया है तािा किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है ।राहूल गांधी ने दो लाख तक के किसानों के ऋण माफी 10 दिन मे करने का वादा किया था किन्तु आजत चार माह से अधिक समय हो गया किन्तु किसानों का ऋण माफ नही हुआ है । आज हालात यह हो गये है कि अब लोक फिर से दिल्ली में भाजपा की सरकार नदेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे बनाने की बात कह रहे है । इस माहौल को मजबुत करके इसे चुनाव मे वोट मे तब्दिल करना है । श्री डामोर ने आगे कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस का विरोध हो रहा है । और लोग अब फिर से भाजपा के प्रति अपना प्रखर विश्वास दर्शा रहे हे । उन्होने कहा कि देश के शहरों में भाजपा का माह ौल पूरी तरह अनुकुल है- गा्रमीण अंचलों में भी हमे उत्प्रेरक बनके काम करना है । भाजपा कार्यकर्ता की भाष निर्मल एवं मीठी हो तथा मृदु संबधों के चलते हम सहज ही विजयश्री हांसील कर सकते है ।हम सभी एक ही परिवार के लोग है और आप सभी की आवाज के चलते मुझे भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व में भरोसा करके मुझे प्रत्याशी बनाया है  । आजादी के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं की आवाज एवं मांग पर मुझे जिम्मवारी सौपी गई है  इसलिये हम सभी को संकल्प लेना है कि इस चुनाव में भाजपा को प्रचंड मतों से जीता कर पिछले सभी रेकार्ड को घ्वस्त करके इस सीट को भाजपा की बनाना है  । उन्होने दावे के साथ कहा कि 25 मई को नरेन्द्रमोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री के पद पर दुसरी बार शपथ लेगे । पूरे देश में चारो तरफ से भाजपा को व्यापक समर्थन मिल रहा है । इस अवसर पर महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव का शंखनाद हो  चुका है औ र हमारी जीत निश्चित है । नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना शत प्रतिशत तय है  ।  हमे अंचलों में घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वातावरण का निर्माण करना है तथा कांग्रेस पार्टी कोहराना है । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वागत भाषण में कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल मे हुए जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देकर लोगो को भाजपा को जीत दिलानें के लिये प्रेरित करना है ।हमारा प्रत्याशी सर्वमान्य होकर पूरे संसदीय क्षेत्र में उन्हे व्यापक समर्थन मिल रहा है ।यह जीत ऐतिहासिक जीत साबित होगी  और नरेन्द्रमोदी पुनः प्रधानमंत्री बनने जारहे है इसमे कोई संशय नही है । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए थांदला के पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने भी संबोधिपत करते हुएसभी को एक जूट होकर गुमानसिंह डामोर को प्रचण्ड मतों से संसदीय सीट से विजयश्री दिलानें का आव्हान करते हुए कहा कि श्री डामोर की जीत निश्चित है  । उन्होने कहा कि गुमानसिंह डामोर सर्वथा योग्य एवं जनप्रिय व्यक्तित्व होकर पूरे संसदीय सीट पर इन्हे व्यापक समर्थन मिल रहा है । माही से मथवाडा एवं रतलाम के सैलाना अंचल तक भाजपा का इस बाद लोकसभा में परचम लहराना तय है । इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्षसुरेन्द्र सिंह मोटापाला ने भी अपने विचार व्यक्त किये । श्री डामोर के स्वागत समाराहे के अवसर पर रतलाम सहित पूरे जिले से भाजपा पदाधिकारियों , महिला नेत्रियों ने सहभागीता की । इस अवसर पर कल्याणसिंह डामोर, ओ पी राय मूलचंद बामनिया, आरती भानपुरिया, प्रवीण सुराणा, भूरू चैहान, हरू भूरिया, धन्ना डामोर, आरती भानपुरिया, सुशीला भाबर, राधा वसु्रनिया, श्रुति हिहोर, प्रफुल्ल गादिया, संजय टांक  प्रशांत अग्रवाल, गोविन्द डामोर, पवन जेन, जुवानसिंह गुण्डिया, माया सोलंकी, सुनिता भूरिया, ठा. महेन्द्रसिंह, कलमसिंह भाबर, बहादूर हटिला, फकीरचंद राठौर, पुरूषोत्तम प्रजापत, अनोखीलाल मेहता, कृष्णपालसिंह, बबुल सकलेचा, इरशाद कुरेशी,श्यामा ताहेड, रसहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रफुल्ल गादिया ने किया तथा आभार प्रदर्शनश्यामा ताहेड ने माना ।

50 से अधिक रोगियों का हुआ नेत्र परीक्षण, 6 मोतियाबिंद के मरीज पाए जाने पर दृष्टि नेत्रालय दाहोद ले जाया गया
आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने किया निःषुल्क नेत्र परीक्षण एवं उपचार षिविर का आयोजन
jhabua news
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा दृष्टि नेत्रालय दाहोद के सहयोग से राजवाड़ा पानी की टंकी के सामने ट्रस्ट के कार्यालय पर निःषुल्क नेत्र परीक्षण एवं उपचार षिविर का आयोजन 16 अप्रेल, मंगलवार को किया गया। यह षिविर स्व. श्री पांचूलालजी देषलहरा की स्मृति में रखा गया। षिविर में सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 बजे तक 50 से अधिक रोगियों का सफल नेत्र परीक्षण हुआ। इस दौरान 6 मोतियाबिंद के मरीज पाए जाने उनके आॅपरेषन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए दृष्टि नेत्रालय दाहोद ले जाया गया। शिविर का शुभारंभ देषलहरा परिवार से अतिषय देषलहरा, राजकुमारी देषलहरा एवं अमन देषलहरा द्वारा भगवान धनवन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, मेेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, सेवा प्रकल्प सचिव सुनील चैहान, कोषाध्यक्ष पं. द्विजेन्द्र व्यास उपस्थित थे। बाद षिविर प्रारंभ हुआ। जिसमें रोगियों के रजिस्ट्रेषन संबंधी कार्य श्रीमती कुंता सोनी एंव सुषीला भट्ट ने किया। वहीं षिविर में अपनी सेवाएं ट्रस्ट की महिलाओं में आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, सीमा चैहान, मंजुला देराश्री आदि ने दी। इस अवसर पर रोटरी क्लब ‘मेन’ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेरियन प्रतापसिंह सिक्का भी मौजूद थे।

50 रोगियों की हुई आंखों की जांच
षिविर में दृष्टि नेत्रालय दाहोद के चिकित्सक डाॅ. दषरथभाई मालीवाड़ ने षिवरार्थियों, जिसमें महिला-पुरूष, युवा, बच्चें एवं बुजुर्गों के आंखों की जांच की गई। बाद उन्हें उचित परामर्ष दिया। साथ ही निःषुल्क दवाईयों का वितरण भी षिविर स्थल पर ही किया गया। इस कार्य में सहयोग दृष्टि नेत्रालय दाहोद से आए सहयोगी मुकेष मईड़ा एवं सुरेषभाई ने प्रदान किया गया। षिविर सुबह 10 बजे से आरंभ होकर करीब 3 बजे तक चला। षिविर स्थल पर षिविरार्थियोंके  बैठने हेतु कुर्सियों की व्यवस्था की गई।

6 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए
शिविर के दौरान 6 मोतियाबिंद के मरीज भी जांच में पाए गए। जिसमें भूरीबेन पति गोरधन ब्रजवासी, भूराबाई पति बाथु भूरिया, शांतिबाई पति रंजनसिंह एवं उनके पति रंजनसिंह पिता सीताराम, मंगीबाई पति रूपाजी गवली एवं मानसिंह पिता पन्नालाल सिसौदिया को मोतियाबिंद होने पर उन्हें दृष्टि नेत्रालय दाहोद से आई टीम द्वारा अपने वाहन से आॅपरेषन हेतु दाहोद ले जाने की सुविधा प्रदान की गई। सहयोगी मुकेष मईड़ा ने बताया कि दाहोद में इनका आॅपरेषन निःषुल्क किए जाने के साथ ही लेंस प्रत्यारोपण भी निःषुल्क किया जाएगा। इसके साथ ही इनके वहां रहने एवं भोजन की व्यवस्था भी चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से की जाएगी। आसरा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि उक्त षिविर की सफलता को देखते हुए आगामी दिनों से दृष्टि नेत्रालय दाहोद का आंखों की जांच हेतु एक ओर षिविर आगामी दिनों में होमगार्ड कार्यालय मिंडल में लगाया जाएगा।

हनुमान टेकरी पर दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव 18 अप्रेल से, महाआरती एवं अन्नकूट महाप्रसादी (भंडारे) का होगा भव्य आयोजन

झाबुआ। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टेकरी झाबुआ द्वारा 18 एवं 19 अप्रेल को दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन हनुमान टेकरी पर किया जाएगा। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अप्रेल, गुरूवार को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक अखंड श्री राम नाम जाप बाद प्रसादी कुंवर जयदीपसिंह राठौर की ओर से रखी गई है। इसी दिन शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक सांस्कृकित कार्यक्रम होंगे। जिसके प्रायोजक हेमेन्द्र शाह (नानकिया सेठ) रहंेगे। रात्रि 9 से 12 बजे तक सुंदरकांड श्री पवनपुत्र सुंदरकांड मंडल अमझेरा की ओर से पं. ललित शर्मा द्वारा किया जाएगा। इसके आयोजक करिष अजय रामावत रहेंगे। बाद प्रसादी वितरण श्रीमती अनुराधा सुरेन्द्र द्विवेदी की ओर से वितरित होगी। रात 12 से सुबह 6 बजे तक भजन श्री वाल्मिक कुल भजन मंडली आमलफलियों के भक्तों द्वारा किया जाएगा। प्रसादी पवेन्द्रसिंह चैहान की ओर से रहेगी वहीं इसके आयोजक जितेन्द्रकुमार राठौड़ रहेंगे।

महाआरती एवं महाप्रसादी (भंडारे) का होगा आयोजन
इसी प्रकार 19 अप्रेल, शुक्रवार को प्रातः 6 बजे जन्मोत्सव आरती होगी। प्रसादी श्रीमती रिंकू बृजकिषोरसिंह सिकरवार की ओर से, सुबह 8 से दोपहर 11 बजे तक पंचकुंडीय मारूति यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सहयोगी नीरजसिंह राठौर, सुश्री रूक्मणी वर्मा, श्रीमती सुनिता जगदीष राठौड़ रहेंगे। दोपहर 12.15 बजे महाआरती होगी। दोपहर 12.30 से शाम 5 बजे तक अन्नकूट महाप्रसादी (भंडारा) रखा गया है। रात्रि 8 बजे से भजन एवं देषभक्ति गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता होगी। जिसके प्रायोजक उमंग सक्सेना रहेंगे। समिति द्वारा दो दिवसीय आयोजन में सभी श्री राम-हनुमान भक्तो से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है।

रात्रि तीन बजे से दोपहर दो बजे तक भी नहीं आई बिजली पिटोल में

jhabua news
पिटोल । थोड़ी सी बरसात एवं हवा चलने से कई घंटों तक पिटोल क्षेत्र में लाइट का गुल होना आम हो गया है विगत रात्रि तीन बजे से दोपहर बारह बजे तक पिटोल के आस-पास के कस्बों में लाइट नहीं आई जिसके कारण इस भीषण गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आज मंगलवार हाट बाजार की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से चक्की पर आटा पिसाने लोगों आए लोगों को भी भारी दिक्कत हो रही है अभी भीषण गर्मी है परंतु जैसे ही बरसात चालू होगी उस समय भी इससे बुरी हालत होती है क्योंकि पिटोल एवं उसके आसपास के गांव में बिजली के पोल से तार झूल रहे हैं कभी भी जाना नहीं हो सकती है जब भी तेज हवा चलती है तार आपस में टकराते हैं से लाइन फाल्ट हो जाती है अगर समय रहते हैं और बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में आम बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि पिटोल एवं आस-पास पच्चीस गांवों में के गांव में विभाग बिजली विभाग के केवल चार संविदा कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं कर्मचारी नहीं होने की वजह से भी यहां  लाइन में मेंटेनेंस का कार्य नहीं होता है वे चार कर्मचारी रात दिन  काम पर डटे रहते हैं बरसों पुरानी एल्युमिनियम के तार की इस लाइन में तार इतने जर्जर हो चुके हैं कि आए दिन चालू विद्युत सप्लाई में तार टूट जाते हैं जिससे कभी भी जन हानि हो सकती है जब इस विषय में  बिजली विभाग के  अधिकारी से बात करने की कोशिश करते हैं तो उनके मोबाइल नंबर हमेशा बंद आता है आए दिन होने वाली बिजली कटौती से मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटने को लेकर दिग्विजय सिंह सरकार दिनों को लोग याद कर रहे हैं वक्त है बदलाव के साथ वापस बिजली कटौती की मार झेलने के लिए  आम आदमी अभी से परेशान हो रहा है जैसे ही दोपहर दो बजे विद्युत सप्लाई हुई तो बिना मेंटेनेस की वजह से पिटोल बस स्टैंड स्थित डीपी में आग लग गई जिसकी वजह से फिर लाइट चली गई जहां भी पिटोल नगर में विद्युत लाइन की डीपी लगी है सभी जगह खुले तार हैं की वजह से डीपी में भी बार बार आग लगना आम बात हो गई।

माइक्रो आब्जर्वर के स्वीप प्रषिक्षण मे अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण आयोजित

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदाता जागरूकता एवं चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु माइक्रो आब्जर्वर के स्वीप प्रषिक्षण मे अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियो को आज 16 अप्रैल को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा षा0 कन्या उमावि झाबुआ मे स्वीप प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम मषीन की पूरी जानकारी दी गई एवं उन्हे बताया गया कि निर्वाचन के दिन सारी प्रक्रिया को ध्यान से देखे, कुछ भी गडबड होने पर तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित करे। प्रषिक्षण मे मास्टर ट्रेनर सहित प्रषिक्षणार्थी उपस्थित थे।

लोकसभा निर्वाचन हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का संकुल स्तर पर प्रषिक्षण आयोजित
प्रषिक्षण मे सहायक रिटर्निंग अधिकारियो ने उपस्थित होकर दिया प्रषिक्षण
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु जिला स्तर से प्रषिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा आज 16 अप्रैल को सभी विधानसभा क्षेत्रो मे संकुल स्तर पर प्रषिक्षण दिया गया। जिसमे बीएजी के सभी सदस्यो ( बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आषा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, पटवारी, उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन, कोटवार, मध्यान्ह भोजन के रसोइयां एवं बूथ स्तर पर कार्यरत अन्य कर्मचारी ) उपस्थित हुए। प्रषिक्षण मे मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने, गर्भवती धात्री माता हेतु विशेष कमरे की व्यवस्था, 80 वर्षों से अधिक के मतदाताओं हेतु विशेष व्यवस्था करने, मतदाताओं को वोट देते समय मतदाता पर्ची के साथ 12 तरह के पहचान पत्र में से एक मतदान केंद्र पर लेकर जाना होगा आदि के बारे में बताया गया। मतदान केंद्र पर संपूर्ण व्यवस्था जैसे बिजली, पानी की व्यवस्था, रैंप, पंखा, पुरुष एवं महिला शौचालय की व्यवस्था करने, पानी के लिए मटको की व्यवस्था करने आदि के बारे में बताया गया। पेटलावद मे सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, सहायक रिटर्निंग अधिकारी मेघनगर श्री मालवीय, सहायक रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री बघेल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री के सी परते ने स्वयं प्रषिक्षण मे उपस्थित होकर स्वीप गतिविधियो को अधिक से अधिक करने के लिये बीएजी के सदस्यो को निर्देषित किया। प्रषिक्षण के बाद सभी ने मतदान करने एवं सभी से मतदान करवाने का संकल्प लिया। प्रषिक्षण मे बीएजी के सदस्यो को बताया कि ईवीएम मषीन के बारे मे पूरी जानकारी रखे एवं अपने क्षेत्र के मतदाताओ को वोट डालने के लिये प्रषिक्षित करे। सभी को वोट डालने के लिये भी कहे। सभी को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई। साथ ही अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं सुनिष्चित करवाने के लिये भी कहा। ऐसे मतदान केंद्र जहां पर एक से अधिक कक्ष उपलब्ध है, वहां मतदान के लिये आने वाले बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती धात्री महिलाओ के लिये एक कक्ष वेटिंग रूम के रूप मे बनाये, जहां बैठकर वे अपनी बारी का इंतजार कर सके। जहां पर अतिरिक्त कक्ष उपलब्ध नही है, वहां पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित साइज का टेंट छाया के लिये लगवाया जायेगा। प्रषिक्षण के बाद सभी को संकल्प दिलाया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी नियमों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें”। हम संकल्प लेते है कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षत प्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नही छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे।

बस स्टेण्ड पर मतदाता जागरूकता के लिये गुब्बारे लगाकर किया जा रहा प्रचार
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे नगर पालिका झाबुआ द्वारा बस स्टैण्ड पर यात्री प्रतिक्षालय पर गुब्बारे लगाकर मतदाताओ को मतदान दिनांक की जानकारी देकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

दीवारो पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखकर दिया जा रहा मतदान करने का संदेष

  झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जनपद षिक्षा केंद्र पेटलावद द्वारा विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे जगह-जगह दीवारो पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे एवं मतदान दिनांक लिखकर मतदाताओ मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है।

लोकसभा निर्वाचन हेतु राजस्थान राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत
आने वाली थांदला मे स्थित षराब दुकान 27 से 29 अप्रैल तक बंद रहेगी
झाबुआ । राजस्थान राज्य मे लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान जिला बांसवाडा राजस्थान मे दिनांक 29 अप्रैल 2019 को होने वाले मतदान के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देषानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने राजस्थान राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र की 3 किमी की परिधि मे आने वाले झाबुआ जिले की थांदला तहसील मे स्थित विदेषी मदिरा दुकान-वठ्ठा को दिनांक 27 अप्रैल 2019 सायंकाल 5 बजे से दिनांक 29 अप्रैल 2019 को मतदान समाप्ति तक बंद रखने हेतु आदेषित किया है। घोषित अवधि मे निर्देषानुसार षराब का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। षुष्क अवधि मे दुकान से मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन न हो इस हेतु समुचित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित सक्षम प्राधिकारी को अपने प्रभार क्षेत्र मे नियंत्रण हेतु आवष्यक कार्यवाही हेतु आदेषित किया हैं।

मतदाता जागरूकता के लिये प्रचार-प्रसार करें स्वीप पार्टनर्स - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही. एल. कान्ता राव ने स्वीप पार्टनर्स से कहा है कि लोकसभा चुनाव-2019 में स्थानीय स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिये व्यापक कार्य-योजना बनाकर क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि एनवीएसपी पोर्टल ूूूण्दअेचण्पद  के माध्यम से मतदाता सूची की अच्छी तरह जाँच करें। श्री कान्ता राव ने स्वीप पार्टनर्स की बैठक में यह निर्देश दिये। श्री राव ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2014 में हुए मतदान की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक मतदान सुनिश्चित करें। लगभग 75 प्रतिशत तक मतदान बढ़ाने के लिये सभी स्वीप पार्टनर्स व्यापक प्रचार-प्रसार करें। सामाजिक न्याय विभाग दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिये जिला स्तर पर निर्देश जारी करें। एनसीसी और एनएसएस पीडब्ल्युडी वोटर्स के लिये वालिन्टियर का काम करें। खाद्य विभाग पेट्रोल पम्पों पर मतदान की तारीख के साथ मतदान के लिये प्रेरित करने के बैनर-पोस्टर लगवायें। रेलवे द्वारा प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों में फ्लेक्स, बैनर लगाकर प्रचार किया जाये। इसी प्रकार अन्य स्वीप पार्टनर्स मुख्यालय के साथ जिला स्तरीय क्षेत्र में अपने उपभोक्ताओं और आम जनता से मतदान करने की अपील का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि स्वीप पार्टनर्स को जिंगल्स, वीडियो और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसका डिस्प्ले, फ्लैक्स और अन्य माध्यमों से किया जाये। मतदाता जागरूकता के अंतर्गत आयोग द्वारा अनुमोदित जिंगल्स, ऑडियो, प्रोमो का प्रसारण किया जाये। कार्यालयों में डिस्प्ले सिस्टम के माध्यम से आयोग द्वारा अनुमोदित वीडियो/लघु फिल्म का प्रसारण किया जाये। मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों से बातचीत, समूह-चर्चा, संवाद कार्यक्रम प्रसारित किये जायें। किये जाने वाले पत्राचार में पत्रों के फुटर में मतदाता जागरूकता के स्लोगन अंकित किये जायें। सूचना/पत्र/विज्ञापन/बिल में मतदाता जागरूकता संबंधी अपील लिखी जाये।

स¨शल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबर¨ं के संबंध में वास्तविक स्थिति
        
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है आपके पास भले ही व¨टर आईडी ह¨ परन्तु मतदाता सूची में नाम नहीं है, त¨ आप मतदान नहीं कर सकते। स¨शल मीडिया पर इस बारे में चलाई जा रही भ्रामक खबर ष्आप प¨लिंग बूथ पर पहुँचते हैं अ©र यदि मतदाता सूची में  आपका नाम नहीं है, त¨ आप आधार कार्ड या व¨टर आईडी दिखाकर भी चुन©ती व¨ट मांगते हुए मतदान कर सकते हैं।श्श् के कारण आय¨ग ने स्थिति स्पष्ट की है। मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में ह¨ने की पुष्टि दअेच.पद प¨र्टल पर अपने दूरभाष या म¨बाईल से 1950 ट¨ल फ्री नम्बर डायल कर अपने क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है, त¨ मतदाता सूची में निरन्तर प्रक्रिया के तहत नाम ज¨डने के लिये आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम नहीं ह¨ने पर आवेदन आॅनलाईन दअेच.पद प¨र्टल पर या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जाकर आवेदन फार्म-6 में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त स¨शल मीडिया पर यह खबर भी चल रही है कि आप मतदान करने जाते हैं अ©र यदि आप पाते हैं कि किसी ने पहले से ही आपका व¨ट डाला है, त¨ टेण्डर व¨ट मांगें अ©र अपना व¨ट डालें। आय¨ग ने स्पष्ट किया है कि यह सही है, लेकिन फ¨ट¨ आधारित मतदाता सूचिय¨ं के तथा व¨टर स्लिप के साथ-साथ मतदाता पहचान पत्र या आय¨ग निर्धारित पहचान के दस्तावेज के फलस्वरूप ऐसा न के बराबर ह¨ता है। ऐसी भ्रामक खबर भी स¨शल मीडिया में प¨स्ट की जा रही है कि 14 प्रतिशत टेण्डर व¨ट ह¨ंगे त¨ ऐसे मतदान केन्द्र¨ं पर पुनर्मतदान आय¨जित किया जाएगा। यह खबर पूर्णतः गलत है। मतदान के दूसरे दिन केन्द्रीय प्रेक्षक की उपस्थिति में सभी मतदान केन्द्र¨ं की स्क्रूटनी की जाती है। यह भी देखा जाता है कि क¨ई ऐसी घटना त¨ नहीं हुई, जिससे मतदान की शुचिता प्रभावित हुई ह¨। उक्त रिप¨र्ट आय¨ग क¨ प्रेषित की जाती है। तत्पश्चात् ही आय¨ग के निर्देश पर पुनर्मतदान की कार्यवाही ह¨ती है।

मतदान केन्द्र¨ं के बाहर माॅक प¨ल की जानकारी के प¨स्टर लगाये जायेंगे
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आय¨ग द्वारा ल¨कसभा निर्वाचन-2019 के द©रान प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताअ¨ं एवं राजनैतिक दल¨ं/अभ्यर्थिय¨ं के प¨लिंग एजेन्ट की जानकारी हेतु माॅक प¨ल संबंधी जानकारी प्रदाय करने के लिये प¨स्टर लगाया जायेगा। माॅक प¨ल की कार्यवाही 6 चरण¨ं में पूरी ह¨गी। माॅक प¨ल के पश्चात मतदान शुरू ह¨गा। इलेक्ट्राॅनिक व¨टिंग मशीन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व उसमें माॅक प¨ल कराया जाता है। ईव्हीएम तथा व्हव्हीपैट मशीन की विश्वसनीयता एवं राजनैतिक दल¨ं/अभ्यर्थिय¨ं के बीच विश्वास सृजन करने की दृष्टि से इस ल¨कसभा निर्वाचन के द©रान प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर जानकारी प्रदाय करने के आशय से प¨स्टर लगाये जायेंगे।

अभिनेता कार्तिक आर्यन मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन के स्टेट आईकॉन बने

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान मध्यप्रदेश के लिये फिल्म अभिनेता श्री कार्तिक आर्यन को स्टेट आईकॉन बनाया है। स्टेट ऑइकॉन के रूप में श्री कार्तिक आर्यन मतदाता जागरूकता एवं मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में श्री गोविन्द नामदेव, सुश्री पलक मुछाल एवं सुश्री देशना जैन (डैफ) को भी स्टेट ऑईकॉन नियुक्त किया गया है। श्री कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवम्बर, 1990 को हुआ। श्री आर्यन मूलतः मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के निवासी हैं। उनका नाम मध्यप्रदेश राज्य के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 ग्वालियर(पूर्व) में दर्ज है तथा ईपिक आई.डी. नं. प्श्रळ1 1631845 है। श्री कार्तिक आर्यन कई हिन्दी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने अभिनय की शुरूआत वर्ष 2011 में की। उनकी महत्वपूर्ण फिल्मों में प्यार का पंचनामा-2, सोनू के टीटू की स्वीटी तथा लुकाछिपी है।

संदिग्ध ट्रांजिक्षन की जानकारी प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय को दे-नोडल अधिकारी व्यय लेखा
लोकसभा निर्वाचन के लिये बैंकर्स एवं व्यय लेखा टीम की बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष पूर्ण किये जाने हेतु बैंकर्स एवं व्यय लेखा टीम की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे संपन्न हुई। बैठक मे बैंकर्स एवं व्यय लेखा टीम को चुनाव संबंधी गतिविधियांे, की जानकारी दी गई एवं सभी बैंकर्स को अपनी बैंक षाखा मे मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर एवं फ्लेक्स लगाने हेतु निर्देष दिये गये। नोडल अधिकारी व्यय लेखा श्रीमती ममता चंगोड ने बैंकर्स को जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध ट्रांजिक्षन की जानकारी प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय को दे। अभ्यर्थियो के इलेक्षन व्यय के लिये नवीन खाते खुलने की जानकारी भी निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाये। अभ्यर्थियो के खाते खोलने में किसी भी तरह का विलम्ब नहीं किया जाये खाता खोलते ही उन्हे चैक बुक भी प्रदाय की जाये।  जिले मे गठित फ्लाइंग स्काट एवं वीवीएसटी द्वारा जांच किये जाने पर किसी भी व्यक्ति के पास अथवा वाहन मे 10 लाख से अधिक नगदी पाये जाने पर इनकम टैक्स विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की जायेगी। लंबे समय से इनआॅपरेटिव बैंक खाता यदि अचानक आॅपरेट होने लगे तो इसकी जानकारी भी निर्वाचन कार्यालय को दे। बैंकर्स यदि एक षाख से दूसरी षाखा मे नकदी लाने - ले जाने के लिये किसी निजी वाहन का उपयोग करते है, तो सूचना संबंधित एसडीएम एवं थाना प्रभारी को अवष्य दे एवं वाहन के साथ लिखित में यह सूचना जरूर रखे की नकदी किस षाखा से किस षाखा में जाना है। बाह्य स्त्रोत एजेंसियो/कंपनियो की नकदी वैन किसी भी परिस्थिति मे उस बैंक के अलावा, किसी तृतीय पक्षकार एजेंसियो/व्यक्तियो की नकदी नही ली जाये, बाह्य एजेंसियो/कंपनियो के पास एटीएम होगा जो कि उनके द्वारा एटीएम मे नकदी डालने और अन्य षाखाओ, बैंको या मुद्रा तिजोरी मे नकदी पहुंचाने के लिये ले जाया जा रहा है। बाह्य स्त्रोत एजेंसियो/कंपनियो के साथ जाने वाले व्यक्ति संबंधित एजेंसियो द्वारा जारी पहचान पत्र रखे। बैठक मे नोडल अधिकारी व्यय लेखा श्रीमती ममता चंगोड, एलडीएम श्री नरेंद्र गोठवाल, बैंकर्स एवं व्यय लेखा टीम के सदस्य सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: