विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 अप्रैल 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 अप्रैल

झेलम एक्सपे्रस दे रही मतदाता जागरूकता का संदेश 

vidisha news
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देश भर में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है। इसी के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा रेल्वे विभाग से समन्वय बनाकर अनेक टेªनों को भी मतदान जागरूकता के संदेश के साथ तैयार किया गया है। हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसके लिए स्वीप के तहत कई गतिविधियों आयोजित की जा रही है। आमजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए देश भर में विभिन्न प्रकार से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। शनिवार को मतदाता जागरूकता के संदेश के साथ तैयार की गई झेलम एक्सप्रेस जो जम्मूतवी से चलकर पुणे जाने वाली झेलम एक्सप्रेस जो 27 अपै्रल की रात्रि सवा नौ बजे विदिशा आई हैै। टेªन बोगीस पर मध्यप्रदेश स्टेट आईकाॅन के फोटो एवं स्लोगन लगाए गए है।  विदिशा पहुंचने पर इस टेªेन को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विदिशा रेल्वे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्टेशन मास्टर, रेल्वे स्टाफ, नागरिकगण सहित मीडियाकर्मी मौजूद थे। 

विधायक भार्गव ने सुनी वार्ड 25,26 हरिपुरा की समस्याऐं 

vidisha news
विदिशाः वार्ड भ्रमण के क्रम में विधायक शशांक भार्गव व अन्य कांग्रेस नेता प्रातः 6ः30 बजे से वार्ड 25,26 के साकेत नगर, न्यू काॅलोनी, हरिपुरा मेन रोड आदि क्षेत्रों में पहुॅचे। घर-घर पहुॅचकर रहवासियों से उनकी मूलभूत समस्याऐं पूछने पर रहवासियों ने बताया कि वार्ड में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होती है। झूलेलाल काॅलोनी के नागरिकों ने नए ट्रांसफार्मर से विधुत सप्लाई की मांग की जिससे काॅलोनी में लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो साथ ही कालोनी के पार्क का निर्माण हो।  न्यू काॅलोनी के नागरिकों ने हरिपुरा से पुलिस लाई के वैकल्पिक मार्ग पर कच्ची पुलिया निर्माण सीवेज लाई की मेन लाईन न्यू कालोनी की जगह नाला किनारे से होकर सौंठिया रोड तक की जाए एवं खुदाई से बदहाल हुई कालोनी की सडकों का पुर्ननिर्माण किया जाए।  साकेत नगर के नागरिकों ने रेल्वे पटरी किनारे नाल निर्माण किया जाए जिससे बारिश में पानी भराव की समस्या खत्म हो।  विधायक शशांक भार्गव ने नगारिकों को शीघ्र ही समस्या का स्थाई हल दिलवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान वरिष्ठ इंका नेता रवि कपूर, पूर्व पार्षद कैलाश यादव, अजय कटारे, सुरेन्द्र भदौरिया, पार्षद प्रतिनिधि अनिल यादव, पूर्व पार्षद जितेन्द्र तिवारी, बंटी सक्सैना, ब्रजेन्द्र वर्मा, बसीम खान, मनोज राजपूत, गोविंद भार्गव, धर्मेन्द्र परिहार, सरूण गुप्ता, अमन दीक्षित, सुमित शर्मा, मनोज कुशवाह, डालचंद साहू, रामस्वरूप शर्मा, देवेन्द्र शर्मा सहित कई कार्यकर्ता व वार्ड के नागरिक उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं: