मधुबनी : जन जन तक अधिक मतदान करने का संदेश प्रेषित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 अप्रैल 2019

मधुबनी : जन जन तक अधिक मतदान करने का संदेश प्रेषित

voter-awareness-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज जिला निर्वाचन कार्यालय, मधुबनी स्वीप/पी0 डब्लयू0 डी0 प्रबंधन कोषांग  की ओर से भारत के निर्वाचन आयोग के व्यापक एवं नैतिक मतदान के संकल्प को जन जन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की विस्तृत कड़ी में इंडियन पब्लिक स्कूल, मधुबनी के परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा "वोट फॉर इंडिया" लिखकर  जन जन तक अधिक से अधिक मतदान  करने का संदेश प्रेषित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कड़ी धूप की परवाह किए बगैर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आईपीएस स्कूल मधुबनी के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वीप कोषांग मधुबनी के समन्वयक डॉ0 अभिषेक कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि अपने अपने परिवेश उनके संपर्क के सभी मतदाताओं   तक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी  का व्यापक एवं नैतिक मतदान का संदेश प्रेषित करें और सभी को व्यापक मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पहले मतदान और फिर जलपान के विचार को मतदान के दिन उपयुक्त संदेश बताया । आईपीएस के उपाचार्य ठाकुर एन0 पी0 सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उन्होंने अपने घर से ही थोड़ा सा प्रयास किया तो वह कई हजार मतदान करवाने में  सशक्त भूमिका निभाएंगे और यह भारत के लोकतंत्र के लिए आपका सफल योगदान माना जाएगा। विद्यालय के कला शिक्षक, जितेंद्र कुमार ठाकुर और शिक्षक, वाशी अहमद ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वूर्ण योगदान दिया। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने  जिला निर्वाचन कार्यालय, मधुबनी द्वारा पूरे जिले भर में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की और जिला निर्वाचन कार्यालय, मधुबनी के हर मुहिम में हमेशा सहयोग प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम में उमाशंकर झा, सदात हुसैन, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक आकाश, रमेश कुमार, राहुल कुमार, शिल्पी सोनाली, सृष्टि मिश्रा, रूपाली, सचिन कुमार, आकाश कुमार, प्रत्युष कुमार, आदित्य रंजन, विकाश कुमार, मो0 हसन, प्रेमलता, कनक्लता, खुशी, काजल, श्रुति, प्रतीक्षा सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं ने योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: