बेगूसराय : विदेशी शराब से लदी ट्रक पर पुलिस का कब्जा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 मई 2019

बेगूसराय : विदेशी शराब से लदी ट्रक पर पुलिस का कब्जा

alcohal-seized-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) उत्पाद विभाग व थाना पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।निम्नवर्गीय परिवार बंदी के बाद उंची कीमत के कारण भले ही शराब से दूर हो गए हो,लेकिन संपन्न परिवार का शौक कहिए या लत बरकरार ही है।यही वजह है कि कारोबारी काफी फल-फूल रहे हैं।अपराधी वर्ग व्यापारी अवैध शराब मंगाने से चूक नहीं रहा है।सूत्रों का कहना है कि कारोबारी का दो ट्रक शराब सुरक्षित जगह पहुँच जाय तो एक ट्रक पकड़ाने पर भी घाटे का सौदा नहीं है।लोगों का कहना है कि विभाग व थाना पुलिस की संलिप्तता भी होती है,लेकिन इसे साबित करना कठिन होता है।ये आरोप प्रत्यारोप अपनी जगह है,लेकिन उत्पाद विभाग ने शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात एक ट्रक समेत 338 कार्टून विदेशी शराब जब्त करने में कामयाबी हासिल किया है।जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बतायी जा रही है।उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि विभाग को गुप्तसूचना मिली थी कि वीरपुर थाना क्षेत्र में शराब की एक बड़ी खेप उतरने वाली है। इसकी पुष्टि के लिए विभाग ने वीरपुर थाना के पर्रा गांव में नाकाबंदी कर दी।इस नाके बंदी के दौरान ही एक ट्रक को आते देख टीम में शामिल जवान व अधिकारी चौकसी बढ़ा दी।पुलिस को देखते ही चालक व उपचालक ट्रक को कुछ दूरी पर खड़ा कर भाग निकलने में कामयाब रहा,जैसा कि अक्सर होते आया है।ट्रक की तलाशी लेने पर 338 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया।साथ ही ट्रक भी जब्त कर लिया गया है।शराब की खेप हरियाणा से लायी गई थी,तस्करों ने ट्रक में शराब की कार्टून को पाउडर के बोरे से छुपा रखा था।बहरहाल जो भी हो उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ तो है।परन्तुशराब के अवैध कारोबार पर  कब विराम लगेगा यह तो राम ही जानें।

कोई टिप्पणी नहीं: