बिहार : बहुत ही जल्द भोजपुरी फीचर फिल्म ‘गोरिया तोहरे खातीर‘ फिल्मी पर्दे पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 मई 2019

बिहार : बहुत ही जल्द भोजपुरी फीचर फिल्म ‘गोरिया तोहरे खातीर‘ फिल्मी पर्दे पर

आज इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन, कथा, पटकथा और संवाद भी विक्टर फ्रांसिस द्वारा लिखें गए हैं। विक्टर फ्रांसिस कहते हैं कि काफी मेहनत मशक्कत कर भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया गया है। इसके आलोक में सभी निर्माताओं,कलाकारों और यूनिट के सभी सदस्यों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ  ।  
bhojpuri-film-goriya-tohre-khatir
पटना,21 मई। कला निदेशक विक्टर फ्रांसिस ने कहा है कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि हमलोगों के प्रयास से भोजपुरी फीचर फिल्म ‘गोरिया तोहरे खातीर‘ पूरी तरह बन कर तैयार है। भोजपुरी फीचर फिल्म ‘गोरिया तोहरे खातीर‘ को बहुत ही जल्द सेंसर बोर्ड के पास भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति होते ही बहुत जल्द ही आपकी चहेती फिल्म शहर के सिनेमाघरों में देख सकते हैं।  उन्होंने कहा कि आज इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन, कथा, पटकथा और संवाद भी विक्टर फ्रांसिस द्वारा लिखें गए हैं। विक्टर फ्रांसिस कहते हैं कि काफी मेहनत मशक्कत कर भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया गया है। इसके आलोक में सभी निर्माताओं,कलाकारों और यूनिट के सभी सदस्यों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ कि आप सबने मुझ पर भरोसा किया। हम इस फिल्म की सफलता की कामना हैं। इस फिल्म के कलाकार हैं.....नंदकिशोर मेहता, प्रवीण नयन ,मुस्कान राज , तनिशा, अजय, आकांक्षा, अनिल,राकेश कपूर, पूनम सिंह ,पिंकी सिंह, एस एन त्रिपाठी, महेन्द्र चैधरी, आर नरेन्द्र, जीतन जोशी, डॉली, अभिषेक, नवीनचंद्र ,इसके अलावा अन्य कई कलाकारों ने भी कम किया है।  विक्टर फ्रांसिस कहते हैं कि आप मुझे भी एक हास्य अभिनेता के रूप में देख सकते हैं। इस फिल्म के निर्माता हैं नंदकिशोर मेहता, अनिल कुमार, अजय कुमार, संपादन किया है मनोज कुमार ने,कैमरा मैन हैं अरुण देव, अनिल कुमार, संजय कुमार। संगीतकार हैं आलोक झा,कला निदेशक हैं मुन्ना कुमार, विक्टर फ्रांसिस ।नृत्य निदेशक हैं अर्चना सोनी ,आर्यन । फाइट मास्टर प्रिन्स।

कोई टिप्पणी नहीं: