डायमंड हार्बर, 16 मई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वोट के लिए पैसे बांट रही है और उसके एक उम्मीदवार को पैसे के साथ पकड़ा भी गया था। सुश्री बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के एक सहयोगी को करोड़ों रुपये के साथ पकड़ा गया था और उसने यह कबूल किया था कि इसका इस्तेमाल चुनाव के लिए किया जाएगा। वे अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं और चुनाव आयोग भी उनके खिलाफ उंगली नहीं उठा सकता है।” तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “भाजपा और इसके नेताओं को यह साबित करना होगा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा तोड़ी है। अगर वे यह साबित नहीं कर पाए तो उन्हें सजा भुगतनी पड़ेगी। वे बाहर से गुंडे लेकर आए हैं जो नियमित रूप से परेशानी का कारण बनते हैं।” उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने प्रतिमा तोड़े जाने काे लेकर एक बार भी खेद प्रकट नहीं किया।
शुक्रवार, 17 मई 2019
वोट के लिए पैसे बांट रही है भाजपा: ममता बनर्जी
Tags
# चुनाव
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें