सुखी, सम्पन्न एवं समृद्ध भारत का निर्माण ही भाजपा की सोच : गडकरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 मई 2019

सुखी, सम्पन्न एवं समृद्ध भारत का निर्माण ही भाजपा की सोच : गडकरी

bjp-working-to-make-to-happy-and-prosperous-nation-gadkari
बोकारो, 07 मई, भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि उनकी पार्टी की सोच सुखी, सम्पन्न एवं समृद्ध भारत का निर्माण करना है और इसी दिशा में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में काम किया है। श्री गडकरी ने बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर नौ स्थित वैशाली मोड़ मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस आम चुनाव में देशवासियों को यह तय करना है कि देश को आतंकवादियों के सामने घुटने टेकने वाला मजबूर प्रधानमंत्री चाहिए या आतंकवाद और आतंकवादियों को जड़-मूल से उखाड़ फेंकने वाला मजबूत और ताकतवर प्रधानमंत्री। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिस समय भारत-पाकिस्तान का विभाजन हुआ तो तीन नदियां भारत को मिलीं और तीन नदियां पाकिस्तान को मिलीं। कांग्रेसियों ने कभी सोचा नहीं कि देश की तीन नदियों का पानी जो पाकिस्तान में जा रहा है, उसे रोका जाये। उन्होंने कहा, “आज पाकिस्तान को हम सबक सिखाने जा रहे हैं। हमने कहा है कि यदि भाईचारा नहीं रखोगे तो पूरा पानी रोक लेंगे। यदि तुमने आतंकवादियों का समर्थन जारी रखना बंद नहीं किया तो तुम्हारा पूरा पानी हम बंद कर देंगे। यह कहने की ताकत रखने वाली सरकार आज आपकी ताकत से दिल्ली में है।” भाजपा नेता ने देश में किसानों की सिंचाई सुविधा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जैसे पावर ग्रिड बना है, वैसे वाटर ग्रिड बनाएंगे। नहर से नहीं, अब पाइप लाईन से पानी आयेगा और किसानों को मिलेगा, यह योजना बनायी है। देश के विकास और मान-सम्मान के लिए किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने धनबाद लोकसभा क्षेत्र से राजग (भाजपा) उम्मीदवार पशुपति नाथ सिंह के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। 

कोई टिप्पणी नहीं: