बिहार : ट्रक और बाइक के टक्कर में एक कि मौत और दो गम्भीर रूप से हुआ घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 मई 2019

बिहार : ट्रक और बाइक के टक्कर में एक कि मौत और दो गम्भीर रूप से हुआ घायल

घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी तीखी मोर के पास बीती देर रात की है।
bus-bike-accident
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  बेगूसराय। खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी तीखी मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात्रि में हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बारे में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार  तीन युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के बसही गाँव से अपने रिश्तेदार की बाराती में रोसड़ा से बाराती में शामिल होते हुए अपने गाँव मिर्जापुर जा रहा था।इसी क्रम में सागी तीखी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में आमने सामने बाइक के साथ टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई।वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतक व्यक्ति की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बुलाकी पुर गाँव निवासी राजेंद्र शर्मा के पुत्र प्रदीप शर्मा 26 वर्ष के रूप में हुई है । वहीं समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चचाई भरपुरा गाँव के सूर्यनारायण शर्मा के पुत्र रामबाबू शर्मा और समस्तीपुर जिला के नरहन गाँव के संजीत कुमार शर्मा नामक दोनो बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।जिसका इलाज बेगूसराय के निजी क्लिनिक में चल रहा है।इस दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर ट्रक चालक भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद खोदावंदपुर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर गंभीर रूप से घायल दोनो व्यक्ति को इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया।वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के लिए शनिवार को भेज दिया।सामाचार लिखने तक उक्त सामाचार सम्बंधित अन्य कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: