पूर्णिया : पीयू के कुलपति ने अकादमिक एक्सचेंज प्रोग्राम को ले अमेरिकी विश्वविद्यालयों का किया दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 मई 2019

पूर्णिया : पीयू के कुलपति ने अकादमिक एक्सचेंज प्रोग्राम को ले अमेरिकी विश्वविद्यालयों का किया दौरा

purnia-university-vc-visit-usa
कुमार गौरव । पूर्णिया : पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने 9 से 17 मई 2019 तक अमेरिका के कुछ सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों का दौरा किया। कुलपति प्रो राजेश सिंह ने यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो, बोल्डर, कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी, फोर्ट कॉलिन्स, मिशिगन यूनिवर्सिटी, ईस्ट लांसिंग, मैरीलैंड विवि, कॉलेज पार्क, बाल्टीमोर विवि, बाल्टीमोर, जॉन हॉपकिंस विवि, बाल्टीमोर, प्रिंसटन विवि, न्यू जेर्सी, मोंटगोमरी कॉलेज, मैरीलैंड, मैरीलैंड विवि के समूह और वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास का दौरा किया। प्रो राजेश सिंह ने यात्रा के दौरान कोलंबिया विवि, बाल्टीमोर की मदद से उद्यमिता सेल और युवा लैब स्थापित करने के संबंध में बातचीत की। उद्यमशीलता, होटल प्रबंधन, पैकेजिंग, खाद्य प्रसंस्करण, मूल्य परिवर्धन, मूल्य श्रृंखला, जैव-तकनीक, शिक्षा और प्रौद्योगिकी पहुंच कार्यक्रम जैसे पाठ्यक्रमों के लिए आभासी कक्षा के माध्यम से व्याख्यान देने की व्यवस्था पर विचार विमर्श भी किया गया। वार्ता के दौरान, यूएस विवि के अधिकारियों के साथ प्रो राजेश सिंह ने हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की। साथ ही अमेरिका के शीर्ष विवि के तरीकों और तकनीकों को सीखकर बिहार के विवि को अंतर्राष्ट्रीय पोडियम पर लाने की बात कही। दोनों पक्ष शैक्षणिक और अनुसंधान दोनों क्षेत्र में बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संवाद तंत्रों में तेजी लाने की आवश्यकता पर सहमत हुए। प्रो राजेश राजेश ने आश्वासन दिया कि उन्होंने एक शैक्षिक पुल बनाने की आवश्यकता जताई है जो व्यवसाय इनक्यूबेटर, यूथ लैब और उद्यमिता सेल, रिकॉर्डिंग/साक्षात्कार कक्ष और अन्य सेल को स्थापित करेगा। उनके लिए उपयुक्त रास्ता बनाएगा। साथ ही बिहार के विवि के पाठ्यक्रम का अंतर्राष्ट्रीयकरण करना भी एक महत्वपूर्ण कार्य हैं। अपनी यात्रा के दौरान प्रो राजेश सिंह ने माइक फ्रीमैन, सीईओ बिजनेस इनक्यूबेटर, फोर्ट कॉलिंस, डॉ अजय झा, सीईओ यूथ लैब और कोलोराडो के फोर्ट कॉलिन्स में एंटरप्रेन्योरशिप सेल के साथ बातचीत की। जॉन होपकिन्स यूनिवर्सिटी से डॉ एसएन बानिक, प्रो राय, उपाध्यक्ष मॉन्टगोमरी कॉलेज, डॉ केएम मरेडिया, निदेशक, वर्ल्ड टेक्नोलॉजी एक्सेस प्रोग्राम, संतोष झा, आईएफएस, मिशन के उप प्रमुख और अनुराग कुमार, आईपीएस, भारतीय दूतावास में कम्यूनिटी अफेयर्स मंत्री और मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी, बाल्टीमोर विवि मैरीलैंड विवि और प्रिंसटन विवि, न्यू जेर्सी के साथ अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात और विचार विमर्श किया।

कोई टिप्पणी नहीं: