बिहार : पश्चिमी चम्पारण में 63.90 प्रतिशत मतदान, छठे चरण में पहले स्थान पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 12 मई 2019

बिहार : पश्चिमी चम्पारण में 63.90 प्रतिशत मतदान, छठे चरण में पहले स्थान पर

champaran-maximum-vote
बगहा, 12 मई। आज 12 मई है। आज का दिन है बड़ा महान। आज मातृ दिवस, आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म दिवस और बिहार में छठे चरण का लोक सभा का संपन्न हुआ।  पश्चिमी चम्पारण के जिला जिलाधिकारी है डॉ निलेश रामचंद्र देवरे। उनके कार्यक्षेत्र में वाल्मीकिनगर और पश्चिमी चम्पारण संसदीय क्षेत्र पड़ता है। छठे चरण का  मतदान 12 मई को संपन्न हो गया। सबसे अधिक पश्चिमी चम्पारण में 63.90 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर जमकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन के द्वारा कभी मोटरसाइकिल तो कभी साइकिल रैली निकाली गयी। वहीं स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें जिला स्वीप कोर कमिटी की सदस्या मेरी एडलीन काफी सक्रिय रही। इस जिले के हरेक कार्यक्रम में अहम किरदार निभायी। 

नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड के तहत जागरूकता अभियान
दूसरी ओर नागर समाज के द्वारा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड के बैनर तले व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। ज्ञांति देवी के नेतृत्व नन्द किशोर, राहुल कुमार, लाल मोहन, हरि बैठा, बालकिशुन, कमलेश यादव, नन्दलाल मुखिया,चन्द्रशेखर आदि के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका व्यापक असर ग्रासरूट पर पड़ा। यहां पर 63.80 प्रतिशत मतदान हुआ। इस तरह जिला प्रशासन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाने से पश्चिमी चम्पारण में 63.90 प्रतिशत मतदान होने पर छठे चरण के मतदान में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं नागर समाज के द्वारा संचालित वाल्मीकिनगर में 63.80 प्रतिशत मतदान होने से द्वितीय स्थान पर रहा। वैशाली में 61.37 प्रतिशत तीसरे स्थान पर, शिवहर में 60 प्रतिशत चैथे स्थान पर, गोपालगंज (एससी) 59.20 प्रतिशत पांचवा स्थान पर,पूर्वी चम्पारण 58.70 प्रतिशत छठा स्थान,सिवान 56.75 प्रतिशत के साथ सातवा और महाराजगंज 52.12 प्रतिशत के साथ आठवां स्थान पर रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: