कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को दिया शिष्टाचार का दर्जा : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 मई 2019

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को दिया शिष्टाचार का दर्जा : मोदी

congress-courtesy-of-corruption-modi
प्रयागराज,09 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया गया था। श्री मोदी ने गुरूवार को परेड़ मैदान पर चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा “ अब भारत को लूटने वालों के लिए दुनिया की कोई सीमा और सरहद छोटी है। वे दुनिया के किसी भी मुल्क में रहेंगे, बच नहीं पायेंगे, खींच कर ले आयेंगे और कानूनी कटघरे में खड़ा किया जायेगा। ” उन्होने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार का दर्जा दिया गया , अब यह सब कुछ नहीं चलेगा। भ्रष्टाचारी दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न छिप लें, उन्हे ढूढ निकाला जायेगा। श्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले कामनवेल्थ गेम का आयोजन भारत में किया गया था। दुनिया को बताने के लिए भारत के पास बड़ा अवसर था। लेकिन भारत द्वारा जीते गये पदकों से कहीं अधिक कांग्रेस को उसके भ्रष्टाचार के लिए याद किया जायगा। कांग्रेस ने भारत की छवि दागदार और तार-तार किया। उन्होने कहा कि एक तरफ कांग्रेस का कामनवेल्थ गेम रहा तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी का कुम्भ मेला रहा जिसमें दुनिया से करोड़ों लोगों ने शिरकत किया और उसकी प्रशंसा की गूंज दुनिया भर में सुनी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: