दानापुर,09 मई। आज प्रगति भवन में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के दानापुर, नौबतपुर, विक्रम, दुल्हिन बाजार, पालीगंज आदि प्रखंडों के सामाजिक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक की गयी। यह बैठक ‘नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड‘ के बैनर तले की गयी। करीब सवा सौ ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिए। महिलाओं की संख्या अधिक थी। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मदनजीत शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की सलामती के लिए प्रत्येक मतदाताओं को जरूर ही मतदान करने जाना चाहिए। एकता परिषद के प्रांतीय संयोजक उमेश कुमार ने भयमुक्त वातावरण बनाने की जरूरत है। ऐसा करने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग घर से निकलकर मतदान करेंगे। कई दशक से रेलवे परियोजना से विस्थापित सुनील कुमार ने कहा कि हमलोगों का फर्ज बनता है कि जो प्रत्याशी जनहित में बढ़चढ़कर कार्य करता है उसको विजयी बनाना है। यह तो अन्तरआत्मा की आवाज सुनकर ही मतदान करना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता करने वाले एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि भय त्याग करके जल,जंगल और जमीन की बात करने वालों को विजयी बनाना चाहिए। सुबह में चूल्हा जलाने के पहले ही मतदान कतार में लग जाना है। ‘पहले मतदान बाद में जलपान करने‘ का नारा बुलंद किया। मौके पर रंजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार, शिव कुमार, नरेश मांझी, राजकुमार, जीतनी देवी आदि ने विचार व्यक्त किया। मौके पर 26 प्रत्याशियों का प्रतीक चिन्ह के बारे में बताया गया। यह बताया गया कि 31-पाटलिपुत्रा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है। इसमें 26 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। . श्री रामकृपाल यादव, पिता-स्व0 किशोरी प्र0 यादव, पता-गेरिया टोली, स्टेशन रोड, पो0-जी.पी.ओ., पटना भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। 2. डाॅ0 मीसा भारती, पति-शैलेश कुमार, पता-208, कौटिल्यनगर, एम.पी.एम.एल.ए. काॅलोनी, पो0-बी.भी.काॅलेज, पटना, राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार है। 3. श्री नागमणि, पिता-राजा राम सिंह, ग्रा0़पो0़थाना-धनरूआ, जिला-पटना, शिवसेना के उम्मीदवार हैं। 4. श्री बृजेश्वर प्रसाद सिंह, पिता-रामस्वार्थ सिंह, ग्राम-ढनढनाचक, पो0-निसरपुरा, थाना-बेउर, जिला-पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है।5. श्री अनिल दास, पिता-विजेन्द्र दास, पता-ग्राम-मनोरह, पो0़थाना-पुनपुन, जिला-पटना, भारतीय दलित पार्टी के उम्मीदवार है। 6. श्री सोहन राय पिता-देवधारी राय, ग्राम-परसा बाजार, रहीमपुर, परसा, पटना, युवा क्रान्तिकारी पार्टी के उम्मीदवार है।7. श्रीमती ललिता राय, पति-नन्द किशोर यादव, पता-सगुना, गाँधी मूर्ति, पो0-दानापुर कैन्ट, पटना, बहुजन न्याय दल के उम्मीदवार है।8. श्री जितेन्द्र विन्द, पिता-पलटु विन्द, ग्राम-मुगिला, पो0-शंकरपुर इमामगंज, थाना-खिरी मोड़, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है। 9. श्री शिवकुमार सिंह, पिता-रामनाथ सिंह, पता-जीवराखन टोला, मनेर, पटना, अपना किसान पार्टी के उम्मीदवार है। 10. श्री सतीश कुमार, पिता-चन्द्रभूषण प्रसाद, छितनवाँ खासपुर, पो0-दाउदपुर, थाना-मनेर, पटना, भारतीय मोमीन फ्रन्ट के उम्मीदवार है। 11. श्री सुरेश पासवान, पिता-चन्द्रदेव पासवान, पता-मोहिउद्दीनपुर, पो0-पुनपुन, थाना-परसाबाजार, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है। 12. वकील अहमद, पिता-जीमल अहमद, पता-मदरसा रोड, इस्लामिया मोहल्ला, पो0़थाना-गोपालगंज, पटना, जनता पार्टी के उम्मीदवार है। 13. श्री राजेश कुमार, पिता-स्व नागेश्वर सिंह, पता-पी/45 नरहट निवास फेज-1,आशियाना नगर, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है। 14. श्रीमती इन्दु देवी मिश्रा, पति-विजय शंकर मिश्रा, पता-बोचाचक, फुलवारी, पटना, भारतीय जनक्रान्ति दल के उम्मीदवार है। 15. मो0 कलिमुल्लाह, पिता-मुस्तफा, न्यू मिल्लत काॅलोनी, सेक्टर-1, ग्राम-नोहसा, पो0+थाना-फुलवारी शरीफ, पटना, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार है।16. श्री रमेश कुमार शर्मा, पिता-परशुराम सिंह, पता-कोपे कलां, नौबतपुर, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है। 17. श्री शैलेश कुमार, पिता-सच्चीदानन्द सिन्हा, पता-नवादा, पो0-मुबारकपुर, थाना-फुलवारी, पटना, भारतीय आम आवाम पार्टी के उम्मीदवार है। 18. मो0 तौफिक अहमद, पिता-मो0 अब्दुल अहमद, पता-ईशापुर, फुलवारी शरीफ, पटना, वोर्टस पार्टी इंटरनेशनल के उम्मीदवार है। 19. श्री मन्टु कुमार, पिता-राम नाथ राय, पता-दौलतपुर, पो0़थाना-बिहटा, पटना, असली देशी पार्टी के उम्मीदवार है। 20. श्री पुपुल कुमार शर्मा, पिता-दिनेश शर्मा, पता-जीनपुरा रोड, बिहटा टोला, पो0+थाना-बिहटा, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है।21. श्री विनोद दास, पिता-फग्गु दास, पता-नयाचक, फूलवारी, पटना, भारतीय भूजन काँग्रेस के उम्मीदवार है। 22. श्री रामनारायण मांझी, पिता-स्व0 जतिन मांझी, पता-मो0-चैहरमल नगर, पो0-अनिसाबाद, थाना-फूलवारी शरीफ, पटना, संख्यानुपाती भागीदारी पार्टी के उम्मीदवार है। 23. श्री दुर्गेश नन्दन सिंह उर्फ दुर्गेश यादव, पिता-अवधेश नन्दन सिंह, पता-सिपारा, ढेलवा, थाना-बेउर, पटना, राष्ट्रीय जनविकास पार्टी(डेमो) के उम्मीदवार है। 24. श्री राम निरंजन राय, पिता-रामेश्वर राय, पता-छ6, न्यू पुनाईचक, शास्त्रीनगर, पटना, राष्ट्रवादी चेतना पार्टी के उम्मीदवार है।25. श्री राम प्रवेश रजक, पिता-स्व0 बंगाली रजक, पता-जय हिन्द काॅलोनी, रानीपुर, पो0़थाना-फूलवारी शरीफ, पटना, पिपुल पार्टी आॅफ इन्डिया(डेमो) के उम्मीदवार है।26. श्री रमेश कुमार शर्मा, पिता-परशुराम सिंह, पता-कोपाकलां, नौबतपुर, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है। मुख्य तौर पर चाचा रामकृपाल यादव और भतीजी डा. मीसा भारती के बीच में सीधी लड़ाई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी क्षेत्र में भ्रमण कर बेटी मीसा भारती के पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रही हैं।
गुरुवार, 9 मई 2019

बिहार : पहले मतदान बाद में जलपान करने‘ का नारा बुलंद
Tags
# चुनाव
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें