बेगूसराय : लोहिया नगर रेलवे गुमटी के पास एक युवक का शव हुआ बरामद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 मई 2019

बेगूसराय : लोहिया नगर रेलवे गुमटी के पास एक युवक का शव हुआ बरामद

dead-body-found-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) अपराधी बे-खौफ वारदातों को दे रहे अंजाम।जी हाँ,बेगूसराय रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के समीप मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा पाया गया।शव मिलते ही लोगों की भीड़ वहाँ जमा हो गई।जीआरपी थाना अध्यक्ष मौके पर पहुँच कर मृतक की पहचान करने व मामले की पड़ताल में जुट गई।युवक के चेहरे पर एसिड डालने व छूरा घोंपने के निशान पाये गए थे।जिसे देखने से ऐसा लग रहा था कि हत्या के बाद शव को रेल पटरी के किनारे फेंका गया हो भीड़ युवक की पहचान जिले के डंडारी थाना क्षेत्र के शुगरन निवासी सुरेश पासवान के पुत्र रोहित कुमार (18वर्ष) के रूप में किया गया।इसके बाद जीआरपी थाना ने परिजनों को सूचित किया,तो मृतक की मां सहित कई लोग वहाँ पहुँच गए।उनलोगों ने भी रोहित के शव की पहचान की।घटना से आक्रोशित लोगों ने नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया तथा टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।ये लोग हत्यारे की पहचान कर अविलंब गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा देने की माँग करने लगे।बाद में पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।जहाँ शव-परीक्षण के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।परिजनों के अनुसार चार भाइयों में सबसे बड़े रोहित काँलेजिएट +2 स्कूल बेगूसराय में 11वीं कक्षा का छात्र थावह लोहियानगर टाबर चौक के समीप 28 नंबर रोड में नवीन सहनी के मकान में किराए पर रूम लेकर रहता था।सोमवार को 4 बजे वह शुगरन से बेगूसराय के लिए चला था।आज सुबह में उसका डेड बॉडी मिला।बेगूसराय नगर निगम के वार्ड पार्षद व दलित सेना के नेता दासो पासवान ने उच्चस्तरीय जांच कर हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की माँग की।पुलिस प्रशासन जाँच में जुटी है,सामाचार प्रेषित करने तक किसी की गिरफ्तारी या अन्य किसी बातों का खुलासा नहीं हो सका है।

कोई टिप्पणी नहीं: