अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय में लोकसभा चुनाव के बाद 23 मई को होने वाले मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार जहाँ मतगणना स्थल बाजार समिति में अधिकारियों के साथ मॉक ड्रिल कर स्थल का जायजा लिया वहीं देर शाम समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि मतगणना के बाद किसी भी तरह का जुलूस,आतिशबाजी पर पाबंदी रहेगी साथ ही किसी भी प्रत्याशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कार्रवाई की जाएगी। मतगणना स्थल पर विधि व्यवस्था और सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है।जिले में बढ़ते अपराध पर डीएम ने कहा कि हर घटना पर विचार-विमर्श कर लिया गया है, चुनाव के कारण पुलिस बल बाहर थे जो अब लौट आई है और हर मामले की जाँच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।इधर बेगुसराय में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस कप्तान ने भी अपराधियों को नकेल कसने के लिये पूरी तैयारी में हैं।
मंगलवार, 21 मई 2019
बेगूसराय : जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें