मधुबनी : शहर के विभिन्न वार्डो का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 मई 2019

मधुबनी : शहर के विभिन्न वार्डो का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

dm-inspact-ward-for-warer-issue-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा गुरूवार की देर शाम को शहर के विभिन्न वार्डो में जल संकट की स्थिति उत्पन्न होने के कारण निरीक्षण किया गया।   इस अवसर पर श्री बुद्धप्रकाश, विशेष कार्य पदाधिकारी,मधुबनी, श्री सुनील कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित, प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री सौरभ कुमार, सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मधुबनी, श्री अरूण कुमा  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा शहर के वार्ड नं. 02, वार्ड नं0 4, भौआड़ा, लाहोनगर चापाकल से पानी निकलने की जांच की गयी। लाहोनगर चौक के समीप सदर अस्पताल जानेवाली सड़क के बीचोबीच बड़ा गड्ढ़ा पाया गया। जिसे शीघ्र ठीक करने हेतु नगर परिषद के सिटी मैनेजर को निदेश दिया गया। साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि नूरगंज मुहल्ला, ईद मोहम्मद चौक के समीप गली में, मदरसा इस्लामिया गेट पर तथा वार्ड नं. 23 में चापाकल खराब पाया गया। जिसे सिटी मैनेजर एवं सहायक अभियंता, पी0एच0ई0डी0, मधुबनी को जांच कर अविलंब मरम्मत कराने का निदेश दिया गया। उन्होंने सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मधुबनी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी को पांच हजार लीटर का पांच-पांच टैंकर क्रय कर वैसे क्षेत्र जहां चापाकल से पानी बिल्कुल नहीं निकल रहा है, वैसे लोगों तक शीघ्र पानी पहुंचाने हेतु अविलंब कार्रवाई का निदेश दिया गया। साथ ही मधुबनी क्षेत्रान्तर्गत बंद पड़े हुए सभी चापाकलों चापाकलों का अविलंब मरम्मति कराकर अनुपालन प्रतिवेदन शीघ्र भेजने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही निरीक्षण के क्रम में शहरी क्षेत्र के प्रायः सभी वार्डो में यत्र-तत्र कूड़ा-करकट, नाला की सफाई का आभाव, नल-जल योजना का अधूरा कार्य इत्यादि पाया गया। जिसके कारण जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी को उपरोक्त समस्याओं को शीघ्र दूर करने हेतु निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: