मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 मई 2019

मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

dm-madhubani-meeting-for-zim
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कक्ष में खादी भंडार परिसर में व्यायामशाला की शुरूआत को लेकर किये जा रहे तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, नजारत उप-समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री बुद्धप्रकाश, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विकाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित, श्री सुनील कुमार, श्री नवनीत कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत खेलों में उत्कृष्ठता हासिल करने तथा खेलों के विकास के लिए प्रत्येक जिला में जिम उपकरण/खेल उपकरण की आपूर्ति विभाग द्वारा की जा रही है। जिसके तहत मधुबनी जिला में खादी भंडार परिसर में व्यायामशाला की स्थापना की जा रही है। जिसमें शहर के सामान्य/गणमान्य व्यक्ति/पदाधिकारीगण/महिलाएं/बैंकर्स एवं अन्य प्रबुद्धजन इसका लाभ उठा सकेंगे।  व्यायामशाला के उपयोग हेतु एक समय-सारणी का भी निर्धारण किया गया है। जिसमें सुबह में 04ः30 बजे से 07ः00 बजे तक सामान्य नागरिक, 07ः00 बजे से 09ः00 बजे तक पदाधिकारी/रेडक्राॅस के प्रतिनिधि/बैंकर्स तथा 09ः00 बजे से 10ः00 बजे तक महिला संवर्ग तथा संध्या में 03ः00 बजे से 04ः00 बजे तक महिलाओं के लिए, 04ः00 बजे से 06ः30 बजे तक सामान्य नागरिक तथा 07ः00 बजे से 09ः00 बजे तक पदाधिकारीगणों के लिए निर्धारित किया गया है। प्रतिदिन व्यायामशाला की साफ-सफाई हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी को निदेश दिया गया है। व्यायामशाला के उपयोग हेतु सभी सामान्य नागरिक/प्रबुद्धजन/बैंकर्स एवं पदाधिकरियों को पहले पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रत्येक माह निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। पंजीयन कराने के पश्चात सभी पंजीयन प्राप्त व्यक्तियों को व्यायामशाला प्रबंधन समिति के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी उपयोगकत्ताओं को परिचय पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा। व्यायामशाला में प्रवेश हेतु परिचय पत्र आवश्यक होगा। ताकि कोई अन्य व्यक्ति व्यायामशाला में प्रवेश नहीं कर सके। इसके साथ ही व्यायामशाला की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तीन गृहरक्षकों की तैनाती करने का भी निदेश जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: