चुनाव आयोग ने मोदी को एक और मामले में दी क्लीनचिट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 मई 2019

चुनाव आयोग ने मोदी को एक और मामले में दी क्लीनचिट

election-commission-has-given-clean-chit-to-modi-in-another-case
नयी दिल्ली 04 मई, चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक और मामले में क्लीनचिट दे दी है। आयोग ने श्री मोदी के 21 अप्रैल को गुजरात के पाटन में दिये गए भाषण को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी का गुजरात के पाटन में दिये गए भाषण का एक अंश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको लेकर दावा किया गया था कि श्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। इस बारे में आयोग ने गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट मिलने पर आयोग ने उसका अध्ययन किया और पाया कि श्री मोदी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने शुक्रवार को भी श्री मोदी को दो मामलों में क्लीनचिट दी थी। इस तरह से आयोग आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के छह मामलों में श्री मोदी को क्लीनचिट दे चुका है। 

कोई टिप्पणी नहीं: