झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 मई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मई

सकल व्यापारी संघ महिला इकाई ने किया ‘‘मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ’’ आयोजन के पेंपलेट्स का विमोचन, 2 मई को पैलेस गार्डन पर होगा यह अनूठा आयोजन

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ की महिला इकाई द्वारा शहर की महिलाओं को मास्टर शैफ आॅफ झाबुआ बनने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है, इसके लिए स्थानीय पैलेस गार्डन पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रहीं है। जिसमें हिस्सा लेकर 3 महिलाएं बन सकती है ‘‘मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ’’, बस आपको बताई गई सामग्रीयों से कोई भी एक सामग्री लेकर बनाना है लाजवाब डिष। जिसे स्पेषल गेस्ट (निणार्यकों) द्वारा पसंद कर उसका चयन करने के बाद:ःमास्टर शेफ आॅफ झाबुआ’’ का मिलेगा खिताब। शहर में पहली बार हो रहे उक्त अनूठे आयोजन के पेंपलेट्स का विमोचन आयोजनस्थल पैलेस गार्डन पर 30 अप्रेल, मंगलवार को दोपहर 11 बजे हुआ। पेंपलेट्स का विमोचन सकल व्यापारी संघ महिला इकाई की अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी, सचिव नेहा संघवी, अन्य पदाधिकारियों में श्रीमती कुंता सोनी, ओमश्री सेंगर, नमिता शाह, मंजु शाह, प्रिया त्रिवेदी, सोनिका सिसौदिया, मीना टेलर, कल्पना सिसौदिया एवं भारती राठौर आदि द्वारा मिलकर किया गया। मातृ शक्तियों द्वारा इन पेंपलेट्स के विमोचन के बाद यह पेंपलेट्स पूरे शहर में वितरित करवाएं जा रहे है, ताकि इस अनूठे एवं मातृ शक्तियों की इस घरेलु कला को मिल सके आगे बढ़ने का प्लेटफार्म, अवसर मिले ‘‘मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ’’ का खिताब हासिल करने का।

यह है नियम और शर्ते
उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नियम एवं शर्तें यह है कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली महिला को मैदा, सूजी, मूंगदाल, चावल, मावा आदि में से किसी एक सामग्री का व्यंजन बनाना है। व्यंजन नमकीन या मीठा होना चाहिए। निर्णायकों के सामने अपने बनाएं गए व्यंजन की विधि प्रस्तुत करना है, प्रवेष शुल्क मात्र 50 रू. रखा गया है। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 1000 रू, द्वितीय पुरस्कार 700 रू. एवं तृतीय पुरस्कार 500 रू. के साथ कई अन्य आकर्षक पुरस्कार भी है। आयोजन 2 मई को होगा। इस दिन शाम 6.30 बजे तक व्यंजन बनाकर पैलेस गार्डन पर लाना अनिवार्य है

पंजीयन के लिए इनसे करे सेपंर्क
रजिस्ट्रेषन की अंतिम तिथि 1 मई को शाम 5 बज तक रखी गई है। जानकारी एवं रजिस्ट्रेषन के लिए भूमिका माहेष्वरी से मोबाईल नंबर 99071-11091, नेहा संघवी से 78283-70220 एवं कुंता सोनी से उनके मोबाईल नंबर 90094-57374 पर संपर्क कर पंजीयन करवाया जा सकता है, तो थामिये बेलन और बनिए चैंपियन।

19 मई को मतदान करने का आव्हान
इसके साथ ही महिला इकाई द्वारा आयोजन के जिन पेंपलेट्सों का विमोचन किया गया है। उसमें शहर की सभी मातृशक्ति से लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि 19 मई, रविवार को आवष्यक रूप से मतदान करने हेतु आव्हान किया गया है तथा नारी स्लोगन ‘नारी शक्ति का मान करे, हर महिला मतदान करे, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ का भी संदेष दिया गया है।

अनुशासन और उत्साहपूर्वक जवाहर नवोदय विद्यालय-1 में मनाया गया वार्षिक समारोह, अभिभावकों को मतदान आवष्यक रूप से करने का दिलवाया संकल्प

jhabua news
झाबुआ। जवाहर नवोदय विद्यालय  झाबुआ-1 में प्रथम वार्षिक समारोह का आयोजन रातीतालाई खेल परिसर में हर्षोल्लास के साथ 30 अप्रेल, मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सकल व्यापारी संघ झाबुआ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर थे। विषिष्ट अतिथि के रूपा में केंद्रीय विद्यालय झाबुआ के प्राचार्य जगदीष प्रसाद बोहरे उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीजी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बाद नेना एवं ग्रुप ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्वागत गीत संस्कृति एंड ग्रुप ने प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्राचार्य अब्दुल हमीद ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया। बाद संस्था के वार्षिक प्रतिवेदन में महज एक वर्ष में विद्यालय की महती उपलब्धियों का वर्णन किया तथा बच्चों के पालको से अनुरोध किया कि आप अपने बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाष के समय का उनसे सदुपयोग करवाएं। ततत्पष्चात् रंगारंग प्रस्तुतियो में विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने योगा डांस, गरबा डांस, षिक्षा के महत्व पर नाटक इत्यादि के माध्यमो से समाज को जागृत करने का प्रयास किया पालकों से आवष्यक रूप से मतदान करने का किया गया आग्रह अतिथियो ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के इस आयोजन हेतु प्राचार्य एवं समस्त स्टाॅफ सदस्यो को बधाई देते हुए इस अभूतपूर्व कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रंसषा की। कार्यक्रम के अंतिम चरण में 19 मई  2019 को होने वाले मतदान हेतु एक वार्तालाप के माध्यम से उपस्थित सभी अभिभावको से आवष्यक रूप से मतदान करने का आग्रह किया गया। साथ ही विद्यालय द्वारा सभी अभिभावको को मतदान दिवस हेतु एक निमंत्रण पत्र भी प्रदान किया गया। पूरा कार्यक्रम मतदान दिवस एवं मतदान करने को लेकर तैयार किया गया था।

एक वर्ष के अंतराल में ही संस्था ने कई बड़ी उपलब्धियां अर्जित की
कार्यक्रम में पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ बच्चोें ने भाग लिया तथा उपस्थित सभी अभिभावको ने भी अपने नन्हें कलाकारांे की प्रस्तुतियों को सराहा। नवोदय विद्यालय ने अपने स्थापना के एक वर्ष के अंतराल में ही इतनी बड़ी उपलब्धि हेतु सभी अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन की तारीफ करते हुए यह विष्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में यह विद्यालय जिले की प्रतिभा को निखारकर कई बडे अधिकारी, डाॅक्टर, इंजीनियर झाबुआ को सौगात के रूप में प्रदान करेंगे।

पूरे अनुषासन के साथ हुए सभी कार्यक्रम
संपूर्ण कार्यक्रम पूर्णतया अनुषासन के साथ निर्धारित समय पर संपन्न हए। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त षिक्षकों ने सर्मपण भाव से हिस्सा लिया तथा अंत में आभार विद्यालय की षिक्षिका श्रीमति सुनिता पटेल माना। कार्यक्रम के समापन पर मतदान हेतु शपथ दिलवाने के साथ सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।

सेन समाज झाबुआ द्वारा सेनजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा, शोभायात्रा पश्चात् महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा आयोजन

झाबुआ। सेन समाज झाबुआ द्वारा श्री सेनजी महाराज का जन्मोत्सव 1 मई, बुधवार को वैषाख सुदी बारस पर सेन महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर विषेष रूप से प्रातः शोभायात्रा पश्चात् दोपहर में महाआरती पश्चात् महाप्रसादी का भव्य आयोजन होगा। समाजजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी आयोजन श्री सेन युवा संगठन झाबुआ द्वारा किए जाएंगे। जिसमें सुबह शोभा यात्रा (चल समारोह) निकाला जाएगा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नेहरू मार्ग स्थित प्राचीन दक्षिण मुखी महाकालिका माता मंदिर पहुंचेगा। जहां दोपहर 12 बजे सेनजी महाराज की महाआरती होगी। बाद समाजजनों के लिए महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन रखा गया है। इस दौरान समाज के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। समाज के सभीजनों से सभी आयोजनों में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है।

सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने मीडिया रूम एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय मे बनाये गये मीडिया रूम, जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम, कोड आॅफ कंडक्ट एवं 1950 कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने एवं प्राप्त षिकायतो का समय सीमा मे त्वरित निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित नियुक्त लाइजनिंग अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने जनजागरूकता रेली निकालकर मतदान करने हेतु किया आहवान

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु शासकीय हाई स्कूल खरड़ु बड़ी मे बाल हट-मतदान करने की जिद के तहत साप्ताहिक हाट बाजार में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा रेली निकालकर 19 मई 2019 को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। रैली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे एवं हाथो में मेहंदी लगा कर बच्चों द्वारा मतदाताओं से मतदान करने का आह्वान किया गया। रैली में प्रभारी प्राचार्य जगदीश सोलंकी, बीएलओ कैलाश पाटीदार, जन शिक्षक शंकर सिंह राठौर, दिनेश एवं स्टाफ उपस्थित रहे। रैली के बाद उपस्थित मतदाताओ को मतदान की शपथ जनषिक्षक द्वारा दिलाई गई।

आब्जर्वर की उपस्थिति मे आज नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा की गई
संवीक्षा के दौरान एक नाम निर्देषन पत्र विधिमान्य नही पाये जाने से अमान्य किया गया
jhabua news
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 29 अप्रैल तक किया गया। अभ्यर्थियो से प्राप्त नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा आज रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा द्वारा श्री षांतनु सामान्य प्रेक्षक एवं श्री अहमद इकबाल सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति मे की गई। संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 हेतु भरे गये 13 अभ्यर्थियो के नाम निर्देषन पत्रो मे से अभ्यर्थी उदयसिंह पिता पारसिंह मचार निवासी ग्राम बेडावली तहसील मेघनगर जिला झाबुआ रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया का फार्म विधि मान्य नही पाये जाने से अमान्य किया गया।

2 मई को अपरान्ह 3 बजे तक हो सकेगी नाम वापसी
अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 2 मई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही की जायेगीं। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 19 मई 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई 2019 को संपन्न होगी।

एसपी एवं सीईओ जिला पंचायत ने बार्डर वाले चैकपोस्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा झाबुआ जिले के गुजरात राज्य की बार्डर से लगे हुए चैकपोस्ट सोतिया कालू, कंजावनी, लम्बेला, रेतालुंजा, पिटोल भीमफलिया एवं कोयाधारिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया गया।

षिक्षको एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने घर-घर जाकर स्टीकर लगाकर किया मतदान हेतु आग्रह
        
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज षासकीय माध्यमिक विद्यालय बागडिया फलिया के षिक्षक-षिक्षिकाओ द्वारा दुकानो पर एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा मतदाताओ के घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर घर के दरवाजे पर चिपकाकर मतदाताओ से मतदान करने के लिये आग्रह किया गया।

स्वीप कार्यक्रम के तहत मोटर साइकिल/दो पहिया वाहन की रैली का आयोजन 1 मई को
        
झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मोटर साइकिल/दो पहिया वाहन की रैली का आयोजन दिनंाक 1 मई 2019 को सायं 5.30 बजे से प्रत्येक नगरीय मुख्यालय पर किया जाएगा। सीईओ जनपद पंचायत, विकासखंड षिक्षा अधिकारी, प्राचार्य महाविद्यालय, प्राचार्य उत्कृष्ट एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, समाजसेवी मिलकर उक्त कार्य मे समन्वय करते हुए रैली मे सम्मिलित होंगे। रैली के समस्त प्रतिभागी हेलमेट अवष्य पहनेंगे। रैली पष्चात सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेंगे तथा मतदान का संकल्प लेंगे। रैली झाबुआ मुख्यालय पर कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल से प्रारंभ होगी एवं इंदौर अहमदाबाद रोड से होते हुए बस स्टेण्ड पहुंचेगी। बस स्टेण्ड से राजवाडा चैक तक जायेगी।

टीमरवानी आदर्ष मतदान केंद्र पर की गई सभी व्यवस्थाएं

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र थांदला के मतदान कंेद्र क्रमांक 59 उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय ग्राम टीमरवानी को आदर्ष मतदान केंद्र बनाया गया है।इन मतदान केंद्रो पर मतदान कक्ष के साथ-साथ रैम्प की सजावट एवं अन्य सुविधाओ की व्यवस्था की गई है।

गुजरात पहुंचकर मजदूरो से मतदान करने आने के लिये किया आग्रह
मजदूरो ने कहा हम जरूर आयेंगे मतदान करने
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले से बाहर मजदूरी करने गये मजदूरों को मतदान के दिन 19 मई 2019 को मतदान करने अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने एवं जिस संस्थान में वे कार्यरत है, उनके मालिको से मजदूरों को सवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिए चर्चा करने हेतु जिले से षासकीय सेवको के 8 दल विभिन्न जिलो के लिये रवाना किये गये थे, दलो ने आज गुजरात राज्य के मोरबी, भरूच, अंकलेष्वर एवं अहमदाबाद मे पहुंचकर मजदूरी के लिये गये मजदूरो से मतदान दिवस 19 मई 2019 को अपने विधानसभा क्षेत्र मे आकर मतदान करने के लिये भेंट की। तत्पष्चात दल के सदस्यों ने संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निवाचन अधिकारी से निवेदन कर औद्योगिक ईकाइयों को दिनांक 19 मई 2019 को उनकी ईकाई मे कार्य करने वाले जिले के मजदूरों को संवैतनिक अवकाश देने बावत सूचना व निदेश जारी कर मतदान हैतु जागरूक करने का पत्र लिखवाया। साथ ही अन्य मजदूर जिस निजी संस्थान मे कार्यरत है, उनके संस्थान के मालिको/ठेकेदारो से चर्चा की एवं मतदान दिवस पर संस्थान मे मजदूरो को संवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिये आग्रह किया। दल के सदस्यो द्वारा गुजरात के जिलो मे सार्वजनिक स्थलो पर मतदान दिनांक की जानकारी संबंधी फ्लेक्स/स्टीकर भी लगाये गये। भावसिंह निवासी पांचखेरिया, ने बताया कि मै मतदान करने 19 मई को जरूर आउंगा। रमेष निवासी चैखवाडा ने बताया कि मेरी रिष्तेदारी मे मई माह मे विवाह समारोह भी होना है, मै विवाह समारोह मे सम्मिलित होने के लिये आउंगा तो मतदान करने के बाद ही वापस लौटूंगा।

एसडीएम के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता दल द्वारा मतदाताओं को वोटिंग की पूरी जानकारी दी गई
बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर मतदान हेतु आमंत्रित किया गया
jhabua news
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया एवं मतदान हेतु आमंत्रित किया। साथ ही अन्य बुजुर्ग मतदाता के घर जाकर उन्हे 19 मई 2019 को मतदान करने के लिये आग्रह किया। मतदाता जागरूकता दल द्वारा विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्र अन्नतखेडी, रायपुरिया व बनी में अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन व उपस्थिति में मतदाताओं को वोटिंग की पूरी जानकारी दी गई एवं मतदान दिनांक की स्टीकर उनके घर के दरवाजे के पास चस्पा किये गये। इस अवसर पर मतदान केन्द्रो के बीएलओ, बीएजी के सदस्य, बीईओ श्री राकेश गुप्ता, बीआरसी श्री राजेश पाटीदार सहित जनशिक्षक श्री महेश काग, निलेश सामवेदी, रवि नागर उपस्थित थे।

तीरंदाजी के लिये चयन प्रतियोगिता मे प्रतिभागियो ने सेल्फी एवं संकल्प लेकर दिया मतदान का संदेष
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान अंतर्गत जिले के बहुउद्देषीय खेल परिसर मे राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर के लिये आयोजित चयन प्रतियोगिता मे खिलाडियो द्वारा मैदान मे बनाये गये सेल्फी पांईट पर उत्साह पूर्वक सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया गया एवं उपस्थित समस्त खिलाडियो को मतदान करने के लिये संकल्प भी दिलाया गया।

टेलीकॉम कंपनियों के वाहनों को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखा जाए, निर्वाचन आयोग के निर्देश

झाबुआ । उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. श्री संजीव जैन ने समस्त कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे जिले की दूर संचार सेवा प्रदाता कंपनियो की एक बैठक लेकर जिले में इनके वाहनों की सूची प्राप्त करें और ऐसे वाहनो को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखा जाए। लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान कम्यूनिकेशन प्लान में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए दूर संचार सेवा प्रदाता कंपनियों के नेटवर्क ऑपरेटर्स एवं मेन्टेनेंस वाहनों को विभिन्न टावरो पर मूवमेंट करना होता है। दूर संचार कंपनियों द्वारा निर्वाचन आयोग को अवगत कराया गया है कि उनके नेटवर्क ऑपरेशन और मेंटेनेंस में लगे वाहनों को पुलिस द्वारा चुनाव कार्य के लिए संलग्न कर लिया गया है। और उनके आवागमन में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही है इसलिए निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त आदेश जारी किए गए है। साथ ही आयोग ने यह भी निर्देश दिए है कि उक्त वाहनों को त्वरित कार्यवाही करने के लिए मूवमेंट के समय चैकिंग कार्य में अधिक देर तक नहीं रोका जाए तथा शीघ्र ही गंतव्य स्थल पर जाने दिया जाए परंतु इसका आशय यह नहीं है कि उक्त वाहनो को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसएसटी तथा एफएसटी द्वारा की जाने वाली चैकिंग से मुक्त किया गया है। सभी रिटर्निंग ऑफीसर और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश
प्रक्रिया प्रारंभ बीआरसी के स्थान पर जनशिक्षा केन्द्रों पर होगा, बच्चों की पात्रता का सत्यापन
झाबुआ । निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने के उद्देश्य से प्रवेश की प्रक्रिया को ऑनलाईन आवेदन, ऑनलाईन आवेदन के पश्चात सत्यापन तथा सत्यापन के उपरान्त पात्र पाये गये बच्चों में से ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन किया जाना है। पंजीयन आवेदन पत्रों के सत्यापन की कार्यवाही निकट के जनशिक्षा केन्द्रों पर की जावेगी। अभिभावक जनशिक्षा केन्द्रों एवं बीआरसी कार्यालय पर कार्यालयीन समय में वार्ड एवं ग्रामों की सूची अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी। अभिभावक को किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अपने निकटस्थ जनशिक्षा केन्द्र, जनपद शिक्षा केन्द्र, जिला शिक्षा केन्द्र के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। शैक्षणिक सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया की गतिविधियों की समय सारणी घोषित की गई है। पालकों द्वारा ऑनालाईन आवेदन 30 अप्रैल 2019 से 29 मई 2019 तक किये जा सकते है। पोर्टल से ऑनलाईन आवेदन की पावती एवं सत्‍यापन प्रपत्र डाउनलोड करने का कार्य 30 अप्रैल से 29 मई 2019 तक होगा। आवेदकों द्वारा निकटस्‍थ जनशिक्षा केंद्र में उपस्थित होकर सत्‍यापन कराने का कार्य 30 अप्रैल से 30 मई तक किया जायेगा। त्रुटि सुधार विकल्‍प की उपलब्‍धता (सत्‍यापन पश्‍चात त्रुटि सुधार नही होगा) 30 अप्रैल से 29 मई 2019 तक रहेगा। सत्‍यापनकर्ता अधिकारियों से सत्‍यापन प्रपत्र प्राप्‍त कर बीआरसी द्वारा पोर्टल पर प्रविष्टि करने का कार्य किया जावेगा। 

षासकीय अधिकारियो/कर्मचारियो के कम्प्यूटर प्रषिक्षण हेतु रोस्टर जारी

झाबुआ । जिले मे स्थापित ई दक्ष केंद्र (षासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सामने, झाबुआ)मे षासकीय अधिकारियो/कर्मचारियो की कार्यकुषलता मे वृद्धि हेतु कम्प्यूटर प्रषिक्षण रोस्टर-2019 तैयार किया गया है। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सभी विभागीय अधिकारी को रोस्टर का पालन अनिवार्यतः करने एवं सभी षासकीय अधिकारियो/कर्मचारियो को ई दक्ष केंद्र मे प्रषिक्षण लेने एवं प्रषिक्षण सर्टिफिकेट लेने हेतु निर्देषित किया है। रोस्टर के अनुसार जनवरी/अप्रैल/जुलाई/अक्टूबर माह मे महिला एवं बाल विकास विभाग, दुग्ध संयंत्र विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, परियोजना क्रियान्वयन ईकाई लोनिवि, कृषि उपज मंडी, वित्त विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रथम बैच मे प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बेसिक कम्प्यूटर-मीडियम लेवल, यूनिकोड, इंटरनेट, ट्रबल षूटिंग, भीम एप्प, जीईएम एप्प के विषय पर लगभग 24 कार्यालयीन दिवस तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, मप्र दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन, सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग, षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जिला जेल विभाग, नगर तथा ग्राम निवेष, जिला मलेरिया विभाग के षासकीय सेवको को द्वितीय बैच मे दोपहर 2.30 बजे से षाम 5.30 बजे तक बेसिक कम्प्यूटर-एडवांस लेवल, सोषल मीडिया, सायबर सिक्यिोरिटी, डिजिटल लाॅकर, डिजिटल सिग्नेचर के विषय पर लगभग 24 कार्यालयीन दिवस तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। फरवरी/मई/अगस्त/नवंबर माह मे पषु चिकित्सा सेवाएं, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, षासकीय पोलेटेक्निक महाविद्यालय के षासकीय सेवको को प्रथम बैच मे प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बेसिक कम्प्यूटर-मीडियम लेवल, यूनिकोड, इंटरनेट, ट्रबल षूटिंग, भीम एप्प, जीईएम एप्प के विषय पर लगभग 24 कार्यालयीन दिवस तक प्रषिक्षण दिया जाएगा।  इसी प्रकार खनिज विभाग, जल संसाधन विभाग, जिला आबकारी विभाग, कार्यालय सहायक संचालक उद्यान विभाग, खाद्य विभाग, आयुष विभाग, पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आईटीआई, भू-अभिलेख विभाग के षासकीय सेवको को द्वितीय बैच मे दोपहर 2.30 बजे से षाम 5.30 बजे तक बेसिक कम्प्यूटर-एडवांस लेवल, सोषल मीडिया, सायबर सिक्यिोरिटी, डिजिटल लाॅकर, डिजिटल सिग्नेचर के विषय पर लगभग 24 कार्यालयीन दिवस तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। मार्च/जून/सितंबर/दिसंबर माह मे जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, जिला षिक्षा केंद्र, लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेष राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के षासकीय सेवको को प्रथम बैच मे प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बेसिक कम्प्यूटर-मीडियम लेवल, यूनिकोड, इंटरनेट, ट्रबल षूटिंग, भीम एप्प, जीईएम एप्प के विषय पर लगभग 24 कार्यालयीन दिवस तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला जनसंपर्क कार्यालय, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय, होम गार्ड, जिला पंजीयक विभाग, कार्यालय जिला पेंषन, जिला श्रम विभाग, जिला कोषालय, आदिवासी विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, षासकीय कन्या महाविद्यालय एवं जनजातीय कार्य विभाग के षासकीय सेवको को द्वितीय बैच मे दोपहर 2.30 बजे से षाम 5.30 बजे तक बेसिक कम्प्यूटर-एडवांस लेवल, सोषल मीडिया, सायबर सिक्यिोरिटी, डिजिटल लाॅकर, डिजिटल सिग्नेचर के विषय पर लगभग 24 कार्यालयीन दिवस तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर श्री सिपाहा द्वारा सभी विभाग प्रमुखो को अपने-अपने अधिकारियो/कर्मचरियो की नवीनतम सूची प्रषिक्षण हेतु निर्धारित प्रारूप मे जिला प्रबंधक, ई-गवर्नेंस सोसायटी, झाबुआ एवं वरिष्ठ प्रषिक्षक, ई-दक्ष केंद्र झाबुआ को अनिवार्यतः उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: