झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 मई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मई

लाखो कि अवेघ शराब बरामद चुनाव के लिए रखी थी नदी किनारे छुपा कर

jhaabua news
झाबुआ । मुखबिर कि सुचना पर नदी मे छुपा कर रखी गई 200 पेटी अंग्रेजी शराब बियर व व्हिस्की कि मेघनगर पुलिस ने बरामद कि। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मेघनगर पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सुचना पर मेघनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गुवाली के समीप बहने वाली नदी मे किनारो पर अज्ञात आदमी ने यह 200 पेटी अंग्रेजी शराब छुपा कर रखी थी। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा बताई जाती हे। जिन हालत मे यह शराब बरामद हुई हे उससे लगता हे कि उक्त शराब चुनाव के दोरान मतदाताओ को प्रभावित करने के लिए उपयोग मे ली जाना थी। मेघनगर थाना क्षेत्र के एसडीओपी मनोहर सिह गवली ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया हे। पुलिस पता लगा रही हे उक्त बरामद अंग्रेजी शराब कि 200 पेटीया किसकी हे।

असंतुलित होकर ट्राला पलटा कोई जनहानि नहीं

पिटोल। बेतूल अहमदाबाद हाईवे पर पांच नाका में आज फिर एक हे लंबे पाइप भरा हुआ ट्राला पलट गया जिसके सभी पाइप रोड के नीचे खेत में जागी रे यहां पर हमेशा होने वाली दुर्घटना की जगह यह दुर्घटना हो गई आए दिन इसी जगह पर छोटे बड़े वाहन असंतुलित होकर पलटी खा जाते हैं क्योंकि यहां पर बावड़ी फाटा और पांच का नाका का में टू लेन रोड  है जिससे घाट चढ़ने वाली गाड़ियां लोड होती है और गुजरात से जाने वाली गाड़ियां भी लोड होती है दोनों तरफ से लोडिंग गाड़ियां टूलेन लेन रोड से  से फोरलेन पर चढ़ती है वहां पर गाड़िया असंतुलित  हो जाती है इसी वजह से आज  फिर दोपहर 12ः00 बजे एक लंबा ट्राला  क्रमांक जीजे 07 सीए 4875 पलटी खा गया परंतु गनीमत यह रही कि आज कोई जनहानि नहीं हुई परंतु अभी भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं दिया गया तो रोजाना ऐसे हादसे होते रहेंगे।

7 मई को भगवान परषुरामजी निकलेंगे शहर भ्रमण पर, सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन द्वारा भगवान की निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

jhabua news
झाबुआ। सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन द्वारा भगवान श्री परषुरामजी का जन्मोत्सव मनाते हुए 7 मई, मंगलवार को शाम 5 बजे स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीष मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें विषेष रथ पर भगवान परषुरामजी सवार होकर शहर भ्रमण करेंगे। भगवान के जयकारों से पूरा शहर गूंजायमान होगा। जानकारी देते हुए सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन ने बताया कि परषुराम जयंती पर 7 मई, मंगलवार को सुबह 8.30 बजे आजाद चैक पर शहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 9 बजे भगवान परषुरामजी एवं देवाधिदेव महावदेवजी का रूद्राभिषेक तथा शाम 5 बजे से जगदीष मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें आगे बैंड-बाजो पर धार्मिक गीत गूंजायमान होंगे। पीछे समाज की बालिकाएं एवं महिलाएं नृत्य करते हुए चलेंगी। इसके पीछे युवा संगठन के पदाधिकारी और समाज के महिला-पुरूष अपनी-अपनी निर्धारित की गई एक जैसी वेषभूषा में चलने के साथ ही सभी द्वारा भगवान के जयकारे लगाए जाएंगे। विषेष रथ पर भगवान परषुरामजी का चित्र विराजमान रहेगा।

महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा आयोजन
यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होने के बाद पुनः मंदिर पर पहुंचेगी। जहां भगवान की महाआरती का आयोजन होगा। पश्चात् मंदिर परिसर में महाप्रसादी (भोजन प्रसादी) का आयोजन रखा गया है। सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन ने शोभा यात्रा, महाआरती और महाप्रसादी में समाज के सभी लोगों से पधारकर अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है।

शौर्य और शक्ति के प्रतीक हैं -भगवान परषुराम, परशुराम जंयती पर क्षेत्रीय सांसद ने दी बधाई।

झाबुआ । भगवान परषुराम की जयंती के अवसर पर रतलाम -झाबुआ सांसदीय क्षेत्र के सासंद श्री कांतिलाल भूरिया बधाई देते हुए अपने संदेष में कहा है कि भगवान परषुराम शौर्य और शक्ति के प्रतीक हैं। वे शस़्त्र विघा के महान गुरू थे और अपने अप्रतिम पराक्रम के लिये प्रणम्य थे। श्री भूरिया ने परषुराम जयंती के पावन अवसर पर सभी क्षेत्र वासियांे एवं श्रादृालुयों को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकमानाएं दी है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता विघायक  वालसिह मेडा वीर सिंह भूरिया सुश्री कलावती भूरिया मुकेष पटेल, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक जेवीयर मेडा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेष चंद्र जैन, शांतिलाल पडियार, रमेष डोसी, प्रकाष राकांॅ गुरूप्रसाद अरोरा जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट आर्चाय नामदेव साबीर फिटवेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति शांति राजेष डामोर, उपाघ्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनुबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी  डोडियार  कांग्रेस नेता मनीष व्यास, विजय पांडे, राजेंद्र अग्निहोत्री, हेमचंद्र डामोर, विरेन्द्र मोदी, गौरव सक्सेना, वंटू अग्निहोत्री, राजेष भट्ट, जितेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, आषीष भूरिया, अलीमुद्दीन सैयद, विनय भाबौर, गोपाल शर्मा रिकुं रूनवाल, मुकेष बैरागी, सहित जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांगे्रस, महिला कांग्रेस विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारीयों ने भगवान परषुराम की जयंती के अवसर पर सभी को बधाई दी।

मां नागणेचा के  दरबार मे भागवत कथा एव 21 कुण्डीय महायज्ञ का होगा आयोजन
गादीपति प्रतापसिंह राठौर ने धर्मलाभ लेने की अपील की
झाबुआ । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी काली कला धाम  गांगाखेडी में ज्ञान एवं धर्म की गंगाप्रवाहित होगी । श्रीनागणेचा माता मंदिर काली कला धाम के गादीपति ठा. प्रतापसिंह राठौर ने बताया कि श्री कल्लाजी धाम  पर  अगामी 16 से 22 मई तक पण्डित वीरेन्द्र परसाई रतलाम के श्रीमुख से  प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायंकाल 4 बजे तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यंज्ञ का आयोजन होगा वही 21 से 23 मई तक मंदिर परिसर मे भव्य 21 कुण्डीय श्री विष्णुलक्ष्मी महायज्ञ पण्डित गोपाल कृष्ण पाठक यज्ञाचार्य के  मार्गदर्शन में विधि विधान से किया जावेगा।  गादीपति प्रतापसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बतायाकि 21 मई मंगलवार को प्रातः 7 बजे से श्रीविष्णुलक्ष्मी महायज्ञ, कलशयात्रा एवं हिमाद्री स्नान, 22 मई बुधवारप्रातः 7 बजेसे देव मंडल पूजनएवं महायज्ञ, एवं 23 मई गुरूवार दोपहर 12-30 बजे से  शिव पंचायत प्रतिष्ठा, कलशारोहण, यज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा पूर्णाहूति  होगी । इसी दिन दोपहर 1 बजे से भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा । मां नागणेचा काली कल्याण धाम के भक्त मंडल ने पूरे जिले के धर्मपे्रमी लोगों से अपील की है कि मां नागणेचा के इस अति प्राचिन, चमत्कारिक स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में आयोजित सप्त दिवसीय कार्यक्रम में सहभागी होकर  धर्मलाभ प्राप्त करे ं ।

डी आर झाबुआ आफिस का काग्रेसीकरण डी आर ने कांग्रेस के इशारे पर बी जे पी समर्थको के फार्म निरस्त किये।

मेघनगर  । भाजपाईयो का ये आरोप एक बार पुनः सिद्व हो गया है कि जिला प्रशासन से लगाकर जिले के समस्त विभागो का कांग्रेसीकरण प्रदेश मे कांग्रेस की सत्ता आने से हो गया है। एक के बाद एक कई ज्वलंत उदाहरण हमारे सामने आ रहे है। हाल ही मे मेघनगर मार्केेटिंक सहकारी संस्था के चुनाव की प्रक्रिया हाईकोर्ट के निर्देश के बाद झाबुआ डी आर द्वारा प्रारंभ की गई थी। मार्केटिंक चुनाव प्रक्रिया के दोरान संचालक मंडल के लिये भाजपा समर्थक एवं  कांग्रेस समर्थको द्वारा नामांकन दाखिल किये गये है। परंतु कहने वाले कहते है कि सहकारिता जगत सत्ता के इशारो पर कठपुतली बनकर नाचता है। ऐसा ही सब कुछ नजारा मेघनगर मार्केटिंग के चुनाव प्रक्रिया के दौरान सामने आया। मेघनगर मार्केटिंग के चुनाव मे संचालक पद हेतु करीबन 19 फार्म आये थे। बताया जाता है कि नामांकन डी आर अबंरीष वैद्य द्वारा भोपाल से नियुक्त मेघनगर मार्केटिंग के  निर्वाचन अधिकारी कैलाश मुवेल पर ऐन केन प्रकरेण दबाव बनाकर कांगेे्रस के नेेताओ के इशारे व प्रभाव मे जाकर भाजपाई समर्थको के फार्म एकतरफा निरस्त कर दिये गये। जिसको लेकर उक्त मामला न्यायपालिका मे जाना सुनिश्चित हो गया है। जांच पडताल पर पाया कि भाजपा समर्थको के फार्म मार्केिटक निर्वाचन अघिकारी ने डी आर के इशारे पर 58 बी की धारा को आधार मानकर उन सभी के फार्म निरस्त करना बताया गया है। परंतु जिन नामांकनकर्ताओ के फार्म निरस्त किये गये है उक्त धाराओ के आधार पर उनका कहना है कि इस धारा मे इन्होने हमारे  खिलाफ प्रकरण बनाकर नोटिस दिये थे आरोप सिद्व नही हुए थे ओर उसकी तारीख डी आर आफिस मे 13.05.2019 की लगी थी उस समय उक्त धाराओ के संदर्भ मे दिये गये नोटिस के जवाब तलब होना था परंतु डी आर ने कांग्रेसी आकाओ के दबाव व प्रभाव मे आकर जवाब तलब के पूर्व ही भाजपाई नामांकनकर्ताओ को दोषी मानकर एकतरफा फार्म निरस्त करना उक्त विभाग का कांग्रेसीकरण होना दर्शाता है। श्रीमती रीता श्रीवास द्वारा माकेटिंग चुनाव के दरमियान महिला वर्ग से अपना नामंाकन दाखिल किया गया था उनका कहना था कि मेरा जो फार्म जिस आधार पर निवार्चन अधिकारी द्वारा निरस्त किये जाने का तर्क दिया है उस तर्क के प्रमाण पर मै स्वयं निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुई ओर मेने बताया कि नामांकन पत्र पर जो हस्ताक्षर है जो मेरे स्वयं के है ओर मे इसे प्रमाणित करती हूॅ ओर द्वितीय हस्ताक्षर करके ओर आधार कार्ड प्रस्तुत करके निर्वाचन अधिकारी को प्रमाण दिये गये परंतु हुक्म मेरे आका के आधार पर कांग्रेस के इशारे पर उक्त महिला वर्ग के रीता के आवेदन को निरस्त करना निर्वाचन अधिकारी की प्रक्रिया को संदेह के घेरे मे लाता है। यहां गोरतलब तथ्य यह है कि निर्वाचन अधिकारी कांग्रेस के दबाव मे इतने अंधे हो चुके थे कि महिला वर्ग मे रीता श्रीवास के अलावा अन्य किसी महिला ने नामांकन दाखिल ही नही किया गया था फिर भी कांग्रेस के आकाओ को खुश करने के लिये निर्वाचन अधिकारी ने अंजली श्रीवास को बिना नामांकन दाखिल कराये बिना ही उक्त महिला को नामांकित उक्त वर्ग मे कर दिया। निर्वाचन अधिकारी की ये प्रक्रिया भी सहकारिता नियमो की धज्जियाॅ उडाती हुई नजर आ रही है। जिन भाजपा कार्यकर्ताओ के निर्वाचन अधिकारी द्वारा 58 बी धारा के तहत आरोप लगाकर फार्म निरस्त किये  गये है उनका कहना है कि मेघनगर मार्केटिग मे पूर्व पदस्थ कर्मचारी अधिकारी एवं संचालक मंडल जिन पर उक्त धारा मे आरोप शासित है यह सभी कांग्रेस समर्थक थे ओर  इसकी विधिवत भाजपा के वर्तमान बोर्ड ने डी आर आफिस से लगाकर पुलिस विभाग मे उनके खिलाफ कार्यवाही के लिये आवेदन देकर कार्यवाही करने के  लिये आवेदन प्रेषित किये थे उक्त धारा मे डी आर विभाग द्वारा उन कांग्रेसी संचालक मंडल पर समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नही की गई ओर उलटा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर भाजपाई संचालक मडलो के फार्म निरस्त करना डी आर की कार्यपद्वति पर भी प्रश्नचिन्ह अंकित करता है। जबकि धारा 58 बी के तहत वर्तमान विधायक के भतीजे पूर्व प्रबंधक कलसिंह भुरिया पर 1203888, पूर्व विक्रेता कमलसिंह भुरिया पर 295166, पूर्व विक्रेता मुन्ना डामोर 682914, पूर्व विक्रेता कलसिंह भुरिया 421815, पूर्व अध्यक्ष समसु डामोर 5043 , बहादुर हाडा 131000, ललित बैरागी 987947, भुरसिंह भुरिया (भुरका) 45000, ये सारे दोषी कांग्रेस से जुडे होकर  वर्तमान विधायक विरसिंह भुरिया द्वारा ही कांग्रेस अध्यक्ष रहे समसु के समय मेघनगर मार्केटिंग मे उक्त धाराओ के तहत ये सब दोषी है ओर वर्तमान विधायक द्वारा कर्मचारी व संचालक मंडल  के रुप मे इन्हे बिठाया गया था। कांग्रेस से जुडे होने के कारण। गोरतलब तथ्य यह है कि डी आर विभाग मे अंधेर नगरी चैपट राजा टका सेर बाजी टका सेर खाजा की तर्ज पर इन कांग्रेसी नेताओ ओर संचालक मंडल पर विगत 15 साल से कोई कार्यवाही नही की जाकर वर्तमान भाजपा संचालक मंडल को दोषी मानकर बिना जवाब तलब के ही उनके फार्मो को उक्त आधार पर निरस्त करना डी आर विभाग  की मानसिकता को प्रदर्शित करता है। यहा पर एक ओर तथ्य निकल कर आता है कि जब 15 साल से उपरोक्त वर्णित कर्मचारी व संचालक मंडल 15 सालो से दोषी थे तो विभाग द्वारा उक्त मार्केटिंग मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रुप मे पदस्थ ओमप्रकाश पंवार ये क्या देख रहे थे उकत प्रकरण को लेकर जी आर इंदौर ने भी पंवार को दोषी करार दिया है जांच के आधार पर उनके खिलाफ कार्यवाही नही करते हुए भाजपाईयो के फार्म निरस्त करना जांच का विषय बनता जा रहा है।

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जिले में प्रथम रहीं वृद्धि संजय जगावत से विषेष चर्चा, आईएएस या डाॅक्टर बनना चाहती है वृद्धि

झाबुआ। सीबीएसई कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 6 मई, सोमवार को घोषित हुआ। जिसमें पूरे जिले में टाॅप पर स्थानीय लक्ष्मीबाई मार्ग निवासी संजय जैन (जगावत) की पुत्री वृद्धि जैन रहीं। वृद्धि जैन ने 96.8 प्रतिषत अंक प्राप्त कर झाबुआ जिले के नाम रोषन किया है। वृद्धि से चर्चा करने पर छात्रा ने बताया कि वह आईएएस या डाॅक्टर बनना चाहती है। केंद्रीय विद्यालय झाबुआ की छात्रा वृद्धि से चर्चा करने पर उसने बताया कि इस वर्ष उसने कक्षा 10वीं में विषेष तैयारियां की है। वर्षभर नियमित अध्ययन कार्य करने के साथ परीक्षा के समय अधिक मेहनत कर यह ख्याति हासिल की है। वह अपनी सफलता के पीछे माता मोनिका जैन एवं पिता संजय जैन के आर्षीवाद के साथ केंद्रीय विद्यालय के सभी षिक्षकों के साथ विषेष रूप से सिसौदिया एकेडमी के जितेन्द्रसिंह सिसौदिया का मार्गदर्षन रहा।

माता-पिता ने करवाया मुंह मीठा
छात्रा को 5 विषयों में ए-1 ग्रेड मिलने के साथ ही 500 अंकों में से 484 अंक प्राप्त हुए है। वह आगामी दिनों में काउंसिलिंग कर आईएएस या डाॅक्टर बनने के लिए अगली परीक्षा की तैयारी शुरू करेगी। इस सफलता के बाद माता मोनिका जैन एवं पिता संजय जैन ने अपनी पुत्री का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो की उपस्थ्तिि मे किया गया
द्वितीय निरीक्षण दिनांक 11 मई को एवं तृतीय निरीक्षण दिनांक 16 मई 2019 को
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक/निरीक्षक के लिये पदाभित अधिकारी के समक्ष रजिस्टर जैसे कि व्यय रजिस्टर, जिसमे बैंक रजिस्टर, केष रजिस्टर, दैनिक लेखा रजिस्टर, सार रजिस्टर बिल व्हाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण आज दिनांक 06 मई 2019 को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो की उपस्थ्तिि मे किया गया। द्वितीय निरीक्षण दिनांक 11 मई 2019 को एवं तृतीय निरीक्षण दिनांक 16 मई 2019 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्धारित तिथियो को यदि अभ्यर्थी या उसके एजेंट द्वार अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर उस प्रयोजनार्थ निरीक्षण के लिये प्रस्तुत नही करता है, तो यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 का उल्लंघन माना जायेगा।

तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण आयोजित
तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे 10 मई तक चलेगा प्रषिक्षण
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव विधिवत संपन्न कराने के लिये आज दिनांक 06 मई 2019 को तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो को प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया गया। तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो  को 10 मई 2019 तक विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रषिक्षण मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, एसडीएम थांदला श्री बघेल, ने उपस्थित होकर निर्वाचन के दौरान ध्यान रखने वाली सभी जानकारियां बताई। माॅकपोल के बाद क्लीयर का बटन अवष्य दबाये। मतदान संपन्न होने के बाद वीवीपेट की बैटरी निकालना नही भूले। प्रषिक्षण मे चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

एनआरएलएम समूह की महिलाओ ने जनजागरूकता रैली निकालकर मतदान के लिये की अपील
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के आजीविका समूह की महिलाओ  द्वारा जनजागरूकता रैली निकालकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु अपील की गई।

ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पेट के व्दितीय रेण्डमाईजेशन के बाद मषीन को बूथवार जमाने का कार्य प्रारंभ

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 मे निर्वाचन के लिए उपयोग होने वाली तीनो विधानसभा क्षेत्रो थांदला, झाबुआ, पेटलावद की ईवीएम के द्वितीय रेण्डमाईजेषन के बाद विधानसभावार बूथवार ईवीएम वीवीपेट मषीनो को भौतिक रूप से बूथवार जमाने का कार्य आल दिनांक 6 मई 2019 को पाॅलीटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे विधानसभावार बनाये गये मतगणना कक्षो मे  राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे प्रारंभ किया गया।  इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन,सहायक रिटर्निंग पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, सहायक रिटर्निंग झाबुआ श्री के सी परते, सहायक रिटर्निंग थांदला श्री बघेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, नोडल अधिकारी ईवीएम श्रीमती ममता चंगोड सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

थांदला में परषुराम जयंती समारोह के निमंत्रण कार्ड में मतदान के लिये की गई अपील

झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र थांदला मे परषुराम जयंती समारोह के निमंत्रण कार्ड पर लोकसभा निर्वाचन का मोनो दिनांक सहित प्रकाषित करवाकर मतदाता जागरूकता संबंधी नारा लिखकर आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु अपील की गई।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने मतदान केन्द्र बाछीखेडा का निरीक्षण किया, आदर्श मतदान केंद्रो की व्यवस्था भी देखी

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो ने मतदान केन्द्र बाछीखेडा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने जिले की गुजरात एवं राजस्थान बार्डर से लगने वाले मतदान केंद्रो का भी भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, नियुक्त लाइजनिंग अधिकारी सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

पेटलावद के बस स्टैण्ड पर नुक्कड नाटक दल द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से किया गया मतदाताओ को जागरूक

झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे आज बस स्टैण्ड पर नुक्कड नाटक दल ने नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया।

छाया रजिस्टर मे अभ्यर्थियो के सभी प्रकार के व्यय लेखो का संधारण करे-व्यय प्रेक्षक
व्यय लेखा टीम पेटलावद को व्यय प्रेक्षक ने दिये निर्देष
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष पूर्ण किये जाने हेतु विगत 05 मई को विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे व्यय लेखा टीम की बैठक संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे व्यय लेखा टीम को चुनाव संबंधी गतिविधियांे, की जानकारी दी गई।  व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने बताया कि जिले मे गठित फ्लाइंग स्काट एवं वीवीएसटी द्वारा जांच किये जाने पर किसी भी व्यक्ति के पास अथवा वाहन मे 10 लाख से अधिक नगदी पाये जाने पर इनकम टैक्स विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की जायेगी। बैंक से प्रतिदिन अभ्यर्थियो के खाते से होने वाले लेन देन की जानकारी रखे। क्षेत्र मे होने वाली राजनैतिक दलो की सभाओ, रैली एवं अन्य गतिविधियो मे होने वाले व्यय का संधारण छाया रजिस्टर मे प्रतिदिन करे। बैठक मे एसडीएम पेटलावद  श्री हर्षल पंचोली, लाइजनिंग अधिकारी एवं व्यय लेखा टीम के सदस्य सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

सामाग्री लेते एवं जमा करते समय मतदान दल को क्यू आर कोड के   माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना होगी
क्यू आर कोड से उपस्थिति लगाने के संबंध मे दिया गया प्रषिक्षण
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे क्यू आर कोड से उपस्थिति लगाने के संबंध मे संबंधित षायकीय सेवको का प्रषिक्षण आयोजित किया गया। प्रषिक्षण मे प्रषिक्षणार्थियो को लोकसभा निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदान सामाग्री लेते एवं जमा करते समय क्यू आर कोड स्केनर के माध्यम से मतदान दल द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के सबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई। प्रषिक्षण मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित संबंधित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने थांदला एवं मेघनगर क्षेत्र के मतदान केंद्रो, का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला अंतर्गत बनाये गये मतदान केंद्र गोपालपुरा,नौगावा,खजुरी,षहरी क्षेत्र मेघनगर षहरी क्षेत्र थांदला के मतदान केन्द्रो सहित अन्य मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसी ट्रायबल झाबुआ श्री प्रषांत आर्य, सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

लोकसभा निर्वाचन में मतदाता पर्ची से नहीं कर सकेंगे मतदान
मतदाताओं को प्रस्तुत करना होगा वोटर आईडी या वैकल्पिक दस्तावेज
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की पहचान के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। इस निर्वाचन में पूर्व की तरह बीएलओ द्वारा प्रदान की गई मतदाता पर्ची से मतदान करना संभव नहीं होगा। मतदाता पर्ची से मतदान केन्द्र,मतदाता का क्रमांक इत्यादि जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि मतदान केंद्रों पर मतदान के समय मतदाता की पहचान के लिए फोटो मतदाता पर्ची को स्टैंड-अलोन पहचान दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। मतदाता पर्ची के साथ मतदाता परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। मतदाता 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे। आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार मतदाता परिचय पत्र अर्थात वोटर आईडी न होने की स्थिति में, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंन्स, राज्य/केंद्र सरकार के लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायक या विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में मान्य किए जाएंगें। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता परिचय पत्र अथवा इन  वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे दिव्यांग मतदाता, मतदान कक्ष तक व्हीलचेयर से जाने की अनुमति
बुजुर्ग मतदाता एवं गर्भवती महिलाएं बिना लाइन मे लगे कर सकेगे मतदान
 झाबुआ । लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष व्यवस्थायें की जा रही हैं।दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में जहां रैम्प बनाये गये हैं, वहीं चिन्हित मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर अथवा ट्राइसाइकिल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए दिव्यांग मित्र भी नियुक्त किए जाएंगे। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसलिये उन्हें व्हील चेयर/ट्राई साइकिल मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति दी जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में लगे सीधे मतदान करने की अनुमति भी होगी। मतदान केन्द्रों पर तैनात किये जा रहे मतदान कर्मियों को भी मतदान में दिव्यांगों की सहायता के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे मतदाता जिनके पास दिव्यांग मतदाता वाली पर्ची होगी उसे मतदान कक्ष तक ले जाने के निर्देश मतदान कर्मियों को दिये गये हैं।  मूक-बधिर मतदाताओं की सहायता हेतु सांकेतिक भाषा का भी प्रशिक्षण मतदान दलों को दिया जायेगा। जबकि ऐसे मतदान केन्द्र जहां नेत्रहीन मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां इन मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए ब्रेललिपि में डमी बैलेट पेपर भी रखे जायेंगे। नेत्रहीन मतदाताओं को मतदान में सहायता के लिए सहायक रखने की अनुमति भी होगी। इसके साथ ही ईव्हीएम मशीनों की बैलेट यूनिट में ब्रेललिपि में दर्ज उम्मीदवार क्रमांक की सहायता से भी नेत्रहीन मतदाता वोट डाल सकेंगे।  ऐसे मतदान केन्द्रों जहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं के अलावा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग मतदाताओं और गर्भवती मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्थायें की गई हैं। ऐसे मतदाता भी बिना लाइन में लगे सीधे मतदान कर सकेंगे।

निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे मतदान एवं मतगणना
  
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने किसी भी निर्वाचन में केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों तथा राज्य का सुरक्षा कवर प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान एवं मतगणना अभिकर्ता बनाने पर रोक लगाई है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मियों को मतदान केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र में प्रवेष की अनुमति नहीं दी जा सकती और न ही उनकी सुरक्षा को उनके सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति में खतरे में डाला जा सकता है। आयोग के मुताबिक सुरक्षा कवर वाले किसी व्यक्ति को निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता बनने के लिए सुरक्षा कवर वापस करने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: