झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 मई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 मई

सालरपाडा मे हुई हनुमानजी की स्थापना धर्म कि शिक्षा प्राप्त कर रहे पारा के बच्चो ने करवाई प्राण प्रतिष्ठा

jhabua news
पारा -- गत दिवस यहा से करिब 8 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत आम्बा के सालरपाडा मे भगवान हनुमान प्रतिमा कि प्राण प्रतिष्ठा पारा नगर के कमलेश बेरागी के दोनो पुत्र तनमय 13 वर्ष व जयदिप 15 वर्ष के द्वारा पिपलखुॅआ के संत दयाराम दासजी महाराज कि आज्ञा से महंत गरुड दासजी महाराज के सानिध्य मे कि गई। हिन्दु धर्म के अनुसार सबसे कठिन कार्य हे किसी पाषाण प्रतिमा मे प्राण प्रतिष्ठा कर उसको स्थापित करना। उक्त प्राण प्रतिष्ठा का कार्य बडे बडे आचार्य व संतो व महामण्डलेश्वर की उपस्थिति मे किया जाता हे। गत दिवस इसी कार्य को पारा नगर के कमलेश बेरागी के दोनो पुत्र तनमय व जयदिप ने वरिष्ठ संतो के मार्ग दर्शन मे ग्राम आम्बा के सालरपाडा मे बिना किसी झीझक के बडी तन्मयता के साथ हवन पुजन मन्त्र उच्चार से परिपुर्ण कर हनुमान जी कि प्रतिमा मे प्राण प्रतिष्ठित कर स्थापित किया। यह पारा नगर के लिए गोरव कि बात हें। ज्ञात हे कि कमलेश बेरागी के दोनो पुत्र बाल्यकाल से ही इन्दोर मे अपनी मुल शिक्षा के साथ साथ धर्म व कर्म कि शिक्षा भी ग्रहण कर रहे हे। जिसके चलते संतो के आर्शिवाद व गुरुजनो के मार्गदर्शन से यह पुनित कार्य संभव हुआ। बच्चो द्वारा करवाए गए उक्त प्राण प्रतिष्ठा  कार्य कि सर्वत्र प्रसंसा कि जा रही हे। ग्राम आम्बा के सालरपाडा मे उक्त हनुमान मुर्ति कि प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन दिनेश वसुनिया व पिंजु अमलियार ने ग्राम वासीयो के सहयोग से करवाया।

भीष्ण गर्मी मे सीर पर खप्पर जलाकर रमाते हे धुनी गरुडदास जी 
ग्राम आम्बा के सालरपाडा मे हुए हनुमान प्राण प्रतिष्ठा व मुर्ति स्थापना मे अपना सानिध्य प्रदान करने वाले संत गरुड दास जी महाराज धार जिले के कोटेश्वर तीर्थ के महंत हे। वे अपनी दिक्षा के बाद से ही पिछले 18 वर्ष से प्रतिदिन 3 घण्टे अपने चारोओर तपती आग जला कर व सीर पर जलता खप्पर रख कर धुनि रमा कर अपनी मोन साधना करते आ रह हे। नर्मदा जयंति से शुरु होने वाली यह साधना गंगा दशहरे पर पुर्ण होती हें।

भूरिया जी को दिल्ली भेजिए, झाबुआ- रतलाम के विकास की जवाबदारी मेरी: कमलनाथ
आम्बुआ और पेटलावद में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में विशाल सभाएँ
झाबुआ । म.प्र. के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में आज अलीराजपुर जिले के आम्बुआ में और झाबुआ जिले के पेटलावद में दो विशाल सभाओं को संबोधित किया। आज हेलिकॉप्टर से वे दोनों स्थानों पर पहुंचे थे। आम्बुआ की आम सभा आज दोपहर में और पेटलावद की सभा दोपहर बाद हुई। कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद कांतिलाल भूरिया तथा स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस पदाधिकारी भी इन दोनों अवसरों पर मौजूद थे । आमसभाओं के प्रारंभ में  दोनों स्थानों पर मुख्यमंत्री का आदिवाशी परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया। इसके अलावा 51 किलो की बड़ी पुष्पमाला से मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी का क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा सयुक्त रूप से अभिनन्दन भी हुआ। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेटलावद की आम सभा में संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को आश्वस्त किया कि वे भूरिया जी को सांसद के रूप में चुनकर दिल्ली भेजें, झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र के विकास की जबावदारी मेरी होगी। आपने पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार माना कि उन्होंने अपने वादे के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी वालसिंह मेडा को विधायक के रूप में चुनकर विधानसभा में भेजा। अब यहाँ के मतदाताओं को भूरिया जी को विजयी बनाकर दूसरा वादा भी पूरा करना चाहिए। उन्हें विश्वास है कि यह दूसरा वादा भी अवश्य पूरा होगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि  कांग्रेस की राज्य सरकार ऐसी नीतियाँ लागू करेगी, जिनकी मदद से भोपाल से झाबुआ नहीं चलेगा, बल्कि झाबुआ भोपाल को चलाएगा। ऐसी स्थिति का निर्माण होगा, जिसके बल पर झाबुआ और रतलाम का झंडा देश भर में फहराएगा। आपने कहा दृ कांतिलाल भूरिया 40 साल पुराने साथी हैं। वे अपने क्षेत्र के विकासों की मांगों को लेकर कांग्रेस शासन काल में मंत्रियों से झगड़ते थे और मांगों को मंजूर कराते थे । कमलनाथ ने कहा - 120 दिन पूर्व हमें खाली खजाना मिला था । प्रदेश बेरोजगारी, बलात्कार और किसानों की आत्महत्याओं के मामले में नं. 1 था। हमारी राज्यसरकार ने 76 दिनों में कांग्रेस के 83 वचन पूरे करके कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनमें किसानों की 2 लाख तक की कर्जमाफी भी शामिल है । भाजपा कितना ही भ्रामक प्रचार क्यों न करे, राज्य सरकार हर पात्र किसान का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ करेगी। 21 लाख किसानों के कर्ज माफ तो हम कर चुके हैं । आपने कहा कि चालू खाते वालों का भी कर्ज माफ होगा। नौजवानों की बेरोजगा‍री की चर्चा करते हुए आपने कहा दृ आज के नौजवान नये दौर में जी रहे हैं। वे इन्टरनेट के साथ जुड़े हुए हैं । व्‍यवसाय आदि के क्षेत्र में उनके हाथों को काम चाहिए। म.प्र. सरकार नौजवानों को रोजगार के लिए भटकने नहीं देगी। राज्‍य सरकार नई उद्योÛ नीति बनाकर प्रदेश के विभिन्‍न क्षेत्रों के उत्‍पादनों के आधार पर छोटे उद्योÛ डाले जाएँगे। पेटलावद क्षेत्र के टमाटर उत्‍पादन को इस क्षेत्र के लिए अधिक फायदेमंद बनाएँगे। आपने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को चुनौती दी कि वे झाबुआ जिले में युवाओं के 20 नाम ऐसे बता दें, जिन्हें उनकी शासनकाल में डिजिटल इंडिया के तहत रोजगार मिला हो। किसान और नौजवान बिना काम के है, तो फिर नरेन्‍द्र मोदी किस काम के ? मुख्‍यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि मतदातागण 19 मई को हाथ के पंजे वाला बटन दबाकर अपने उज्ज्वल भविष्‍य का बटन दबायें। पूर्व में कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा की 15 साल चली राज्‍य सरकार ने पेटलावद क्षेत्र के गांवों को सिंचाई के लिए माही बांध का पानी नहीं दिया। हालांकि इस बारे में भाजपा और भाजपा सरकार की और से फर्जी वादे जरूर किये गये। आपने मुख्‍यमंत्री से आग्रह किया कि वे माही बांध का पानी पेटलावद के खेतों तक पहुंचाने के लिए आवश्‍यक कदम उठावें। श्री भूरिया ने कांग्रेस के लिए इकतरफा मतदान करने की अपील की। पेटलावद की आम सभा का संचालन वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता प्रकाश रांका ने किया। झाबुआ की आम सभा को आलीराजपुर के विधायक मुकेश पटेल और पेटलावद की आम सभा को वहां के विधायक वालसिंह मेड़ा के अलावा जिलाध्‍यक्ष निर्मल मेहता, रमेश ड़ोशी, गुरूप्रसाद अरोरा, हनुमंनसिंह आदि ने भी संबोधित किया। उपस्थित मतदाताओं ने हाथ उठाकर मुख्‍य मंत्री को आश्‍वस्‍त किया कि वे कांग्रेस प्रत्‍याशी को भारी मतों से जिताएँगे।     

झकनावदा मंे श्री केषरियानाथजी हुए गादीनशीन, मांडोत परिवार ने की प्रतिष्ठा व फहराई ध्वजा, नगरभोज में बड़ी संख्या में शामिल हुए नगरवासी

jhabua news
झाबुआ। झकनावदा नगर में केषरियानाथ प्रभु के पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव दादा गुरूदेव की पाट परंपरा के अष्टम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवेष श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मालवशिरोमणि मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., युवाप्रेरक मुनिराज रजतचन्द्रविजयजी म.सा., ज्ञानप्रेमी मुनिराज पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज रूपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज प्रितियषचन्द्रविजय जी म.सा., मुनिराज जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज जीतचन्द्रविजयजी म.सा, मुनिराज जनकचन्द्रविजयजी म.सा. एवं वरिष्ठ साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा. व साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. की सुशिष्या साध्वी श्री तत्वलोचनाश्री जी म.सा. आदि ठाणा 9 साध्वीवृंद की निश्रा में सम्पन्न हुआ।
श्री केशरीयानाथ प्रभु की प्रतिष्ठा को लेकर झकनावदा नगर में चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ था। जय जय श्री आदिनाथ के घोष व ओम पुण्याहं पुण्याहं, ओम प्रियंताम् प्रियंताम् की ध्वनियों के मध्य प्रभु श्री केसरीयानाथ दादा गादीनशीन हुए। प्रभु श्री केसरियानाथ दादा को श्रीमती कमलाबाई झमकलालजी भेरुलाल मांडोत परिवार ने गादी पर विराजमान किया। प्रभु के शिखर पर श्री कन्हैयालाल भेरुलाल बबलूभाई मांडोत परिवार ने ध्वजा फहराई। जिन मंदिर के मूल गंभारे में श्री मगनलाल कस्तुरचंद सोलंकी बैंगलोर ने शीतलनाथ प्रभु, श्री कनकमल वरदीचंद मांडोत परिवार ने श्री अन्तनाथ प्रभु की प्रतिष्ठा की। गौतमस्वामीजी की प्रतिमा झमकलाल भेरुलालजी मांडोत परिवार द्वारा विराजित की गई। दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की प्रतिमा विराजित कर अमर ध्वजा फहराने का लाभ श्री मगनलालजी कस्तुरचंदजी बैंगलोर वालों को प्राप्त हुआ । पद्मावती देवी एवं मणीभद्र देव की प्रतिमा हुकमचंद भांगु व शासनदेवी पद्मावती देवी की प्रतिमा राकेशकुमार कुंदनमल बोराना देसुरी वालों द्वारा विराजित की गई। प्रभु के जिन मंदिर के इन्दरमल चंपालाल बोहरा परिवार द्वारा तोरण लगाया गया व श्री राजेन्द्रकुमार अर्पितकुमार वोहरा परिवार द्वारा माणक स्तम्भ की स्थापना की गई। सामरण कलश व श्रृंगार चैकी पर मनीष चाईस, भुपेन्द्र कांकारिया, राजेन्द्र कोठारी द्वारा कलश की स्थापना की गई । दादा गुरुदेव की छत्री पर ज्ञानोदय परिवार द्वारा कलश की स्थापना की गई। प्रतिष्ठा के पश्चात् जिन मंदिर में श्री कनकमल मांडोत परिवार द्वारा कंकु के छापे लगाए गए। धर्मेन्द्र सेठिया परिवार द्वारा सवालाख अक्षत से प्रथम गहुंली की गई। श्री केसरियानाथ दादा को मनोहरलाल राजमल कटकानी परिवार रतलाम वालों ने तथा हजारीमल कोटडिया परिवार द्वारा दादा गुरुदेव को प्रथम मोदक अर्पित किया गया। मंदिर में प्रतिष्ठा के पश्चात् आचार्यश्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. सह-मुनिमण्डल, साध्वीवृंद की निश्रा में सामुहिक रुप से समाजजनों ने चैत्यवंदन किय । इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजनों ने प्रभु के गले के स्वर्ण हार के लिए स्वर्ण दान की घोषणा की। इसके पश्चात् नरेन्द्रकुमार, मनीषकुमार सौभागमल कोठारी परिवार द्वारा शाही करबे का आयोजन किय । दोपहर में श्री कनकमल मांडोत परिवार की ओर से श्री बृहद् अष्टोत्तरी शांतिस्नात्र महापूजन हुआ।

सृष्टि के प्रथम राजा और प्रथम तीर्थंकर हुए ऋषभकुमार
प्रतिष्ठा के पश्चात् विशाल धर्मसभा में आचार्य श्री ऋषचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. ने कहा कि ऋषभकुमार का नाम प्रभु आदिनाथ इसलिए हुआ क्योंकि वह सृष्टि के प्रथम राजा और प्रथम तीर्थंकर हुए । प्रभु का केसरियानाथ दादा बहुत ही प्रसिद्ध नाम हुआ है। झकनावदा नगर में केसरियानाथ दादा के चारों ओर पर्वत का घेरा है और यहां प्रभु का डेरा है। इसकी यात्रा के लिये अनेक भाग्यशाली यहां आते है। दादा गुरुदेव के जीवन में केसरियाजी का उल्लेख आता है। इस प्रतिष्ठा महोत्सव में सभी कार्यकर्ताओं ने तन-मन-धन के साथ पूरी सेवा की है। मैं इन सभी कार्यकर्ताओं को दिल से आशीर्वाद देता हुॅं कि आप सभी खुश रहे, सुखी रहे, और आपके इस झकनावदा नगर का चहुंमुखी विकास हो। दादा की मेहर यहां हमेशा बरसती रहे। इस अवसर पर आचार्य श्रीजी के गुरुचरण पूजन का लाभ श्रीमती कमलाबाई झमकलालजी भेरुलाल मांडोत परिवार द्वारा लिया गया और प्रीतेशकुमार रमणलालजी मांडोत परिवार द्वारा झकनावदा नगर की ओर से कामली ओढाई गई। आचार्यश्री ने कहा कि इस नगर में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी श्री झकनावदा के नाम से स्थापित की जा रही है। आज के गुरुचरण पूजन व कामली के चढ़ावें की राशी का उपयोग झकनावदा के श्री राजेन्द्र भवन के निर्माण में किया जाएगा ।

हुई दान की घोषणा
वर्तमान में बैंगलोर निवासी मगनलाल कस्तुरचंद सोलंकी परिवार ने कहा कि हमारा पूरा परिवार अब बैंगलोर में रहता है। हमारे द्वारा पूर्व में बनाई गई धर्मशाला का विस्तार करने के लिये हम अपने पैतृक मकान तथा समीपस्थ जमीन को खरीद कर नया उपाश्रय, भोजनशाला व यात्रियों के लिये दो कमरों का निर्माण करवाकर समाज को भेंट करेगें ।

चातुर्मास की हुई घोषणा 
मुंबई कमाठीपुरा जैन श्री संघ से सोहनराज के नेतृत्व में आए समाजजनों ने आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी मसा से विनंती की कि आप मुनिराज श्री पियूषचन्द्रविजयजी मसा एवं मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. को मुंबई कमाठीपुरा जैन श्रीसंघ में चातुर्मास 2019 करने की अनुमति प्रदान करें। आचार्यश्री ने इस निवेदन को स्वीकृति प्रदान की। कमाठीपुरा संघ के प्रमुख ने मंच से दोनों मुनिभगवन्तों के कमाठीपुरा चातुर्मास की स्वीकृति के लिये आचार्यश्री का आभार व्यक्त किया।

नगर भोज का हुआ आयोजन
जैन मित्र मंडल राजगढ़ द्वारा विगत 25 वर्षो से हर वर्ष श्री आदिनाथ जयंति चैत्र सुदी अष्ठमी पर श्री केसरियानाथ मंदिर के दर्शनार्थ राजगढ़ से झकनावदा का पदयात्रा संघ आयोजित किया जाता है। इसमें बड़ी संख्या में राजगढ़ के श्रावक-श्राविका हिस्सा लेते है। प्रतिष्ठा के इस अवसर पर इस सुकृत की अनुमोदना स्वरुप सकल जैन श्रीसंघ झकनावदा ने जैन मित्र मंडल को आचार्यश्री की निश्रा में संघरत्न अलंकरण प्रदान किया। आचार्यश्री की निश्रा में नगरभोज का लाभार्थी श्रीमती चंद्रकान्ता झमकलालजी मांडोत परिवार नगर भोज स्थल पर बैंड-बाजों के साथ गए और वृक्ष पर चुंदड़ी बांधकर पूरे नगर को नगरभोज हेतु आमंत्रित किया। गुरुवार को प्रातःकाल प्रभु श्री केशरियानाथ दादा के जिन मंदिर का द्वारोघाटन लाभार्थी श्री कन्हैयालाल भेरुलाल मांडोत परिवार झकनावदा द्वारा किया जाएगा।

’पिटोल के होनहार ओं ने किया पिटोल स्कूल एवं गांव का नाम रोशन’


jhabua news
पिटोल । माण्ध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा आज घोषित किए गए हाईस्कुल व हायर सेकेन्ड्री स्कुल के परिक्षा परिणाम मे पिटोल मे कक्षा दसवीं के छात्र मिलेश नरेंद्र टगरिया ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पिटोल स्कूल एवं लबाना समाज का गौरव बढ़ाया वहीं मिलेश की पढ़ाई अभाव में हुई मिलेश के पिता की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्ण हो गई थी पिता का साया सर पर उठने के बाद भी मिलेश में पढ़ाई के प्रति अपना जज्बा बनाए रखा मिलेश की माता दूध बेचकर एवं मजदूरी कर इस इस प्रतिभाशाली अपने बेटे को  पढ़ाया और मिलेश ने अपनी माता की मेहनत  करके पढ़ाई पर खर्च को ध्यान में रखकर पढ़ाई की और उच्च अंक प्राप्त कर जता दिया कि हौसले बुलंद हो तो हो तो  पढ़ाई कर मंजिल पाई जा सकती है वहीं पिटोल के डॉक्टर सुनील  के पुत्र जुगल खतेड़िया ने कक्षा 12वीं में 90ः अंक अर्जित कर पिटोल एवं खतेड़िया परिवार का नाम रोशन किया ओर पिटोल के वरिष्ठ पत्रकार एवं एडवोकेट ठाकुर निर्भय सिंह की पुत्री सीतल ने वाणिज्य संकाय में 84ः अंक अर्जित कर ठाकुर परिवार एवं पिटोल का नाम रोशन किया वही  महिपाल खतेड़िया ने 85ः अंक अर्जित किए पूजा रमेश नायक ने कक्षा दसवीं में 86ः अंक अर्जित किए  वही पिटोल  हायर सेकेंडरी के कई होनहार छात्र-छात्राओं ने 60 से ऊपर प्रतिशत अंक प्राप्त कर पिटोल स्कूल का नाम रोशन किया इन उभरते शिक्षा के होनहार ओं की सफलता पर संपूर्ण पिटोल के सभी धर्मों के वर्ग के लोगों ने बधाइयां दी एवं पिटोल सेकेंडरी स्कूल के  स्टाफ समस्त विषयों के प्राध्यापकों अध्यापकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी एवं इन होनहार ओ के उज्जवल भविष्य कामना की।

मतदान करेंगे और करवाएंगे का लिया प्रण, महिलाओं के अधिकारों के बारे में दी जानकारी, आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यषाला का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदान के पांच दिन पूर्व जिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका प्रषिक्षण केंद्र में प्रषिक्षण प्राप्त करने आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को मतदान करने एवं करवाने की प्रतिज्ञा जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी एवं महिला आयोग सखी श्रीमती अर्चना राठौर ने करवाई। इस अवसर पर श्री भंडारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर दी जा रहीं सभी सुविधाओं के बारे में प्रषिक्षणार्थियों को अवगत करवाया एवं कहा कि मतदान के प्रषिक्षण सत्र समाप्ति के पश्चात् आपको अपने क्षेत्रों में जाकर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मतदाताओ को प्रेरित करना है।

बड़ी जवाबदारी है आप पर
आयोजित कार्यषाला में श्री भंडारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने आप को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके अंतर्गत आपको अपने क्षेत्र के सभी उन विषिष्ट मतदाताओं को मतदान की पर्चियां वितरित करने की जिम्मेदारी है, जो वृद्ध या दिव्यांग है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी मतदान करवाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। अतः आप सभी को मतदान का प्रतिषत बढ़ाने में पूरा सहयोग करना है।

महिलाओं को अपने अधिकारों के संबंध में समझाया
सभी प्रषिक्षणार्थियों को महिला आयोग सखी श्रीमती अर्चना राठौर ने महिलाओं के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में समझाया। आपने कहा कि आज महिलाओं को पुरूष के समान सभी अधिकार शासन एवं कानून ने प्रदान किए है, परन्तु उसके बाद भी महिलाओं पर अत्याचारों में कमी नहीं आ पा रहीं है, जो एक चिंता का विषय है। आपने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया कि घरेलु हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम आदि के लागू होने के बाद आपका कार्य क्षेत्र और बढ़ गया है। आपको अपने क्षेत्र में यदि किसी महिला पर अत्याचार होता है या परेषान किया जाता है, तो आपको तुरंत उसकी मद्द करना चाहिए।

ये थी उपस्थित
कार्यषाला के प्रारंभ में केंद्र प्रभारी श्रीमती कल्पना यादव ने अतिथियों का परिचय करवाया। इस अवसर पर कम्प्यूटर आॅपरेटर अनिता कटलाना, पूजा खड़िया सहित बड़ी संख्या में प्रषिक्षणार्थी उपस्थित थी। अंत में आभार सरिता बारिया ने माना।

वन स्टाॅप सेंटर पर ली गई मतदान की शपथ, किसी भी प्रलोभन के आकर नहीं करेंगे मतदान

झाबुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टाॅप सेंटर (सखी) के समस्त स्टाॅफ और उपस्थित पक्षकारों ने लोक तंत्र के महापर्व रूपी चुनावी यज्ञ में अपने एक बहुमूल्य वोट की आहूति देने हेतु कृत-संकल्पित होकर शपथ ली।
वन स्टाॅप सेंटर की वरिष्ठ काउंसलर श्रीमती अर्चना राठौर (अभिभाषक) ने सभी को मतदान के लिए शपथ दिलवाई कि हम स्वयं सबसे पहले मतदान करेंगे। पश्चात् अपने ईष्ट मित्रों, आस-पड़ौसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। हम वृद्धजनों, विकलांगों को पोलिंग बुथ पर लाकर उनहें भी मतदान करने में सहयोग प्रदान करेंगे। हम अपनी बुद्धि और विवेक से योग्य व्यक्ति का चयन कर मतदान करेंगे। हम किसी भी प्रलोभन में आकर मतदान नहीं करेंगे। हम मतदान में शांतिपूर्वक अपनी भागीदारी करते हुए अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग अवष्य करेंगे। इस अवसर पर प्रषासनिक अधिकारी लीला परमार, नवनियुक्त काउंसलर कल्पना भावसार, रेणु, मार्था डामोर, अंजु, कलसिंह भूरिया, पार्षद वार्ड क्र.1 मेघनगर एवं अन्यजन उपसिथत थे।

नर्सिंग काॅलेज की छात्राओ को दिलाया मतदान हेतु संकल्प
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए आज झाबुआ के जिला चिकित्सालय मे आयोजित जीएनएम प्रषिक्षण मे उपस्थित नर्सिंग काॅलेज की छात्राओ को मतदान करने का संकल्प दिलाया गया।

फुलधावडी के बीएजी के सदस्यो ने लिया मतदान का संकल्प

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम मे आज विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के मतदान केंद्र फुलधावडी पर बूथ अवेयरनेस गु्रप के सदस्यो को षत प्रतिषत मतदान करवाने की शपथ दिलवाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सदस्यो द्वारा संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

ईवीएम मषीनो रेण्डमाईजेषन कार्य संपन्न
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु, सामान्य प्रेक्षक डाॅ अहमद इकबाल की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संसदीय क्षेत्र के पांचो विधानसभा क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र 191-अलीराजपुर, 192-जोबट, 193-झाबुआ, 194-थांदला एवं 195-पेटलावद मे मतदाता जागरूकता हेतु उपयोग की गई ईवीएम/वीवीपैट मषीनो का रेण्डमाईजेषन कार्य संपन्न हुआ। ईवीएम/वीवीपैट मषीनो के रेण्डमाईजेशन कार्य के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे। रतलाम संसदीय निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 191-अलीराजपुर एवं 192-जोबट की मषीनो का एफएलसी कार्य एवं कमीषनिंग/सीलिंग कार्य पीजी काॅलेज अलीराजपुर मे तथा विधानसभा क्षेत्र 193-झाबुआ, 194-थांदला एवं 195-पेटलावद की मषीनो का एफएलसी कार्य एवं कमीषनिंग/सीलिंग कार्य षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे किया गया।

अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का तृतीय एवं अंतिम निरीक्षण 16 मई को अभ्यर्थी या उसके एजेंट अनिवार्यतः उपस्थित रहे

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक/निरीक्षक के लिये पदाभित अधिकारी के समक्ष रजिस्टर जैसे कि व्यय रजिस्टर, जिसमे बैंक रजिस्टर, केष रजिस्टर, दैनिक लेखा रजिस्टर, सार रजिस्टर बिल व्हाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ प्रस्तुत करने हेतु निरीक्षण कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा द्वारा घोषित किया गया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का तृतीय एवं अंतिम निरीक्षण दिनांक 16 मई 2019 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया जाएगा। अभ्यर्थी या उसके एजेंट जानकारी के साथ अनिवार्यतः उपस्थित रहे। रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्धारित तिथियो को यदि अभ्यर्थी या उसके एजेंट द्वारा अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर उस प्रयोजनार्थ निरीक्षण के लिये प्रस्तुत नही करता है, तो यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 का उल्लंघन माना जायेगा।

लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दिवस हेतु सेक्टर,  अधिकारियो के साथ स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर/कर्मचारी नियुक्त 

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत मतदान दिवस हेतु सेक्टर अधिकारियो के साथ स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ अंतर्गत सेक्टर अधिकारी श्री रामचंद्र गेहलोत के साथ डाॅ जीतेंद्र बामनिया, श्री पी. सी. वर्मा के साथ डाॅ जाॅन स्टेनली झाला, श्री सुषील कुमार धुरिया के साथ सचिन बावनिया, डाॅ. विलसन डावर के साथ डाॅ रामेष्वर परमार, श्री जे एस भूरिया के साथ डाॅ महेंद्र झणिया, श्री एम.सी. जैन के साथ डाॅ नरवरसिंह डामोर, श्री लालसिंह चारेल के साथ डाॅ प्रदीप डोडवाल, डाॅ. चेतनसिंह अवासिया के साथ डाॅ संदीप चैपडा, डाॅ. अष्विन चैहान के साथ डाॅ धरमसिंह चैहान, श्री विजयसिंह के साथ डाॅ कैलाष पाटीदार, कु. पिंकी डिंडोर के साथ डाॅ षिवानी कार्निक, डाॅ. के. आर. कानुडे के साथ डाॅ दिपेष कठोटा, श्री राजेष मावी के साथ डाॅ राजेष खराडी, श्री एस.एस. भूरिया के साथ श्री भारतसिंह राठौर, श्री आर. एल. भूरिया के साथ श्री सुनिल कानुनगो, श्री भेरूसिंह बघेल के साथ डाॅ विजंेद्र सिह अजनार, श्री वाय के यादव के साथ श्री प्रीतमसिंह बघेल, श्री वीरेंद्रसिंह इस्किया के साथ श्री षंकर अजनार, श्री नंदकिषोर धनोतिया के साथ डाॅ राजेष चंगोड, श्री जगदीष मोर्य के साथ डाॅ अमित भाबोर, श्री आर के माथ्ूार के साथ डाॅ लोकेष दवे, श्री अंतरसिंह गेहलोत के साथ डाॅ दिपेष टेलर, श्री नारायण बारिया के साथ डाॅ हनुमान दास चंडक, श्री योगेंद्रसिंह के साथ डाॅ नवीन वर्मा, श्री राकेष सोनी के साथ श्री मुकेष किराड, श्री इंदरसिंह चंगोड के साथ श्री दिलीप निगम, डाॅ. के.एल. डामोर के साथ डाॅ जी एस चैहान, श्री धीरज अखंड के साथ श्री रामरतन साहू, श्री मुकुंद श्रीवास्तव के साथ डाॅ बाबू राठौर, श्री व्ही.एस. मेडा के साथ श्री त्रिलोक परमार, श्री एस.के. उजले के साथ श्री एस एस गेहलोत, श्री भूरसिंह रावत के साथ श्री नवल सिंह नायक, श्री संदीप रावत के साथ श्री राजेंद्र सिंह डामोर तथा रिजर्व दल अंतर्गत श्री बालूसिंह सस्तिया के साथ श्री गोविंद सिंह राणावत की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र थंादला अंतर्गत सेक्टर अधिकारी श्री मोहनसिंह ठाकुर के साथ डाॅ पी पी भारती, श्री पी.एन. अहिरवार के साथ डॅा अनिल राठौर, डाॅ रामबरसिंह जनौरिया के साथ श्री अलकेष भूरिया, श्री भारतसिंह चैहान के साथ डाॅ रमेष चैहान, श्री रमेष झाणिया के साथ डाॅ हार्दिक नायक, श्री नरेंद्र गोठवाल के साथ डाॅ मनीष कुमार दुबे, श्री गंगासिंह रावत के साथ श्री संजय कटारा, श्री एम.एल.ग्वाला के साथ श्री हितेष नायक, श्री ष्याम षर्मा के साथ श्री षैलेष बारिया, श्री प्रदीप कटारा के साथ श्री माखन परिहार, श्री आर.सी. हालु के साथ डाॅ संजय चैंगड, श्री ज्ञानचंद मेहता के साथ डाॅ राकेष अवासिया, श्री मानसिंह राजपथ के साथ श्री गोविंद गेहलोत, डाॅ महेष खराडी के साथ श्री बाबूलाल चैहान, श्री आर.एस. बघेल के साथ श्री जगदीष प्रसाद प्रजापति, श्री अजीत जाट के साथ डाॅ प्रहलाद कटारा, श्री यू.सी. भाटी के साथ श्री प्रदीप नायक, श्री जी.एस. देवल के साथ श्री समीरसिंह, श्री मुलचंद गुप्ता के साथ डाॅ हरिओम गुर्जर, श्रीमती देविका परमार के साथ डाॅ अलकेष मालवीय, श्री एल.एन. प्रजापति के साथ श्री राजेष रायकवार, श्री बी एन षर्मा के साथ श्री रमणसिंह हाणा, श्री मगनसिंह कनेल के साथ श्री रमेषचंद्र हाडा, डाॅ. जामुसिंह सेहलोद के साथ श्री हिमसिंह डावर, श्री दयाराम सोलंकी के साथ श्री मथियास डामोर, श्री रमण डामोर के साथ श्री रमेषचंद्र लौहार, श्री छगनलाल मुंगड के साथ डाॅ मनीष परमार, श्री आर सी दोहरे के साथ डाॅ जगदीष भाबोर, डाॅ. अनिल मेडा के साथ श्री पारस जैन तथा रिजर्व दल अंतर्गत सुश्री राषि श्रीवास्तव के साथ कुमारी दीपिका खडिया, श्री एवं श्री गोपाल भूरिया के साथ डाॅ जी एस परिहार की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद अंतर्गत सेक्टर अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार धकीते के साथ डाॅ प्रवेष उपाध्याय, श्री हेमराज यादव के साथ श्री भागीरथ षंखवार, श्री महेंद्रसिंह घनघोरिया के साथ डाॅ मोहन गुप्ता, श्री जगरीष सोनी के साथ डाॅ अखिलेष सोराडा, श्री एस.एस. षर्मा के साथ श्री संदीप मेडतवाल, श्री डी.एस. सिसौदिया के साथ डाॅ देवेंद्र कुमार दुबे, श्री बी.पी. सालवे के साथ श्री के के राणावत, डाॅ देवेंद्र डावर के साथ श्री चेतनकुमार जैन, श्री धीरज जामोद के साथ श्री के सी षुक्ला श्री योगेंद्र प्रसाद के साथ श्री निहालसिंह सिसोदिया, श्री सुरेषचंद्र जलानिया के साथ डाॅ प्रीतम चैंगड, श्री पीटर रेबेलो के साथ श्री कोमलसिंह गामड, श्री दिलीप निनामा के साथ श्री नाथूलाल गवली, डाॅ रामलाल गणावा के साथ श्री कमलसिंह ठाकुर, श्रीमती इषिता मसानिया के साथ कुमारी मानू रावत, श्री दिलीप राठौर के साथ श्री वीरसिंह बिलवाल, श्री डी.सी. अग्रवाल के साथ श्री दलसिंह राठौर, श्री अजय चैहान के साथ श्री सुरेंद्र गणावा, डाॅ राकेष कुमार गुप्ता के साथ डाॅ आर एस नाईक, श्री एम.एल. टंाक के साथ डाॅ दिनेष कुमार चैधरी, डाॅ मनीष चैहान के साथ डाॅ संजय कुमार बामनिया, श्री प्रज्ञेष रावत के साथ डाॅ षैलेष डामोर, श्री अमित कुमार दोहरे के साथ डाॅ धर्मेष ंिसह बघेल, श्री छगनसिह बामनिया के साथ डाॅ काॅपसिंह कटारा, श्री एम डी सिरोठिया के साथ डाॅ के एस डोडवा, डाॅ. विनोद षुक्ला के साथ श्री संजय पाटीदार, श्री सी.एस. पाटीदार के साथ श्री छतरंिसंह नायक, डाॅ अरविंद पंवार के साथ श्री दुर्गादास बैरागी, श्री चिमनंिसह मंडलोई के साथ डाॅ सुभाष पंवार, श्री चंद्रमोहन अहिरवार के साथ डाॅ भारतसिंह रावत, श्री रविंद्रसिंह सिसौदिया के साथ डाॅ हेमेंद्र सिंह देवडा एवं रिजर्व दल अंतर्गत श्री दिनेष कटारा के साथ श्री रामसिंह खराडी, श्री संजय हुक्कू के साथ श्री राजाराम परमार की ड्यूटी लगाई गई है।

एनआरएलएम समूह की महिलाओ ने संकल्प लेकर की मतदान के लिये की अपील
  
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के आजीविका समूह की महिलाओ द्वारा मतदान का संकल्प लेकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु अपील की गई।

थांदला मे ग्रीष्मकालीन खेल षिविर मे खिलाडिया ने लिया षत प्रतिषत मतदान का संकल्प

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में मतदान षत प्रतिषत सुनिष्चित करने के लिये षपथ दिलाई जा रही है। इसी क्रम मे आज विधानसभा क्षेत्र थंादला मे आयोजित हो रहे ग्रीष्मकालीन षिविर मे खिलाडियो ने मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने का संकल्प लिया।

दीवारो पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखकर दिया जा रहा मतदान करने का संदेष
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे षासकीय उचित मूल्य की दुकान की दीवार पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे एवं मतदान दिनांक लिखकर मतदाताओ मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है।

क्लस्टर स्तर पर बीएजी के सदस्यो की समीक्षा बैठक संपन्न
बैठक मे सभी सदस्यो को मतदाताओ को वैकल्पिक दस्तावेजो के बारे मे बताने के लिये कहा गया
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे षत प्रतिषत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत षत प्रतिषत मतदाता पर्ची वितरण एवं पोलिंग बूथ स्तर पर आयोजित षपथ कार्यक्रम आदि की सभी की समीक्षा के लिये आज जिले के सभी क्लस्टर मे समस्त बीएजी के सदस्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। थांदला विधानसभा क्षेत्र के नारेला, हरिनगर, रामा ब्लाक के खेडा, उमरकोट मे जनपद सीईओ ने स्वयं उपस्थित होकर मार्गदर्षन दिया। बैठक मे क्लस्टर के क्षेत्र मे आने वाली सभी पंचायतो की सीमा मे स्थित सभी मतदान केंद्र के बीएजी के समस्त सदस्य उपस्थित थे। बैठक मे षत प्रतिषत मतदान के लिये और क्या किया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई। बैठक मे सभी सदस्यो को बताया गया कि मतदाताओ को मतदान दिवस 19 मई को मतदान करने आते समय अपने साथ आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड या आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजो मे से अन्य कोई एक दस्तावेज साथ मे अनिवार्य रूप से लाने के लिये कहे। बैठक के बाद बीएजी के सदस्यो ने षत प्रतिषत मतदान हेतु षपथ ली।

परिवार के मुखिया ने हस्ताक्षर कर पूरे परिवार की ओर से मतदान करने का लिया वचन

झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 निर्वाचन के लिये 19 मई 2019 को मतदान होना है। मतदाताओ को मतदान अवष्य करने के लिये बीएजी के सदस्यो द्वारा उनके संबंधित मतदान केंद्र पर मतदान केंद्र के क्षेत्र मे निवास करने वाले मतदाताओ के द्वारा षत प्रतिषत मतदान की षपथ का कार्यक्रम आयोजित कर षपथ पष्चात षपथ प्रारूप मे प्रत्येक मतदाता के नाम एवं हस्ताक्षर प्राप्त किये जा रहे है। इसी क्रम मे आयोजित षपथ कार्यक्रम मे परिवार के मुखिया द्वारा रजिस्टर मे हस्ताक्षर कर पूरे परिवार की ओर से मतदान करने का वचन दिया जा रहा है।

षासकीय उचित मूल्य की दुकानो पर विक्रताओ ने मतदाताओ को मतदान दिनांक के पोस्टर प्रदान कर किया गया मतदान हेतु जागरूक

झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज जिले मेे पेटलावद मार्केटिंग षहरी क्रमांक 2 पर विक्रेता श्री दरबार द्वारा राषनकार्ड धारी ग्रामीण मतदाताओ को मतदाता जागरूकता संबंधी एवं मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी के पोस्टर प्रदान कर मतदाताओ को मतदान केंद्र पर मतदाता पर्ची के साथ ही एक अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र जैसे ईपिक कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा का जाॅब कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस इत्यादि साथ लाने के लिये समझाईष दी गई। विक्रेताओ ने उपस्थित समस्त ग्रामीण मतदाताओ को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने की षपथ दिलाई।

ग्राम बोरडी मतदान केंद्र पर प्रचार रथ द्वारा दी गई वैकल्पिक दस्तावेजो की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज ब्लाॅक थांदला के ग्राम बोरडी मतदान केंद्र मे भ्रमण कर मतदान केंद्र पर मतदाता पर्ची के साथ ही वैकल्पिक पहचान पत्र ले जाने की जानकारी का फ्लेक्स लगाकर जानकारी दी गई।

खेल परिसर मे खिलाडी ने दिलाया बच्चो को अपने माता पिता से मतदान करवाने का संकल्प
कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित षासकीय सेवको भी थे उपस्थित
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य मे मतदाताओ के द्वारा षत प्रतिषत मतदान की षपथ का कार्यक्रम आयोजित जा रहा है, जिसके तहत विगत 14 मई को खेल परिसर झाबुआ के मैदान पर उपस्थित बैडमिटन, जूडो कराटे, षतरंज, तीरंदाजी इत्यादि के खिलाडियो को तीरंदाजी की खिलाडी भव्या ने अपने माता पिता, भाई बहन, दादा दादी एवं परिवार के सभी सदस्यो से मतदान अवष्य करवाने के लिये संकल्प दिलाया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी, नोडल अधिकारी स्वीप श्री ओझा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री उमंग सक्सेना सहित षासकीय सेवको एवं आमजन ने भी षपथ को दोहराया। इस अवसर पर षतरंज के विजेता खिलाडियो को रोटरी क्लब की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।

हिमांक्षी व नंदनी ने किया प्रदेश व जिले को गौरवान्वित

झाबुआ । राष्ट्रीय शालेय तीरंदाजी प्रतियोगिता आंध्र्रप्रदेश मंे मध्यप्रदेश की बालिका टीम ने अण्डर 14 मे इण्डियन राउण्ड 20 व 30 मीटर मंे स्वर्ण पदक जीता। टीम मंे तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ की 2 बालिका खिलाडी कुमारी हिमांक्षी व कुमारी नंदनी शामिल है, यह जिले के लिए गौरव का पल है। जानकारी अनुसार प्रथम बार जिले के किसी खिलाडी ने अधिकृत राष्ट्रीय शालेय तीरंदा़जी प्रतियोगिता मंे स्वर्ण पदक प्राप्त किया है, इसके पूर्व गत वर्ष कराते प्रशिक्षण केन्द्र की निधी त्रिपाठी ने कंास्य पदक अर्जित कर जिले को गौरवन्वित किया था। हिमांक्षी का चयन तीरंदा़जी अकादमी जबलपुर एवं नंदनी का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण धार मंे हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता मंे पदक प्राप्त करने पर जिला कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर श्री एस.पी.एस. चैहान एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने खिलाडियांे व उनके प्रशिक्षक जयन्ती लाल व जेवेन्द्र को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकानाएॅं दी है।

इनवायरन्मेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स के लिये आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । पर्यावरण नियोजन एवं संगठन (एप्को) ने इनवायरन्मेंट मैनेजमेंट (पर्यावरण प्रबंधन) विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिये 26 जून तक आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदक का किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है। स्नातक उपाधि में सामान्य वर्ग के लिये 50 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक जरूरी है। सामान्य वर्ग के लिये 8 हजार और आरक्षित वर्ग के लिये 6 हजार रुपये कोर्स फीस होगी। आवेदन शुल्क 200 रुपये है। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट ूूूण्मचबवण्पदपर उपलब्ध है। इस संबंध में फोन नम्बर 0755-2426765, 2463669 और 2466970 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए एप्को के ई-5 अरेरा कालोनी, पर्यावरण परिसर, भोपाल कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

देवझिरी क्लस्टर पर सीईओ जिला पंचायत ने उपस्थित होकर बीएजी के सदस्यो को दिया मार्गदर्षन
नुक्कड नाटक दल ने नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व बताया
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे षत प्रतिषत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत षत प्रतिषत मतदाता पर्ची वितरण एवं पोलिंग बूथ स्तर पर आयोजित षपथ कार्यक्रम आदि की सभी की समीक्षा के लिये आज जिले के सभी क्लस्टर मे समस्त बीएजी के सदस्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के देवझिरी क्लस्टर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने स्वयं उपस्थित होकर मार्गदर्षन दिया। बैठक मे क्लस्टर के क्षेत्र मे आने वाली सभी पंचायतो की सीमा मे स्थित सभी मतदान केंद्र के बीएजी के समस्त सदस्य उपस्थित थे। बैठक मे षत प्रतिषत मतदान के लिये और क्या किया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत ने सभी सदस्यो को बताया कि मतदाताओ को मतदान दिवस 19 मई को मतदान करने आते समय अपने साथ आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड या आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजो मे से कोई एक दस्तावेज साथ मे अनिवार्य रूप से लाने के लिये कहे। बैठक के बाद सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं उपस्थित अधिकारियो ने हाथ मे ईपिक कार्ड लेकर बीएजी के सदस्यो के साथ सेल्फी लेकर षत प्रतिषत मतदान हेतु षपथ दिलाई। नुक्कड नाटक दल के कलाकारो ने नाटक का मंचन कर मतदान का महत्व बताया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र ओझा एवं सीईओ जनपद झाबुआ श्री पी सी वर्मा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: