झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 मई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मई

कांग्रेस प्रत्याशी भुरिया ने किया पारा हाट बाजार मे जन सम्पर्क तो भाजपा कार्यकर्ताओ ने निकाली निवेदन रेली

jhabua news
पारा --लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण मे रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र का मतदान 19 मई को होना हे । ऐसे मे दोनो प्रमुख दल के प्रत्याशी पुरे लोकसभा क्षेत्र मे सघन जन सम्पर्क कर आम जन को अपने अपने पक्ष मे रिझाने का प्रयास कर रहे हे। आज गुरुवार को रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के पारा नगर मे हाट बाजार का दिन था। लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर आज हाट बाजार मे दोनो प्रमुख राष्ट्रीय दल भाजपा व कांग्रेस ने हाट बाजार का लाभ उठाते हुए जहा भाजपा के कार्यकताओ ने मोदी का मुखोटा लगाकर रेली निकाल कर भाजपा का माहोल बनाने कि कोशीश कि । भाजपा के कार्यकर्ताओ ने हाट बाजर मे आए ग्रामीणो को भाजपा के पर्चे वितरण कर कमल के फुल पर बटन दबाकर भाजपा के प्रत्याशी गुमानसिह डामोर व नरेन्द्र मोदी को वोट देने का निवेदन किया। इस अवसर पर अमृत राठोड, शुभम सोनी,शेलेन्द्र राठोर,पलाश कोठारी,राजा सरतलीया, अंतिम भण्डारी,सदीप सोनी, सहीत भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भुरिया ने हाट बाजार सहीत नगर मे सघन जन सम्पर्क किया जहा सभी जगह पर नागरीको ने श्री भुरिया का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। जन सम्पर्क के पश्चात श्री भुरिया ने बस स्टेण्ड पर एक महती नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए व भाजपा किो आडे हाथो लेते हुए कहा कि देश की भाजपा मोदी सरकार ने 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया पर किसी को नही दिए। भाजपा कि पुर्ण बहुमत वाली सरकार होने के बाद भी राम मंदिर नही बनाया व फेसला कोर्ट पर छोड दिया मोदी जी झुठे हे। हमारी सरकार आएगी तो किसानो का पुरा कर्जा माफ करेगी व बेरोजगारो 72 हजार रुपए देगी। श्री भुरिया ने सभी मतदाताओ से हाथ के पंजे पर बटन दबा कर कांग्रेस को वोट देने कि अपील कि। कांग्रेस के जन सम्पर्क मे श्री भुरिया के उनकी धर्म पत्नि कल्पना भुरिया,विधायक वालसिह मेडा, प्रकाश रांका, सलेल पठान, राकेश कटारा, निलेश कटारा, रुपसिह डामोर, केमता डामोर, कोमलसिह डामोर भुरसिह गाडरिया,रणसिह खराडी,कालुसिह वसुनिया,दिलीप डावर सुरेश पचाया, जोगडिया निनामा,नाथुलाल प्रजापत,रमेश मोहनिया सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा महिला मोर्चा ने नवमतदाता बहिनों का किया सम्मान
पाचं साल के कार्यकाल मे नरेन्द्र मोदी ने विष्व में भारत का मस्तक उंचा किया- ओम प्रकाष शर्मामणीकर्णिका की तरह साहसी बने  ओर आवारा तत्वों के समूल नाष के लिये अपनी हिम्मत जुटाये-  निलेष सोलंकी
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया के नेतृत्व में बुधवार को सायंकाल जिला भाजपा लोकसभा कार्यालय के सभागृह में  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महामंत्री निलेश सोलंकी के मुख्य आतिथ्य तथा जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के  विशेष आतिथ्य, जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल की विशेष आतिथ्य में नव मतदाता बालिकाओं का  स्वागत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर महिला मोर्चा की  लोकसभा प्रभारी श्रीमती सुशीला भाबर,महामंत्री कुंता सोनी, सायराखान, आशा सोनी, चेतना चैहान, अर्चना शमार्, ज्योति जोशी, प्रति पांचाल, के अलावा श्रीमती चंचल डामोर, निर्मला डामोर, शालीनी यादव विणा डावर, गौरा मालवीय,े सुभद्रा पाटीदार, लीला निकु, रईसा खान सहित बडी संख्या में पेटलावद, थांदला,मेघनगर, झाबुआ, रानापुर की करीब 200 नव मतदाता  एवं महिला मोर्चा की पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । अठारह वर्ष या अधिक आयु की ऐसी नव कन्या मतदाता जो लोकसभा निर्वाचन में पहलीबार मतदान करके अपने मताधिकार का उपयोग करने वाली हे, का पुष्पमालाओं से महिला मोर्चा द्वारा स्वागत किया गया । नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि भारत जेसे प्रजातांत्रिक देश में पहली बार जो नवमतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने जारहे है उन्हे बधाई देते हुए कहाि कि आज के परिप्रेक्ष्य में हमे अपने मत का सही सदुपयोग करने की आवश्यकता है । भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा दल है जिसने सभी वर्गो के साथ ही युवाओं के उत्थान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो सौगाते दी है तथा देश में सुरक्षा एवं आत्मविश्वास में जो बदलाव आया है, भारत जिसे विश्व के सभी देशों में सम्माननीय स्थान मिला हे वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के कारण मिला है। अपने पाचं साल के कार्यकाल मे नरेन्द्र मोदी ने विश्व में भारत का मस्तक उंचा किया है। कांग्रेस के शासनकाल में जहां देश के अन्दर आतंकवाद के साथ ही असुरक्षा की भावना थी वह पूरी तरह समाप्त हो चुकी है । आज हमारी सीमाये ंसुरक्षित है तथा मोदीजी के नेतृत्व में पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश के नाको चबवा दिये गये है । ये चुनाव धर्म और अधर्म के बीच की लडाई है। उन्होने कहा कि 2003 के पूर्व प्रदेश में कांग्रेस सरकार के राज में बिजली, सडकों की जेसी हालत थी वही हालात अब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के राज मे दिखाई दे रहे है । प्रदेश में 15 साल की भाजपा सरकार ने जो विकास कर प्रदेश को समृद्ध बनाने के कदम उठाये थे, कल्याणकारी जनहितैषी योजनायें लागू की थी उसे वर्तमान कमलनाथ की कांग्रेस सरकार बंद करके प्रदेश को पीछे धकेलने का काम कर रही है । श्री शर्मा ने नव मतदाताओं एवं बालिकाओं से आव्हान किया कि भाजपा जो राष्ट्रवादी दल है  तथा जिसकी नीतियों के कारण देश आज सुरक्षित है, को इस चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान करने के साथ ही अपने परिजनों एवं मोहल्लों में जाकर भाजपा के पक्ष मे वातावरण तेयार करके गुमानसिंह डामोर को सांसद के रूप  में प्रचंड मतो ंसे विजयी बना कर केन्द्र में एक बार ुिर से मोदी सरकार बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें । उन्होने नव मतदाताओं से आव्हान किया कि  19 मई को सबसे पहले जाकर मतदान करे तथा अपने परिवार के लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें । अभाविप के प्रदेश महामंत्री निलंश सोलंकी ने नव बालिका मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के संविधान मे 18 वर्ष की आयु के बाद ही मतदान का अधिकार मिलता है और ये नव मतदाता अपनी पंसद के नेता को चुनने का विकल्प सामने रखते है । केन्द्र की भाजपा सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि 2014 के पहले भारत की विश्व में गरीब, लाचार, भ्रष्टाचार वाला दिशाहीन देश के रूप  में स्थिति थी । बलात्कार के माले में देश के बारे मे तरह तरह की बाते होती रहती थी  2014 में देश की जनता ने बदलाव लाते हुए एक प्रखर ईमानदार एवं राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री पर भरोसा जताया और उनके पांच साल के शासनकाल में भारत का मान सम्मान जहां विश्व में बढा है वही देश सुरक्षित हाथों में भी आने से दुश्मन देशों को माकुल जवाब देकर उनके मसूंबों को ध्वस्त करने का काम किया है । पाकिस्तान पर एयर स्ट्राईक की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि भारत आज विश्व में ताकतवर देश के रूप् मे अपना स्थान बना चुका है । श्री मोदी की सरकार ने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसा है  । आज उनके राज मे बहिने पूरी तरह सुरक्षित है उन्होने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि उसके द्वारा कभी जातिवाद के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर जहर घोलने का प्रयास किया जाता रहा है । हिन्दू आतंकवाद की बाते कही जा रही है जबकि हिन्दू ही एक मात्र धर्म है जो विश्व कल्याण की बात करता है । उन्होने नव मतदाता कन्याओं से आव्हान किया कि हमे 19 मइ्र को सर्वप्रथम वोट देना है और देश को सुरक्षित हाथो मे सोपने के लिये अपने मताधिकार का उपयोग करना हे । उन्होनें कांग्रेस सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि 30-35 साल तक राजनीति में रहे तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार मे मंत्री रहने के बाद भी उनके द्वारा इस अंचल में कृषि महाविद्यालय तक खुलवा सके हे । वे नही चाहते है कि यहां का आदिवासी किसान आगे बढे । उन्होने शिक्षा प्रणाली का जिक्र करते हुए कहा कि ए फार एप्पल नही आम्बेडकर, बी फार बाॅल नही भगतसिंह, सी फार केट नही केरेक्टर सीखना चाहिये । कन्याओं से आव्हान किया कि वे मणीकर्णिका की तरह साहसी बने  ओर आवारा तत्वों के समूल नाश के लिये अपनी हिम्मत जुटाये । कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि  कांग्रेस ने साफ लिखा है कि उनकी सरकार आने पर देशद्रोह का कानून समाप्त कर दिया जावेगा। क्या ऐसी सरकार के हाथों मे देश सुरक्षित रह सकेगा ? उन्होने वर्तमान प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा आज तक बेरोजगारों को 4 हजार रूपये भत्ता दिये जाने का वादा पूरा नही किया गया । देश को शक्तिशाली बनाने के लिये राष्ट्र सम्मान एवं राष्ट्रहित के लिये आपका वोट देश की दिशा और दशा तय करने मे महत्वपूर्ण होगा । इस अवसर पर भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती आरती भानपुरिया ने नव मतदाताआ बहिनों से आव्हान किया कि सिर्फ नरेन्द्र मोदी ही देश को सुरक्षित रखने के साथ ही देश के सर्वागिण विकास में अग्रणी भूमिका निभा सकते है । आज नवमतदाता बहिनों का सम्मान करना हमारे लिये गौरव की बात है । नव मतदाता ही नवभारत की निंव है और आपके द्वारा दिया जारहा प्रथम वोट जीवन मे अधिक महत्व रखेगा ।आने वाले दिनों में भारत को विश्वगुरू बनाने के लिये भाजपा के चुनाव चिन्ह पर बटन दबा कर गुमानसिंह डामोर को सांसद एवं नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में एक एक वोट की भूमिका रहती है । उन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने विश्व में भारत को इतना अधिक सम्मान दिलाया है कि उनके विदेशी दौरे पर वहां के राष्ट्राध्यक्ष उनकी अगवानी के लिये स्वयं जाते हैे । ऐंसे राष्ट्रवादी एवं जन जन का भला एवं कल्याण चाहने वाले नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिये भाजपा को आशीर्वाद देकर नये भारत के निमार्ण में योगदान देवे । श्रीमती भानपुरिया ने कहा कि मोदी जी की लोकप्रियता के चलते विपक्षी दलों में घबराहट होने लगी है जबकि राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए भाजपा का प्रत्येक मातृशक्ति कृत संकल्पित हैं। उन्होने  अघोषित बिजली कटौती पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस आ गयी है, अपने अपने घरों में लालटेन निकाल कर साफ कर लेना, क्योंकि कभी भी लाइट जा सकती है, भाजपा की शिवराज सरकार ने प्रदेशवासियों को 24 घण्टे बिजली देने का वादा निभाया, लेकिन कांग्रेस प्रदेश में फिर से अंधेरे का राज कायम करना चाहती है, लालटेन युग मे ले जाना चाहती है। किसान परेशान है, हताश है, लेकिन कमलनाथ की सरकार तबादलों में व्यस्त है। चार महीने में ही मध्यप्रदेश को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। इन्होंने प्रदेश के विकास कार्यों पर विराम लगा दिया है, भाजपा ने जो योजनाए गरीबो के कल्याण के लिए बनाई थी वे सभी योजनाएं बंद कर दी हैं। गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा बंद हो गई है। भाजपा ने बच्चो की फीस भरने का वादा निभाया लेकिन कांग्रेस ने गरीब बच्चों की फीस भरना बंद कर दी,  इन्होंने संबल योजना बंद कर दी। बस मध्यप्रदेश में सिर्फ पैसा कमाने का धंधा चल रहा है। लोकसभा प्रभारी श्रीमती सुशीला भाबर ने भी अपने संबोधन में कहा कि आप सभी नव मतदाताओं को देश की सुरक्षा विकास के साथ ही आतंकवाद से मुक्ति के साथ ही नवभारत के निर्माण के लिये अपना मत भाजपा को देकर देश में एक स्थाई सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाना है ।भाजपा प्रत्याशाी गुमानसिंह डामोर को विजयी बनाने के आप सभी को अपने घर मोहल्ले में आज से ही जाकर लोगों को प्रेरित करना है । इस अवसर परश्रीमती चंचल डामोर एवं निर्मला डामोर ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्रीमती कुंता सोनी ने किया तथा आभार प्रदर्शन रइ्रसा खान ने व्यक्त किया ।

भाजपा का दृष्टिपत्र समग्र विकास का कारक बनेगा- गुमानसिंह डामोर
दृष्टिपत्र  में जिम्मेवारी पूर्वक गंभीरता के साथ जनता की अपेक्षा को पूरा करने के सार्थक प्रयास होगें - फग्गनसिंह कुलस्तेभाजपा ने संसदीय क्षेत्र के संकल्पपत्र का किया विमोच एवं लोकार्पण
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा का निर्वाचन  राष्ट्रीय एवं स्थानीय मुद्दो को लेकर लडा जा रहा है । केन्द्रीय स्तर पर भाजपा ने 75 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया है। इसके साथ ही हमारी रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के लिये रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर  जिले में आगामी पांच बरसों में इन बिन्दुओं को क्रियान्वित करने साथ ही व्याप्त समस्याओं को  निराकृत करने के लिये प्राथमिकता के आधार पर इसे क्रियान्वित करने का हमारा संकल्प है । पूरे संसदीय क्षेत्र में स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जावेगें ताकि स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को  रोजगार मुर्हया हो सकें । झाबुआ जिले में 90 से  95 प्रतिशत कृषि आधारित व्यवसाय है  सिंचाई के साधनों का अभाव को देखते हुए पूरे लोकसभा क्षेत्र में सिंचाई क्षमता में बढोत्तरी के लिये भरपुर प्रयास किये जावेगें ताकि किसानों की आमदनी मे बढोत्तरी हो सकें । नर्मदा  आधारित सिंचाई के साधन नही होने के चलते केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा 2280 करोड के काम प्रगति पर है और कृषि आय को बढाने के लिये उद्यानिकी, पशुपालन मछली पालन आदि व्यवसाय कोबढावा दिये जाने के लिये सार्थक एवं सकारात्मक प्रयास किये जावेगें । संसदीय क्षेत्र आलीराजपुर में आम बहुतायत मात्रा में पैदा होते है  और इसके विशेष स्वाद को देखते हुए जायकेदार आम की फसल को बढावा दिये जाने के प्रयास किये जावेगें । वही पूरे क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये सार्थक प्रयास होगें जिसके चलते यहां के लोगों एवं गरीबों को उपचार के लिये निकटवर्तीुजरात या अन्य स्थानों पर नही जाना पडे । वही पूरे क्षेत्र में गुणवता युक्त शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा को बढावा दिये जाने के प्रयासों के साथ ही महा विद्यालयों में छात्रों के लिये सीटों की संख्या में बढोत्तरी के लिये सार्थक प्रयास होगें । उक्त बात मीडिया की उपस्थिति में  संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिये  विकास की प्रतिबद्धता के दृष्टिपत्र के विमोचन के अवसर पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने उपस्थित मीडिया को संबोधिपत करते हुए कहीं । दृष्टिपत्र के विमोचन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, मप्र पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष  तपन भोैमिक, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, अजय पोरवाल  उपस्थित थे । प्रेस को संबोधित करते हुए दृष्टि पत्र के बारे में बताते हुए श्री डामोर ने कहा कि झाबुआ में कृषि महाविद्यालय एवं आलीराजपुर में पशु चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के साथ ही गा्रमीण क्षेत्र के होनहार छात्रों की सुविधा को देखते हुए पिटोल,  कल्याणपुरा मे भी कालेज खोलने के लिये प्रयास किये जावेगें । झाबुआ  एवं आलीराजपुर में केन्द्रीय स्कूल  है एवं एक क्लास मे केवल 45 सीटे रहती है ।  जबकि आवेदन 200-300 आते है अतः अच्छी एवं किफायती शिक्षा मिल सकें  तथा मानक स्तर की शिक्षा मिलद सकेंइसके लिये सीटे बढाने के प्रयास किये जावेगें । उन्होने बताया कि दृष्टिपत्र में रतलाम नगर सहित संसदीय क्षेत्र के सभी नगरों एवं गा्रमों में पेयजल व्यवस्था सुदृढ करने के सार्थक प्रयास किये जावेगें । झाबुआ की पहचान कडकनाथ मुर्गे को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलवाने के लिये प्रयास किये जावेगें । जिले में कृषि कार्य मुख्य है  इसलिये कृषि विज्ञान केन्द्र कोउन्नत करकें वहां साईल हेल्थ कार्य बनाने की व्यवस्था करवाई जाने का प्रयास होगा । श्री डामोर ने कहा कि पूरे अंचल मे रोजगार की समस्या प्रमुख है इसलिये उद्योगों की स्थापना  के लिये गंभीरता से प्रयास किये जावेगें । उन्होने कहा कि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया हैे कि दिल्ली मुंबइ्र्र एक्सप्रेस हाईवे जो रतलाम एवं झाबुआ क्षेत्र से जारहा है के किनारें  उद्योगों को स्थापित करने का प्रयास किया जावेगा । नसे उद्योग केलिये पेटलावद के कसारबर्डी  को चिन्हित किया गया । हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक उद्योग स्थापित हो इसके लिये प्रयास तेज किये जावेगें । उन्होने बताया कि एनडीए एवं भाजपा की सरकार द्वारा छोटाउदयपुर आलीराजपुर रेल परियोजना पूरी होने को है तथा यहां टेस्टिंग कार्य हो चुका है तथा अतिशीघ्र आलीराजपुर से ट्रेन चालु हो जायेगी  वही दोहद इन्दौर, रतलाम बांसवाडा की रेल परियोजना का काम तेजी से करवाया जाने का प्रयास होगा । प्रगति रत रेल परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करवाने के लिये प्रयासों में कोई कसर बाकी नही रखी जावेगी । इस अंचल में बच्चों मे टेलेंट की कमी नही है एवं यह अंचल अच्छे राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी दे सकता है इसलिये खेलों को बढावा देने के लिये भारतीय खेल प्राधिकारण के माध्यम से खेल अकादमी की स्थापना का प्रयास किया जावेगा  तथा यहां सैनिक स्कूल की स्थापना के प्रयास किये जावेगें तथा नौजवानों को सेना मे भर्ती के लिये मेलों का आयेान करने के गंभीरता से प्रयास किये जावेगें ।रतलाम को संभागीय मुख्यालय बनाने की जानकारी देते हुए कहा कि जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम को संभाग बनाने की प्रयास होगें । वही कट्ठीवाडा क्षेत्र के प्राकृर्तिक सौंदर्य को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने के प्रयास होगें । जिले की सांस्कृतिक धरोहर भगोरिया जो धार्मिक, सांमाजिक आस्था, सांस्कृतिक  समरूपता की थाती है , की परंपरा को यथावत बनाये रखने के लिये उचित प्रयास किये जावेगें । इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने संबोधित करते हुए  भाजपा के केन्द्रीय संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इसमे तीन बिन्दु राष्ट्रवाद, अन्त्योदय एवं सुशासन पर लक्ष रखा गया है । रतलाम संसदीय सीट का जो दृष्टि पत्र जारी किया गया है उसे जिम्मेवारी पूर्वक गंभीरता के साथ जनता की अपेक्षा को पूरा करने के सार्थक प्रयास किये जासकेगें । सांसद केन्द्र एवं राज्य सरकार के बीच एक सेतृू एक कडी  का काम करता है और रोजगार शिक्षा,स्वास्थ्य, रेल्वे के विस्तारीकरण, हाईवे निर्माण आदि के बारे मे केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने भी इस पर फोकस किया है । जनप्रतिनिधि अंचल के विकास के लिये बेहतर कर सकें तथा शिक्षा रोजगार, कृषि जेसे विषयों पर अपनी पहल करके उसे पूरा करवा सकें इसके लिये गुमानसिंह डामोर का दृष्टिपत्र निश्चित ही जनता के आशीर्वाद का पात्र है  । ये सक्षम अनुभवी प्रशासनिक दक्षता वाले व्यक्ति है और हमे आशा है  िकवे वे हमारे साथी के रूप  में अंचल के विकास के लिये सफल साबित होगें । दृढ इच्छा शक्ति एवं पक्का इरादा इस दृष्टिपत्र में झलकता है । तपन भोमिक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मीडिया से आव्हान किया कि केन्द्र में नरेन्द्रमोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये मीडिया सकारात्मक लिख कर गुमानसिंह डामोर के दृष्टिपत्र को अंचल के विकास की धुरी बनाने में सकारात्मक सहयोग प्रदान करेगां । कार्यक्रम के प्रारभ में जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने स्वागत भाष देते हुए दृष्टिपत्र को जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताया । सभी मंचासीन लोगों ने इस अवसर पर दृष्टिपत्र का लोकार्पण करते हुए उसका विमोचन किया ।

संकल्प ग्रुप द्वारा 6 दिवसीय योग कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, योग प्रषिक्षिका एवं काउसंलर प्रीती दीक्षित ने करवाएं योग एवं प्रणायाम

jhabua news
झाबुआ। संकल्प ग्रुप झाबुआ एवं बसंत काॅलोनी स्थित गायत्री मंदिर परिवार द्वारा सामूहिक रूप से 6 दिवसीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ 16 मई, गुरूवार को अलसुबह 5.30 बजे किया गया। शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वतीजी एवं वेद माता गायत्रीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर गायत्री परिवार के युग प्रवक्ता विनोदकुमार जायसवाल, जिले के योग प्रषिक्षक जितेन्द्रसिंह सोलंकी एवं खुजेमा बोहरा तथा बाहर से पधारी योग प्रषिक्षिका एवं काउंसर प्रीती दीक्षित ने किया। पश्चात् पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी का गुरूवंदन कर चित्र पर पुष्पमाला अर्पण की गई। सभी अतिथियों का स्वागत संकल्प ग्रुप की सदस्याओं ने किया। स्वागत भाषण ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी ने दिया। कार्यक्रम में प्रषिक्षण लेने आई हेतु करीब 50 से अधिक महिला-पुरूषों ने सहभागिता की तथा कार्यक्रम के अनुषासन एवं सफलता को सराहा।

प्रथम दिन ये आसन करवाएं गए
कार्यक्रम मंे प्रथम दिन योग प्रषिक्षिका प्रीती दीक्षित द्वारा प्रणायाम, पाॅवर योगा, पारंपरिक योग में करीब 15 आसन करवाएं गए। स्टेडिंग, वार्मअप, धूव्र आसन, ताड़ासन, उत्कृष्ट आसन, स्कवाट्स, सूर्य नमस्कार, साईकलिंग, पवन मुक्तासन, उत्तानपादासन, उग्रासन, त्रिबंध, प्रणायाम, श्वासान प्रषिक्षण के साथ ही अंत में सभी को हास्यासन भी करवाया गया।

17 मई को स्पेषल फेस योगा का प्रषिक्षण दिया जाएगा
कार्यक्रम में गायत्री मंदिर परिवार, श्री संकट मोचचन हनुमान टेकरी सेवा समिति, पुलिस लाईन योग समिति, मुर्तजाभाई, मातंगी मोड़ ब्राम्हण समाज एवं संकल्प ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है। संकल्प ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी ने षिविर का शहरवासियों से अधिकाधिक लेने की अपील करते हुए कहा कि षिविर में प्रषिक्षणार्थियों की संख्या ज्यादा होने पर इसे 2 षिफटों में आयोजित करवाया जाएगा। 17 मई, शुक्रवार को स्पेषल फेस योगा का प्रषिक्षण दिया जाएगा।

प्रथम दिन 11 सदस्य नामांकित हुए
प्रथम तीन दिन 16, 17 एवं 18 मई को काउंसिलिंग का प्रथम चरण एवं 19, 20 तथा 21 मई को द्वितीय चरण होगा। शाम 5 से 7 बजे तक गायत्री मंदिर में नामांकित सदस्यों की काउंसिलिंग की जाएगी। जिसमें प्रथम दिन 11 सदस्य नामांकित हुए।

ये थी उपस्थित
प्रथम दिन कार्यक्र में अरूणा अरोरा, नेहा आचार्य, शषि त्रिवेदी, रष्मि यादव, लीला त्रिवेदी, नीता मेहता, सुनिता आचार्य, सुधा त्रिवेदी, जीएस चंद्रावत, ललित शाह, अषोक कटकानी, प्रीती व्यास, स्नेहलता पुरोहित, प्रिया त्रिवेदी, प्रिया शाह, विकास प्रसाद, प्रीता पंचाल आदि सहित बड़ी संख्या में प्रषिक्षणार्थी महिला-पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम में अंत में आभार ज्योति त्रिवेदी ने माना।

आरएसएस के प्रकट उत्सव का हुआ आयोजन, शाखा की गतिविधियों का किया प्रस्तुतीकरण

jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का 15 मई, बुधवार देर शाम को प्रकट उत्सव का आयोजन केषव इंटरनेषनल बाड़कुआं के प्रांगण में हुआ। जिसमें शहर के छोटे बच्चों से लेकर बड़े स्वयं सेवकों ने सैकड़ों की संख्या में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सभी ने आरएसएस की शाखा में प्रतिदिन 1 घंटे की जाने वाली गतिविधियों, जिसमें दंड चलाना, सूर्य नमस्कार करना, प्रहार, द्वंद युद्ध एवं योग आदि का उत्साहपूर्वक प्रस्तुतिकरण किया। आयोजन में मुख्य रूप से आरएसएस के जिला प्रचारक धर्मेन्द्र मोर्य, झाबुआ नगर संघ चालक सुभाष गिधवानी, नगर कार्यवाह विवेक दुबे, तहसील प्रचारक श्री नरेन्द्र उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला प्रचारक धर्मेन्द्र मोर्य ने सभी को बौद्धिक भी करवाया। यह कार्यक्रम बुधवार शाम 6 से 7.30 बजे तक चला।

’दुर्घटना को आमंत्रण देता यह भारी भरकम  ट्राला’

jhabua news
पिटोल । यहा से 4 किलोमीटर दूर पांच का नाका घाट पर यह भारी भरकम 200 टन वजनी ट्राला  क्रमांक  एमएच 46 बीबी 0 355 पांच  का नाका घाट पर पिछले 10 दिनों से खराबी के कारण खड़ा है पर 10 दिनों से कोई भी टेक्नीशियन इसे सुधारने के लिए नहीं आया इसी कारण छोटे बड़े भारी वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई बार तो भारी-भरकम वाहनों से रोड पर जाम लग जाता है क्यों इसी पांच का नाका पर घाट पर आए दिन भारी लोड वाले वाहन पलटी खा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं यह ट्राला भी रोड के बीचो बीच में खराब हुआ है इस ट्राले के साथ में जो सुपरवाइजर है उसका कहना है कि यह 200 टन वजनी मशीन है इसका क्रॉउन टूट गया है यह सामान यहां सामान नहीं मिलने के कारण बाहर से मंगाया है जब भी सामान और टेक्नीशियन आ जाएंगे अतिशीघ्र है यहां से हटा लेंगे परंतु शासन प्रशासन के नुमाइंदे इसी रोड से रोजाना चुनाव के कारण निरीक्षण कर रहे हैं पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इससे यहां से हटाने की जहमत नहीं की अगर यह ट्राला अति शीघ्र नहीं हटता है तो कोई भी बड़ी दुर्घटना होने का से इंकार नहीं किया जा सकता।

कलेक्टर कार्यालय परिसर मेषासकीय सेवको ने सेल्फी लेकर लिया मतदान करने का संकल्प

  झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। कलेक्टर कार्यालय परिसर मे लगाये गये सेल्फी पाइंट पर आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीएम श्री एसपीएस चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित समस्त कलेक्टर कार्यालय परिसर मे लगने वाले कार्यालयो के अधिकारी कर्मचारियो ने ने सेल्फी लेकर मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने का संकल्प लिया।

श्री प्रकाष बिंदु काउंटिग आॅब्जर्वर नियुक्त

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के लिये श्री प्रकाष बिंदु को काउंटिग आॅब्जर्वर झाबुआ नियुक्त किया गया है। इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री प्रभात वाजपेई जिला पंजीयक झाबुआ को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9826367217 है।

अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का अंतिम निरीक्षण व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो एवं रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम श्री प्रबल सिपाहा की उपस्थिति मे किया गया

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक/निरीक्षक के लिये पदाभित अधिकारी के समक्ष रजिस्टर जैसे कि व्यय रजिस्टर, जिसमे बैंक रजिस्टर, केष रजिस्टर, दैनिक लेखा रजिस्टर, सार रजिस्टर बिल व्हाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का तृतीय एवं अंतिम निरीक्षण आज दिनांक 16 मई 2019 को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो, रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा एवं नोडल अधिकारी व्यय लेखा श्रीमती ममता चंगोड की उपस्थिति मे किया गया।

सभी प्रेक्षको की उप निर्वाचन आयुक्त के साथ वीडियो कांफ्रेंस 17 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के सांतवे चरण हेतु श्री सुदीप जैन, उप निर्वाचन आयुक्त, द्वारा दिनांक 17 मई 2019 को दोपहर 3 बजे से 4 बजे के मध्य जिले के लिये भारत निर्वाचन आयोग नियुक्त प्रेक्षको के साथ वीडियो कांफ्रेंस से चर्चा की जायेगी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव ने संबंधित जिले के समस्त प्रेक्षको को वीडियो कांफ्रेंस मे उपस्थित रहने हेतु निर्देषित किया है।

सेक्टर अधिकारियो द्वारा मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं की जा रही सुनिष्चित
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियो द्वारा अपने अपने सेक्टर मे व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये सतत भ्रमण कर मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया जाकर मतदान के लिये निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषानुसार व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जा रही है। 

रायपुरिया मे ब्रांड एम्बेसडर राधा हरिराम पाटीदार के नेतृत्व मे रैली का आयोजन कर मतदाताओ को मतदान हेतु किया जागरूक

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले के विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के रायपुरिया मे ब्रांड एम्बेसडर कुमारी राधा हरिराम पाटीदार के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता दल द्वारा मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए ढोल के साथ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली मे षासकीय सेवको एवं आमजन ने सहभागिता की। रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे एवं स्लोगन तख्तियांे पर लिखकर मतदाताओ को जागरूक किया गया। रैली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये गये “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, वोट देना हमारा अधिकार है, 19 मई को हंगला वोट जरूरी से“।

बुजुर्ग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर मतदान हेतु आमंत्रित किया गया
       
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के रायपुरिया मे बुजुर्ग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया एवं मतदान हेतु आमंत्रित किया। साथ ही अन्य बुजुर्ग मतदाता के घर जाकर उन्हे 19 मई 2019 को मतदान करने के लिये आग्रह किया।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने गर्भवती महिलाओ का पुष्पहार पहनाकर स्वागत कर मतदान करने के लिये की अपील
गर्भवती महिलाओ को बिना लाइन मे लगे वोट करने की मिलेगी अनुमति
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज   पेटलावद क्षेत्र के रायपुरिया मे आंगनवाडी केंद्र पर अंागनवाडी कार्यकर्ताओ ने गर्भवती महिला मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया एवं मतदान हेतु आमंत्रित किया। साथ ही उन्हे बताया कि आप वोट करने जरूर आना, क्योकि निर्वाचन आयोग द्वारा गर्भवती महिलाओ को वोट करने के लिये विषेष सुविधा दी गई है कि जैसे ही गर्भवती महिलाएं बूथ पर आयेंगी, लाइन मे लगे बिना तुरंत वोट करने की अनुमति दी जायेगी।

परवलिया क्लस्टर स्तर पर बीएजी के सदस्यो की समीक्षा बैठक संपन्न
  बैठक मे सभी सदस्यो को मतदाताओ को वैकल्पिक दस्तावेजो के बारे मे बताने के लिये कहा गया
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे षत प्रतिषत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत षत प्रतिषत मतदाता पर्ची वितरण एवं पोलिंग बूथ स्तर पर आयोजित षपथ कार्यक्रम आदि की सभी की समीक्षा के लिये विगत 15 मई को जिले के सभी क्लस्टर मे समस्त बीएजी के सदस्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। परवलिया मे भी जनपद सीईओ ने स्वयं उपस्थित होकर मार्गदर्षन दिया। बैठक मे क्लस्टर के क्षेत्र मे आने वाली सभी पंचायतो की सीमा मे स्थित सभी मतदान केंद्र के बीएजी के समस्त सदस्य उपस्थित थे। बैठक मे षत प्रतिषत मतदान के लिये और क्या किया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई। बैठक मे सभी सदस्यो को बताया गया कि मतदाताओ को मतदान दिवस 19 मई को मतदान करने आते समय अपने साथ आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड या आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजो मे से अन्य कोई एक दस्तावेज साथ मे अनिवार्य रूप से लाने के लिये कहे। बैठक के बाद बीएजी के सदस्यो ने षत प्रतिषत मतदान हेतु षपथ ली।

षासकीय उचित मूल्य की दुकानो पर विक्रताओ ने मतदाताओ को मतदान दिनांक के पोस्टर प्रदान कर किया गया मतदान हेतु जागरूक

झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज जिले के ग्राम झिरी मे षासकीय उचित मूल्य की दुकान पर विक्रेता जमुना द्वारा राषनकार्ड धारी ग्रामीण मतदाताओ को मतदाता जागरूकता संबंधी एवं मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी के पोस्टर प्रदान कर मतदाताओ को मतदान केंद्र पर मतदाता पर्ची के साथ ही एक अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र जैसे ईपिक कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा का जाॅब कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस इत्यादि साथ लाने के लिये समझाईष दी गई। विक्रेताओ ने उपस्थित समस्त ग्रामीण मतदाताओ को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने की षपथ दिलाई।

एसएसटी एवं एफएसटी दल द्वारा वाहनो की जा रही सघन चेकिंग
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की राजस्थान एवं गुजरात राज्य की चैकपोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक दोपहिया एवं चारपहिया वाहन की चेकिंग की जा रही हैं।

ग्राम रोजिया एवं सुरतान मतदान केंद्र पर प्रचार रथ द्वारा दी गई वैकल्पिक दस्तावेजो की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज ग्राम रोजिया एवं सुरतान मतदान केंद्र मे भ्रमण कर मतदान केंद्र पर मतदाता पर्ची के साथ ही वैकल्पिक पहचान पत्र ले जाने की जानकारी का फ्लेक्स लगाकर जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिव्यांग, अक्षम, गर्भवती एवं धात्री महिलाओ को मतदान हेतु दी जाने वाली विषेष सुविधाओ का लाभ दिलाने हेतु दिलाया संकल्प

झाबुआ । जिला चिकित्सालय झाबुआ के ट्रामा सेन्टर मे दस्तक अभियान के प्रथम चरण के आयोजन हेतु आयोजित प्रषिक्षण मे जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा, डॉ एस एस गाडरीया जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्री राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ संदीप चोपड़ा शिशु रोग द्वारा राणापुर ब्लाक के समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को 100 प्रतिषत मतदान कराने एवं विशेष रूप से गर्भवती माता व धात्री माता, दिव्यंागजन एवं अक्षम व्यक्ति को मिलने वाली विशेष सुविधा मतदान हेतु उपलब्ध है, का लाभ दिलाने हेतु संकल्प दिलाया। उल्लेखनीय है कि दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 10 जून से 20 जुलाई तक किया जाना है, जिसमें 0-5 वर्ष के बच्चों को दस्त, निमोनिया, बाल्यकाल एनिमिया, गंभीर कुपोषण की पहचान, एसएनसीयु व एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों का फालोअप, टीको से छुटे हुए बच्चों की पहचान व सत्रो में टीकाकरण व 9-60 माह के बच्चों में विटामिन ए की 9 खुराके गतिविधियॉ संचालित की जाना है। इस हेतु रामा विकासखंड के समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा, श्री संतोष पॉल संभागीय पोषण सलाहकार यूनिसेफ़ इन्दौर, श्री राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ संदीप चोपड़ा शिशु रोग द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। दस्तक अभियान में प्रशिक्षण का आयोजन 6 बैच में विकासखंड वार आयोजित किये जायेगे।

ब्रांड एम्बेसडर राधा पाटीदार ने मतदाताओ को दिलाया मतदान करने का संकल्प

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य मे मतदाताओ के द्वारा षत प्रतिषत मतदान की षपथ का कार्यक्रम आयोजित जा रहा है, जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के रायपुरिया मे ब्रांड एम्बेसडर कुमारी राधा हरिओम पाटीदार ने मतदाता जागरूकता दल सहित अन्य मतदाताओ को एवं उनके परिवार के सभी सदस्यो को मतदान अवष्य करवाने के लिये संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सीईओ पेटलावद श्री घनघोरिया एवं सीएमओ पेटलावद सहित षासकीय सेवको एवं आमजन ने भी षपथ को दोहराया।

नर्सिंग काॅलेज की छात्राओ ने हाथीपावा पहाडी पर पौधो को पानी देकर दिया मतदान का संदेष

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर झाबुआ के पर्यटन स्थल हाथीपावा पहाडी पर नर्सिंग काॅलेज की छात्राओ ने पौधो को पानी देने के बाद एकत्रित होकर आमजन को मतदान करने का संदेष दिया।

सारंगी मे मुण्डन संस्कार एवं सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के निमंत्रण कार्ड पर वोट डालने की अनोखी अपील 

झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के सारंगी मे षेखावत परिवार द्वारा बच्चे के मुण्डन संस्कार एवं सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के निमंत्रण कार्ड पर लोकसभा निर्वाचन का मोनो प्रकाषित करवाकर मुण्डन मे भी आना और वोट डालने भी जाना के साथ रिष्तेदारो एवं परिचितो से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान कर अनोखी पहल की गई।

गुजरात गये मजदूरों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए दल रवाना, सीईओ जिला पंचायत ने दिखाई हरी झण्डी

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले से बाहर मजदूरी करने गये मजदूरों को मतदान के दिन 19 मई 2019 को मतदान करने अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने एवं जिस संस्थान में वे कार्यरत है, उनके मालिको से मजदूरों को सवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिए चर्चा करने हेतु आज जिले से षासकीय सेवको के दल रवाना किये गये। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने आज कलेक्टर कार्यालय परिसर से प्रातः काल हरी झण्डी दिखाकर दलो को रवाना किया।

38 हजार से अधिक मजदूरो से संपर्क कर वोट डालने के लिये किया जाएगा आमंत्रित
जिले से रवाना दल के सदस्यो द्वारा अहमदाबाद मे कार्यरत 5604, गांधीनगर मे कार्यरत 284, मोरबी मे कार्यरत 4500, सूरत मे कार्यरत 3245, भरूच (अंकलेष्वर) मे कार्यरत 2945, जामनगर मे कार्यरत 5455, बडौदा मे कार्यरत 5700, राजकोट मे कार्यरत 3624, कोटा मे कार्यरत 5500, उदयपुर मे कार्यरत 1150 एवं रावतभाय (राजस्थान) मे कार्यरत 350 मजदूरो से संपर्क कर उन्हे 19 मई 2019 को अपने बूथ पर वोट डालने आने के लिये आमंत्रित किया जाएगा।

जिले मे 127 पिंक बूथो (महिलाओ द्वारा संचालित)पर महिलाएं करवायेगी मतदान
       
झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 सफलतापूर्वक संपन्न करवाये जाने हेतु जिले मे उपलब्ध मतदानकर्मियो से मतदान दलो का गठन किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे कुल 127 मतदान केंद्रो को पिंक बूथ (महिलाओ द्वारा संचालित) बनाये गये है, इन मतदान केंद्रो पर मतदान कराने के लिये दल मे पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी सदस्य महिला षासकीय सेवक है। पूरी मतदान प्रक्रिया का संचालन महिलाओ द्वारा किया जाएगा, जिसमे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 63, विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 35 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 29 महिला द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे मतदान केंद्र क्रमांक 76 कोओपरेटिव बैंक कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 77 कोओपरेटिव बैंक कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 78 षा. हाईस्कूल हुडा झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 79 षा. हाईस्कूल हुडा झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 81 कार्यालय उप.पशु चिकित्सा विभाग झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 83 कार्यालय उप.पशु चिकित्सा विभाग झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 84 बा.उ.मा.वि. झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 85 मा.षाला भवन बस स्टैंड झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 86 मा.षाला भवन बस स्टैंड झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 87 नवीन बाल मंदिर भवन झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 88 नवीन बाल मंदिर भवन झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 89 उ.मा.वि. रातीतलाई झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 90 उ.मा.वि. रातीतलाई झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 91 उ.मा.वि. रातीतलाई झाबुआ कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 94 षा. कन्या महाविद्यालय झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 95 षा. कन्या महाविद्यालय झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 96 मा. षाला किषनपुरी (भील सेवा संघ) झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 97 मा. षाला किषनपुरी (भील सेवा संघ) झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 106 षा. हाईस्कूल बूनियादी झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 107 षा. उ.मा.वि. झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 108 षा. हाईस्कूल बूनियादी झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 109 षा. हाईस्कूल बूनियादी झाबुआ कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 281 बालक छात्रावास रानापुर क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 282 बा.उ.मा.वि. पूर्वी भाग रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 283 बा.उ.मा.वि. उत्तरी भाग रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 285 क.उ.मा.वि. भवन पूर्वी भाग रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 288 बालक छात्रावास रानापुर क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 279 बालक छात्रावास रानापुर क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 5 हायर सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 4 हायर सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 3 हायर सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 4, मतदान केंद्र क्रमांक 2 हायर सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 46 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 पिपलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 47 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 पिपलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 72 प्राथमिक षाला भवन गडवाडा, मतदान केंद्र क्रमांक 73 प्राथमिक षाला भवन उमरी, मतदान केंद्र क्रमांक 74 ग्राम पंचायत भवन उमरी, मतदान केंद्र क्रमांक 82 कार्यालय जनपद पंचायत झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 98 माध्यमिक विद्यालय माधोपुरा पुलिस लाईन झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 99 प्राथमिक विद्यालय माधोपुरा गांधीग्राम पुलिस लाईन झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 100 टाउन हाॅल झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 101 षा. कन्या उमावि झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 102 कार्यालय कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन संभाग झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 103 कार्यालय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 104 प्राथमिक विद्यालय दिलीप गेट झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 105 दिलीप क्लब भवन झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 120 प्राथमिक षाला भवन मिण्डल, मतदान केंद्र क्रमांक 188 प्राथमिक षाला भवन ढेकलबडी, मतदान केंद्र क्रमांक 189 माध्यमिक षाला भवन ढेकलबडी, मतदान केंद्र क्रमांक 9 प्राथमिक षाला भवन संदला उत्तरी भाग, मतदान केंद्र क्रमांक 10 प्राथमिक षाला भवन संदला दक्षिणी भाग, मतदान केंद्र क्रमांक 21 प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 भगोर, मतदान केंद्र क्रमांक 22 प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 भगोर, मतदान केंद्र क्रमांक 32 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 अंतरवेलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 33 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 अंतरवेलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 34 ग्राम पंचायत भवन अंतरवेलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 114 प्राथमिक षाला भवन करडावदबडी, मतदान केंद्र क्रमांक 115 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 6 करडावदबडी, मतदान केंद्र क्रमांक 116 माध्यमिक षाला भवन पूर्वी भाग करडावदबडी, मतदान केंद्र क्रमांक 117 माध्यमिक षाला भवन पष्चिमी भाग करडावदबडी, मतदान केंद्र क्रमांक 151 कन्या प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 पिटोल बडी, मतदान केंद्र क्रमांक 153 कन्या प्राथमिक षाला भवन उत्तरी भाग पिटोल बडी, मतदान केंद्र क्रमांक 154 कन्या प्राथमिक षाला भवन दक्षिणी भाग पिटोल बडी महिलाओ द्वारा संचालित किये जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे मतदान केंद्र क्रमांक 71 नवीन पशु चिकित्सालय भवन थांदला कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 72 नवीन पशु चिकित्सालय भवन थांदला कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 74 प्रा.षा. भवन बागडिया फलिया कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 75 प्रा.षा. भवन बागडिया फलिया कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 78 कृषि उपज मंडी थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 79 कृषि उपज मंडी थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 81 कन्या हा.से. स्कूल थांदला कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 82 कन्या हा.से. स्कूल थांदला कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 83 कन्या हा.से स्कूल थांदला अतिरिक्त कक्ष, मतदान केंद्र क्रमांक 269 प्रा. षा. भवन मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 270 प्रा. षा. भवन कक्ष क्रमांक 2 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 271 प्रा. षा. भवन कक्ष क्रमांक 3 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 272 षा.उ.मा.वि. कन्या मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 273 षा.उ.मा.वि. कन्या कक्ष क्रमांक 1 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 274 षा.उ.मा.वि. कन्या पष्चिमी भाग कक्ष क्रमांक 3 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 275 षा.उ.मा.वि. कन्या पष्चिमी भाग कक्ष क्रमांक 4 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 276 षा.उ.मा.वि. कन्या पष्चिमी भाग कक्ष क्रमांक 13 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 277 षा.उ.मा.वि. बालक कक्ष क्रमांक 17 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 278 षा.उ.मा.वि. बालक कक्ष क्रमांक 4 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 279 षा.उ.मा.वि. बालक कक्ष क्रमांक 2 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 77 अनुविभागीय अधिकारी कृषि कार्यालय थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 80 ग्रा. यांत्रिकी सेवा थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 84 माध्यमिक षाला भवन अतिरिक्त कक्ष सुतरेटी, मतदान केंद्र क्रमांक 144 कन्या उमावि उत्तरी भाग खवासा, मतदान केंद्र क्रमांक 145 कन्या उमावि पूर्वी भाग खवासा, मतदान केंद्र क्रमांक 146 बालक उमावि भवन पूर्वी भाग खवासा, मतदान केंद्र क्रमांक 147 बालक उमावि भवन पष्चिमी भाग खवासा, मतदान केंद्र क्रमांक 176 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 नौगांवा, मतदान केंद्र क्रमांक 177 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 नौगांवा, मतदान केंद्र क्रमांक 178 प्राथमिक षाला भवन अतिरिक्त कक्ष नौगांवा, मतदान केंद्र क्रमांक 179 माध्यमिक षाला भवन पष्चिम भाग नौगांवा, मतदान केंद्र क्रमांक 208 माध्यमिक षाला भवन पूर्वी भाग कक्ष क्रमांक 1 मदरानी, मतदान केंद्र क्रमांक 209 माध्यमिक षाला भवन पूर्वी भाग कक्ष क्रमांक 3 मदरानी, मतदान केंद्र क्रमांक 246 षा. बालक उमावि कक्ष क्रमांक 1 रंभापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 247 षा. बालक उमावि कक्ष क्रमांक 4 रंभापुर, महिलाओ द्वारा संचालित किये जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे मतदान केंद्र क्रमांक 84 क.प्रा.षा.भवन कक्ष क्रमांक 1 पूर्वी भाग पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 85 क.प्रा.षा.भवन कक्ष क्रमांक 2 पूर्वी भाग पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 86 क.प्रा.षा.भवन कक्ष क्रमांक 1 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 87 क.प्रा.षा.भवन कक्ष क्रमांक 2 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 88 क.प्रा.षा.भवन कक्ष क्रमांक 5 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 89 वन क.आ.मा.वि. कक्ष क्रमांक 1 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 90 वन क.आ.मा.वि. कक्ष क्रमांक 2 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 91 वन न.मा.वि. कक्ष क्रमांक 2 गणपति चैक पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 92 षा. बालक उमावि पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 93 षा. माध्यमिक षाला भवन गढी पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 94 क.उमावि कक्ष क्रमांक 5 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 96 बा. प्रा. षा. क्रमांक 1 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 97 प्रा. वि. नई बस्ती पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 140 प्राथमिक विद्यालय रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 143 प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 144 उमावि कक्ष क्रमांक 2 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 145 उमावि कक्ष क्रमांक 4 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 146 उमावि कक्ष क्रमांक 3 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 147 उमावि कक्ष क्रमांक 5 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 122 प्राथमिक षाला भवन उत्तरी भाग कक्ष क्रमांक 1 मोहनकोट, मतदान केंद्र क्रमांक 123 प्राथमिक षाला भवन उत्तरी भाग कक्ष क्रमांक 2 मोहनकोट, मतदान केंद्र क्रमांक 124 प्राथमिक षाला भवन दक्षिण भाग कक्ष क्रमांक 1 मोहनकोट, मतदान केंद्र क्रमांक 125 प्राथमिक षाला भवन दक्षिण भाग कक्ष क्रमांक 2 मोहनकोट, मतदान केंद्र क्रमांक 136 प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 अलस्याखेडी, मतदान केंद्र क्रमांक 137 प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 अलस्याखेडी, मतदान केंद्र क्रमांक 148 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 जामली, मतदान केंद्र क्रमांक 149 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 जामली, मतदान केंद्र क्रमांक 1 उमावि भवन पूर्वी भाग बामनिया, मतदान केंद्र क्रमांक 2 उमावि भवन पष्चिमी भाग कक्ष क्रमांक 1 बामनिया महिलाओ द्वारा संचालित किये जायेंगे।

 ’’राष्ट्रीय डेंगू दिवस’’ पर जन जागरूकता रैली एंव षपथ का आयोजन

jhabua news
झाबुआ । राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में 16 मई 2019 को ’’राष्ट्रीय डेंगू दिवस’’ के अवसर पर कार्यक्रम का षुभारंभ राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डेंगू रोग पर नियंत्रण हेतु षपथ लेकर किया गया। डेंगू दिवस पर आज राजवाड़ा चैक से षहर के मुख्य बाजार होते हुए जिला अस्पताल परिसर तक नर्सिंग स्टाॅफ एंव प्रषिक्षार्णी द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को डाॅ.बी.एस.बारिया,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॅा एस.एस.गडरिया, सिविल सर्जन डा. प्रभाकर,जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी.एस.सिसोदिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॅा राहुल गणावा, उप जिला विस्तार एंव साधन अधिकारी, श्रीमती कोमल राठौर,जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आर.आर.खन्ना, जिला सलाहकार(व्हीबीडी) श्री जितेन्द्र बघेल, सहायक मलेरिया अधिकारी श्रीमती किरण मंडलोई एफ.एच.इंडिया के समन्वयक श्री अलताफ अली एंव अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे। माईक द्वारा रैली में डेंगू रोग से बचाव हेतु जन जागृति तथा जन भागीदारी प्राप्त करने के उदे्ष्य से नारे लगाये गये। साथ ही रैली में मलेरिया नियंत्रण के संबध में पोस्टर्स,फलेक्स,बैनर का प्रदर्षन किया गया एंव पम्पलेट्स का वितरण किया गया। एफ.एच.इंडिया द्वारा संचालित एनजी.ओ.एम्बेड के बीसीसीएफ स्टाॅफ द्वारा भी मलेरिया नियंत्रण के प्रचार-प्रसार हेतु सहयोग किया गया । ’’राष्ट्रीय डेंगू दिवस’’के अन्तर्गत जन जागृति हेतु आज षहर के बस स्टेण्ड पर जातार इन्फारर्मेंषन एंव एड्जुकेषन सोसायटी द्वारा नुक्कड़ नाटक का का प्रदर्षन कर डेंगू रोग के लक्षण, नियंत्रण व उपाय के संबध में जनता का जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि वाहक जनित बीमारियों के रोग लक्षण एंव इसके ईलाज संबधी जानकारी नुक्कड़ नाटक दल द्वारा विभिन्न तिथियों को विकास खंड स्तर पर मुख्य बाजारों में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्षन कर लोगो में जन जागृति लाई गई हैं। नुक्कड़ नाटक दल द्वारा 19 मई 2019 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की जा रही हैं।

संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिए नियुक्त सामान्य आब्जर्वर, श्री एम आर रविकुमार 17 से 19 मई तक उपलब्ध रहेंगे

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डाॅ एम आर रविकुमार सामान्य प्रेक्षक, संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 को झाबुआ जिले मे माइक्रोआॅब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेषन एवं आब्जर्वर ब्रीफिंग, मतदान कर्मियो का तृतीय रेण्डमाईजेषन तथा ईवीएम मषीनो का द्वितीय रेण्डमाईजेषन, मतदान पष्चात स्ट्रांग रूम को बंद करते समय तथा मतदान दिवस के अगले दिन की जाने वाली समीक्षा मे दिनांक 17 से 19 मई 2019 तक जिले मे उपस्थित रहेंगे, जिनका स्थानीय मोबाइल नंबर 8762432089 है। इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री व्ही. डी. षुक्ला, सहायक प्रबंधक म0प्र0 ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9827332823 है।

981 मतदान केंद्रो पर मतदान दल सहित लगभग,  11 हजार षासकीय सेवक करायेंगे मतदान संपन्न
18 मई को प्रातः 7 बजे से पोलेटेक्लिक काॅलेज झाबुआ से किया जाएगा सामाग्री वितरण
झाबुआ । लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र के 7 लाख 66 हजार 848 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 3 लाख 83 हजार 966 पुरूष और 3 लाख 82 हजार 869 महिला मतदाता है एवं 13 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 1 लाख 38 हजार 326 पुरूष मतदाता, 1 लाख 36 हजार 913 महिला मतदाता एवं 4 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 2 लाख 75 हजार 243 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 1 लाख 17 हजार 818 पुरूष मतदाता, 1 लाख 17 हजार 510 महिला मतदाता एवं 4 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 2 लाख 35 हजार 332 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 1 लाख 27 हजार 822 पुरूष मतदाता, 1 लाख 28 हजार 446 महिला मतदाता एवं 5 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 2 लाख 56 हजार 273 मतदाता है। जिले मे कुल 981 मतदान केंद्रो पर लगभग 11 हजार से अधिक षासकीय सेवको द्वारा मतदान संपन्न करवाया जायेगा। 981 मतदान दलो मे कुल 4324 दल सदस्य, 86 माइक्रो आॅब्जर्वर, 981 कोटवार, 981 आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित 5 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियो द्वारा 19 मई को मतदान कार्य मे अपनी सेवाएं दी जायेगी। जिले के 981 मतदान कंेद्रो पर 19 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान जिले मे कुल 981 मतदान कंेद्र बनाये गये है, जिसमे झाबुआ मे 356 मतदान केंद्र, थंादला मे 304 मतदान केंद्र एवं पेटलावद मे 321 मतदान केंद्र है।

माॅडल मतदान केंद्र
जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे कुल 30 मतदान केंद्रो को माॅडल मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 10, विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 10 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 10 माॅडल मतदान केंद्र बनाये गये है।
लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान कराने के लिये मतदान दलो को 18 मई को प्रातः 7 बजे से पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ से मतदान सामाग्री का वितरण कर मतदान केंद्रो के लिये जीपीएस लगे वाहनो से रवाना किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: