सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 मई 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मई

निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तीन निलंबित


कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 03 व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पीठासीन अधिकारी कृषि उपज मंडी रेहटी के मंडी निरीक्षक श्री अवध नारायण पटेल, मतदान अधिकारी-1 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर के सहायक शिक्षक श्री रामबगस सोलिया एवं मतदान अधिकारी-3 पशु चिकित्सालय सीहोर के भृत्य श्री पूनमचंद यादव के विरुद्ध लोकसभा निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में 11 मई को इछावर विधानसभा क्षेत्र की सामग्री वितरण के समय अनुपस्थित होने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।  

मत प्रतिशत एप पर हर दो घंटे में मिलेगी मतदान के प्रतिशत की जानकारी

लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान के प्रतिशत की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा मत प्रतिशत मोबाइल एप तैयार किया गया है। एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक- एक और सेक्टर ऑफिसर द्वारा किया जायेगा। एंड्रॉयड फोन के प्लेस्टोर में जाकर एप डाउनलोड कर उपयोगकर्ता को अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन करना होगा। प्रत्येक पीठासीन अधिकारी अथवा मतदान अधिकारी क्रमांक एक के मोबाइल नम्बर की मेपिंग उनके मतदान केन्द्र से की जायेगी। इस प्रकार प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए पंजीकृत मोबाइल नम्बर से ही इस एप का उपयोग किया जा सकेगा। पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी क्रमांक एक अथवा सेक्टर ऑफिसर द्वारा मतदान प्रारंभ होने के पश्चात प्रत्येक दो घंटे में अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पुरूष एवं महिला मतदाता की संख्यात्मक जानकारी दर्ज कर भेजी जायेगी, जो भोपाल मुख्यालय स्थित सर्वर में एकत्रित होगी। इस जानकारी को मत प्रतिशत एप पर प्रदर्शित किया जायेगा। सामान्य तौर पर मोबाइल एप ऑनलाइन मोड में कार्य करेगा, किंतु इंटरनेट नेटवर्क नहीं होने पर भी एसएमएस सर्विस के माध्यम से ऑफलाइन मोड में मोबाइल एप पर दर्ज डाटा भोपाल स्थित सर्वर में एकत्रित किया जा सकेगा। इस प्रकार सभी मतदान केन्द्रों से मतदान की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी और आमजन को समय- समय पर मतदान प्रतिशत से अवगत कराने में यह मोबाइल एप अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

एक्जिट पोल 19 मई तक प्रतिबंधित

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन -2019 के लिये 19 मई 2019 सायं 6:30 बजे तक किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के संचालन और प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार तथा प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि मतदान समाप्ति के लिये नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले का, किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों सहित, प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करने पर प्रतिबंध रहेगा।

फोटोयुक्‍त पहचान पत्र से ही मतदान कर सकेंगे मतदाता

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2019, में मतदाता पहचान पत्र साथ ले जाने पर ही मतदाता मतदान कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम होने पर कोई भी मतदाता आयोग द्वारा अधिसूचित 12 फोटोयुक्‍त पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र दिखाकर संबंधित मतदान केन्‍द्र में मतदान कर सकता है। मतदाता अपने ईपिक कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्‍तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक, डाकघर द्वारा जारी) केन्‍द्र, राज्‍य, सार्वजनिक उपक्रम एवं पब्लिक लिमिटेड कम्‍पनी का सर्विस पहचान पत्र, सरकारी पहचान पत्र, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्‍यों को जारी,  स्‍मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी), स्‍वास्‍थ्‍य बीमा स्‍मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से किसी एक दस्‍तावेज का मतदान के लिये उपयोग कर सकेंगे।

संसदीय क्षेत्र -21 देवास अन्तर्गत आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 19 मई को होगा मतदान

लोकसभा निर्वाचन-2019 अन्तर्गत लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र-21 देवास अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र आष्टा में 19 मई को प्रातः 07.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक मतदान होगा।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन-2019 को लेकर तहत शेष विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से 19 मई को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदाता संविधान में प्रदत्त अधिकार का निर्भिकता से, बिना किसी लालच में आये उपयोग करें। उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।

उच्च रक्त चाप दिवस मनाया गया

sehore news
दिनांक 17 मई 2019 को उच्च रक्त चाप दिवस के अवसर पर जिले की स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं  में विभिन्न प्रकार के आयोजन किये गये। यह आयोजन जिले के जिला चिकित्सा‍लय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों के साथ-साथ हेल्थ वेलनेस सेंटर पर भी आयोजित किये गये। इसके तहत नागरिकों को उच्च रक्‍तचाप के साथ-साथ अन्य असंचारी रोगों जैसे – डायवटीज एवं विभिन्न प्रकार के केंसर के लक्ष्ण, जांच व बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। 30 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों का मौके पर ही स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया तथा उन्हें इनकी आयु अनुसार सलाह एवं आवश्यवकतानुसार उपचार दिया गया।  ज्ञातव्य  है कि लगातार किये गये प्रयासों से संचारी रोगों पर काबू पाया जा रहा है तथा इनके रोगियों की संख्या वर्ष दर वर्ष गिर रही हैं। इसके विपरीत खानपान एवं जीवन शैली में हो रहे बदलावों असंचारी रोग से पीडितों की संख्या  लगातार बड रही हैं। इस हेतु शासन द्वारा असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम भी प्रारंभ किया गया है। स्वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा अपील की गई है। ऐसे सभी नागरिक जिनकी आयु 30 वर्ष से अधिक है। वह निकटतम शासकीय स्वास्‍थ्‍य संस्था  में जाकर उच्च  रक्‍तचाप , डायबटीज एवं कैंसर हेतु अपनी स्के‍निंग अवश्‍यक रूप से कराये यह सुविधा जिले के जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य  केन्द्र एवं प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों  पर निशुल्क उपलब्ध है। 

माहेश्वरी अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष नियुक्त 

sehore news
सीहोर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गोयल की विशेष अनुशंसा पर प्रदेश कार्यालय मंत्री मुकेश जैन ने सुभाष कॉलोनी स्टेशन रोड निवासरत समाजसेवी कमलेश माहेश्वरी को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का सीहेार जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठजनोंं की विशेष उपास्थिति में श्री माहेश्वरी को नियुूक्ति पत्र प्रदान किया गया।  अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर श्री माहेश्वरी को नंदगोपाल बियाणी, राजकुमार गुप्ता  कृष्णकांत गुप्ता, अभय मेहता, शेलेंष राठी, मोहिनी अग्रवाल शरद मोदी, रूकमणी मोहता, वरिष्ठ समाजसेवी गोवर्धन मोर्य, युवा अग्रवाल समाज अध्यक्ष शरद अग्रवाल, बबलू जैन, आशीष सोनी, दीलिप खंडेलवाल, दीलिप शाह,राजेश मोहता, श्याम जायसवाल, नसरूल्लांगज से धमेंद्र खंडेलवाल, मोहन खंडेलवाल आष्टा से विनित सिंगी,इछावर से सुनील राठी, रवि अग्रवाल आदि ने बधाई दी है।  
भवदीय 

कोई टिप्पणी नहीं: