झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 मई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई

भगवान के अनुग्रह से स्वतः उत्पन्न हो और जिसमें भगवान दयालु होकर स्वतः जीव पर दया करें, वह पुष्टिभक्ति कहलाती है‘ पूज्य दिव्येषकुमार जी
श्री गोवर्धनमंदिर के 151 पाटोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का हुआ विमोचन
jhabua news
झाबुआ ं। श्री वल्लभ सम्प्रदाय भक्ति का एक संप्रदाय, जिसकी स्थापना महाप्रभु वल्लभाचार्य ने की थी। इसे वल्लभ संप्रदाय या वल्लभ भी कहते हैं। चैतन्य महाप्रभु से भी पहले पुष्टिमार्ग के संस्थापक वल्लभाचार्य राधा की पूजा करते थे, जहां कुछ संप्रदायों के अनुसार, भक्तों की पहचान राधा की सहेलियों (सखी) के रूप में होती है, जिन्हें राधाकृष्ण के लिए अंतरंग व्यवस्था करने के लिए विशेषाधिकार प्राप्त होता है। अपने वैष्णव सहधर्मियों के साथ राधावल्लभी, भागवतपुराण के प्रति अपार श्रद्धा रखते हैं, लेकिन कुछ अंतरंगता जो राधा और गोपियों के साथ रिश्तों की परिधि के बाहर है, वह इस सम्प्रदाय के दर्शन में शामिल नहीं है। वल्लभाचार्य ने अपने शुद्धाद्वैत दर्शन के आधार पर इस मत का प्रतिपादन किया, जो भक्त साधन निरपेक्ष हो, भगवान के अनुग्रह से स्वतरू उत्पन्न हो और जिसमें भगवान दयालु होकर स्वतः जीव पर दया करें, वह पुष्टिभक्ति कहलाती है। ऐसा भक्त भगवान के स्वरूप दर्शन के अतिरिक्त अन्य किसी वस्तु के लिए प्रार्थना नहीं करता। वह आराध्य के प्रति आत्मसमर्पण करता है। इसको प्रेमलक्षणा भक्ति भी कहते हैं। ऐसी भक्ति कर्म, ज्ञान और योग से भी श्रेष्ठ बताई गई है। उक्त उदबोधन नगर के पूरातन दिव्य  अलौलिक श्री गोवर्धननाथजी की हवेली  के 151 वे पाटोत्सव महोत्सव एवं श्रीमद भागवत रसपान महोत्सव  6 जून ये 16 जून तक आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सर्वाध्यक्ष एवं मार्गदर्शक पूज्य श्री दिव्येशकुमारजी बावाश्री महाराज के मुख्य आतिथ्य में 19 मई  रविवार को सायंकाल  आमंत्रण पत्रिका का विमोचन के अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं एवं गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए कहीं । पूज्य श्री दिव्येशकुमारजी महाराज के द्वारा उपस्थित भक्तों को  आमंत्रण पत्रिका का वितरण भी किया जाकर सभी भक्तो एवं श्रद्धालुओं से आव्हान किया कि इस ऐतिहासिक पाटोत्सव एवं  श्रीमद भागवत रसपान के इस भव्य आयोजन का अधिक से अधिक लोग सहभागी होकर धर्मलाभ लेवें इसके लिये व्यापक प्रचार‘प्रसार किया जावे । इस अवसर पर पूज्य दिव्येशकुमारजी  महाराज के अलावा बहिन भामीनी राजा, हरिश शाह, गोपाल हरसौला, महेश हरसौला, प्रदीप शाह, जितेन्द्रकुमार शाह, माहन माहेश्वरी, शेष नारायण मालवीय, संजय शाह, शरद पारीक, श्रीमती संगीता शाह, चंचला सोनी, प्रेमा भाटी, मंजु मिस्त्री, संगीता पारिक, शीला त्रिवेदी, अलका हरसौला, ममता हरसौला सहित बडी संख्या में वैष्णवजन उपस्थित थे । श्री गोवर्धननाथ मंदिर के 151 पाटोत्सव के दौरान 11 दिवसीय इस आयोजन में 6 जून  से 16 जनू जून तक विभिन्न मनोरथ  चंदन चोली मनोरथ, मोती का बंगला मनोरथ, नौका विहार मनोरथ, पनघट मनोरथ, नन्द महोत्सव, कमल तलाई मनोरथ, अष्टखंभ मनोरथ, आम्र कुंज मनोरथ, ब्रज कमल मनोरथ, कुण्डवारा मनोरथ, गौचारण मनारेथ, बडी फंुल मंडली मनोरथ, व्यवला-विवाह खेल मनोरथ के अलावा 16 जून को दोपहर 3-30 बजे से हवेली से बाडी तक भव्य शोभायात्रा एवं सायंकाल छप्पन भोग बडा मनोरथ का आयोजनगिरधर विलास वाडी झाबुआ में होगा ।17 जून को समापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन मंदिर पर सायंकाल 6 बजे होगा । भागवत कथा 6 जून से 12 जून तक शास्त्री श्री सतीशजी शर्मा ग्वालियर के श्रीमुख से होगी । श्री गोवर्धन प्रभू के नित्य नूतन मनोरथ के अलावा स्वास्थ्य परिक्षण शिविर, गौ सेवा एवं निराश्रितों को भोजन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम रास गरबा लोक नृत्य आदि का भी आयोजन किया जावेगा ।

पेयजल नहीं मिलने पर आक्रोशित महिलाओ ने किया ग्राम पंचायत झकनावदा का घेराव, सरपंच-सचिव ने 2 दिन में पेयजल उपलब्ध करवाने का दिया आश्वासन

jhabua news
झाबुआ। जिले के झकनावदा में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं में जर्बदस्त आक्रोश देखने को मिला। सैकड़ो की तादात में महिलाओं ने एकत्रित होकर ग्राम पंचायत झकनावदा का घेराव किया। बाद उपस्थित सरपंच बालू मेडा एवं सचिव भीमसिंह कटारा को नगर में पेयजल समस्या को लेकर अवगत करवाया। महिलाओं का कहना था कि प्रतिमाह जलकर की रसीद तो काट दी जाती है, लेकिन जल उपलब्ध नहीं हो पाता है। इस मामले को लेकर महिलाएं अत्यधिक आक्रोषित थी। सरपंच-सचिव ने आक्रोशित महिलाओ एवं ग्रामीणों को बताया कि जमीन का जल स्तर गिरने से यह समस्या आ रही है, लेकिन हमारा प्रयास जारी है कि माही नदी का पानी नगरवासियों को शीघ्र उपलब्ध हो सके, इसके लिए हमने पाइप मंगवाई है, तब तक हम औपचारिक तौर पर झकनावदा नगरवासियों को टेंकर के माध्यम से प्रत्येक घर एक ड्रम पेयजल उपलब्ध करवाएंगे। इस अवसर पर दुर्गा पड़ियार, मेहराजबी खान, गंगाबाई बैरागी, थेरुल निसार, यशोदाबाई राजपूत, टीना परमार, नर्बदीबाई माली, सूरजबाई सहित सैकड़ों महिलाए उपस्थित थी। नाराज महिलाओ ने सचिव से चेतावनी स्वरूप कहा कि 2 दिन में यदि हमारी समस्याओं का समाधान नही हुआ तो हम सभी अनशन पर बैठंेगी।

यषवंत भंडारी ‘यष’ ने साहित्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रमाण-पत्र एवं नगद राषि से किया सम्मानित

jhabua news
झाबुआ। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रसिद्ध साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ ने देष की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था अंतस के आरेख द्वारा आयोजित तीन दिवसीय साहित्य प्रतियोगिता के प्रथम आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त कर साहित्य के क्षेत्र में झाबुआ जिले का नाम पूरे देष में गाॅैरवान्वित किया है। अंतस के आरेख संस्था द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर सभी साहित्यकारों से ‘‘षब्द’’ नाम से अपनी स्वरचित रचना को आमंत्रित किया था। जिसमें संपूर्ण देष के साहित्यकारों ने उक्त विषय पर अपनी-अपनी स्व रचित रचनाएं प्रतियोगिता में प्रेषित की थी। जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा झाबुआ शहर के साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ की ‘‘शब्द’’ पर प्रेषित की गई रचना को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। संस्था द्वारा श्री भंडारी को सम्मान-पत्र के साथ नगद राषि प्रदान की गइ है।

शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया
श्री भंडारी को प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिला आजाद साहित्य परिषद् झाबुआ के डाॅ. केके त्रिवेदी ने कहा कि श्री भंडारी की अनवरत साहित्य साधना ने उन्हें सिद्ध हस्त साहित्यकार के रूप में प्रतिष्ठित कर दिया है। इसके साथ ही पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, शरत शास्त्री, जय बैरागी, प्रदीप अरोरा, डाॅ. वाहिद शेख ‘फराज’, एजाज नाजी धारवी, प्रवीण सोनी, अभा साहित्य परिषद् के भेरूसिंह चैहान, राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना के अध्यक्ष डाॅ. प्रभु चैधरी, उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर, श्रीमती डेजीरानी जैन भोपाल, प्रकाष तांतेड़, जावरा के साथ रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ से उमंग सक्सेना, प्रदीप रूनवाल, भारतीय जैन संगठन के जिलाध्यक्ष अषोक संघवी, आरके लालन, सुरेषचन्न्द्र जैन, मालवा जैन महासंघ से योगेन्द्र नाहर, महेष संघवी, सकल व्यापारी संघ से अध्यक्ष नीरजसिंह पटेल, कमलेष पटेल, पंकज जैन ‘मोगरा’ आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से राजेष नागर, सुधीरसिंह कुषवाह, डाॅ. पीके पाठक, रोटरेक्ट क्लब से अध्यक्ष रिंकू रूनवाल, सचिव दौलत गोलानी सहित नगर की कई सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनकी साहित्यिक क्षेत्र में उक्त बड़ी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।

मतदान के पश्चात होने वाली समीक्षा की गई

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले मे लोकसभा निर्वाचन के दौरान समस्त 981 मतदान केंद्रो मे संपन्न हुए मतदान के पष्चात होने वाली समीक्षा प्रेक्षक श्री एम आर रवि, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अभ्यर्थियो के प्रतिनिधि की उपस्थिति मे की गई।

श्री प्रकाष बिंदु काउंटिग आॅब्जर्वर नियुक्त

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के लिये श्री प्रकाष बिंदु को काउंटिग आॅब्जर्वर झाबुआ नियुक्त किया गया है। इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री प्रभात वाजपेई जिला पंजीयक झाबुआ को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9826367217 है।

नियंत्रण कक्ष मे 24 घंटे कार्य करने हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत झाबुआ जिले के विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ, विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला एवं विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद मे मतदान मे उपयोग मे लाई गई ईवीएम वीवीपेट मषीनो की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे रखी जाना है। दिनांक 23 मई 2019 को मतगणना संपन्न होने तक प्राचार्य कक्ष के सामने स्थित कांफ्रेंस हाॅल षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ दूरभाष नंबर 07392-244700 मे नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष हेतु श्री पराग जैन डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी एवं श्री गिरीष कुमार गुप्ता, प्राचार्य षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष मे 24 घंटे कार्य करने हेतु श्री विक्रमसिंह मंडलोई सहायक श्रम पदाधिकारी, श्री दिनेष भवेदिया राजस्व निरीक्षक एवं श्री रमेष बामनिया भृत्य कार्यालय जिला मलेरिया विभाग झाबुआ की प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, श्री रविंद्र देवडा लेखा अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ, श्री आई एस गणावा राजस्व निरीक्षक कार्यालय भू-अभिलेख झाबुआ एवं श्री प्रकाष नायक भृत्य उत्कृष्ट उमावि झाबुआ की दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक तथा श्री मनोज सोलंकी लेखा अधिकारी म0प्र0 आर आर डी ए जिला झाबुआ, श्री राघुसिंह हमलावर राजस्व निरीक्षक कार्यालय भू-अभिलेख झाबुआ एवं श्री हकरू चैकीदार षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ की रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित 
       
झाबुआ । नवोदय विद्यालय द्वारा कक्षा 11वीं सत्र 2019-20 (सॉंईस, कामर्स, आर्टस, वोकेशनल संकाय) में प्रवेश के लिए चयन, मेरिट लिस्ट के आधार पर क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल द्वारा किया जाना है। जिसके लिये ऑंन-लाईन आवेदन पत्र भरे जा रहे है।  आवेदन-पत्र भरने हेतु समिति के वेब-साईट या आनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 जून 2019 है। सत्र 2018-19 में कक्षा दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी जिसका जन्म दिनांक 01 जून 2001 से 31 मई 2005 के मध्य होना चाहिए, आवेदन करने के पात्र होगें। अधिक जानकारी के लिये समिति की वेब-साईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

लोकसभा निर्वाचन की मतगणना 23 मई को
       
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2019 के लिये 23 मई को रतलाम-24 संसदीय क्षेत्र के तीनो विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद की मतगणना पाॅलिटेक्निक काॅलेज झाबुआ पर कराई जावेगी। मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जावेगी। मतगणना के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियां जारी है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद की मतगणना के प्रत्येक चरण की वीडियोग्राफी कराई जावेगी। वीडियो कव्हरेज में गणना कर्मियों की रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया, स्ट्राँग रूम खोलने की प्रक्रिया, ईव्हीएम का स्ट्राँग रूम से मतगणना कक्ष में अंतरण, मतगणना कक्ष की व्यवस्थाएं, मतगणना केन्द्र पर सामान्य मतगणना की प्रक्रिया तथा रिटर्निंग अधिकारी की मेज पर सामान्य सारणीकरण की प्रक्रिया, ईव्हीएम की दोबारा जांच की प्रक्रिया, मतगणना कक्ष एवं मतगणना केन्द्र के भीतर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना केन्द्र पर अभिकर्त्ताओं की उपस्थिति, परिणाम की घोषणा की प्रक्रिया राउण्डवार पूर्ण कराई जावेगी।  इस मतगणना के अंतर्गत की जाने वाली वीडियोग्राफी मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वीडियो कैसेट भविष्य के संदर्भ हेतु सीलबंद कर रखी जावेगी। मतगणना की समूची प्रक्रिया की वीडियोग्राफी, वीडियोग्राफरों के माध्यम से की जावेगी। मतगणना हाल में कार्यालयीन रिकार्डिंग के अलावा पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी और प्रकार का कैमरा या वीडियोग्राफी वर्जित रहेगा। पत्रकारों या मीडिया को किसी प्रकार का कैमरा स्टेंड मतगणना हाल में लगाने की अनुमति नहीं होगी।  भारत निर्वाचन द्वारा अधिकृत पास जिन्हें दिया जाएगा, केवल वही व्यक्ति हाथ का कैमरा रख सकेंगे। इसके अलावा वीडियो लेते समय किसी भी स्थिति में ईवीएम में वास्तविक मतों की फोटो कंधे या हाथ में लिए कैमरे द्वारा लेना वर्जित रहेगा। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की कराई गई वीडियोग्राफी की सीडी डीईओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) द्वारा सुरक्षित रखी जाएगी।

मतगणना का दिन “ड्राय डे” रहेगा
       
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा मतगणना दिवस के लिये सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत मतगणना समाप्ति तक शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घ¨षित किया गया है। मतगणना दिवस पर शराब के विक्रय, वितरण क¨ प्रतिबंधित करते हुए संबंधित विधिक प्रावधान¨ं का सख्ती से पालन किया जाएगा। किसी निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना ह¨ने तक उस क्षेत्र के भीतर, ह¨टल, भ¨जनालय, पाठशाला, दुकान में अथवा किसी अन्य पब्लिक या प्रायवेट स्थल पर क¨ई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर अथवा वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न त¨ विक्रय अ©र न ही वितरित किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति क¨ 6 माह के कारावास की सजा अथवा द¨ हजार रुपये के जुर्माने से या द¨न¨ं से दण्डित किया जा सकेगा।

रबी फसलो का उपार्जन 31 मई तक

झाबुआ । प्रदेश में रबी वर्ष 2018-19 में चना, मसूर एवं सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन अवधि 31 मई 2019 निर्धारित की गई है। पूर्व में उपार्जन की अवधि 24 मई निर्धारित की गई थी। लोकसभा निर्वाचन के लिए मतगणना के दिन उपार्जन बंद किये जाने का निर्णय अलग से प्रसारित किया जायेगा। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरो को इस बारे में निर्देश जारी किये गये हैं।

मतगणना की शुरूआत डाक मतपत्रों की गिनती से होगी

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत 23 मई को होने वाली मतगणना की शुरूआत डाक मतपत्रो की गणना से होगी। लेकिन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में डाले गये मतो की गणना शुरू करने के लिए डाक मतपत्रो की गणना खत्म होने का इंतजार नही किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुसार ईव्हीएम के मतो की गणना का काम डाक मतपत्रो की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद शुरू किया जा सकेगा। हालाकि आयोग ने अपने निर्देशो में यह भी कहा है कि ईव्हीएम के आखरी दौर के पहले वाले चक्र (पेनल्टीमेट राउंड) के मतो की गणना का काम डाक मतपत्रों की गणना का काम खत्म हो जाने के बाद ही शुरू किया जाना चाहिए। आयोग के निर्देशो के अनुसार मतगणना राउंडवार संपन्न होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक प्रत्येक दौर में मतगणना की रेंडम जाँच करेंगे, इसके अलावा आयोग के रिकार्ड के लिए मतगणना कक्षो की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जायेगी। मतगणना के पूर्व गणना पर्यवेक्षक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के केरिंग केस के नंबर तथा मशीन पर अंकित नंबर का मिलान करेंगे और मशीन अभ्यर्थी के एजेंट को भी दिखायेंगे। साथ ही ईव्हीएम में लगी सील भी अभ्यर्थियों के ऐजेंटो को दिखाई जायेंगी। इसके बाद कंट्रोल यूनिट का टोटल बटन दबाकर डाले गये कुल मतो की संख्या ज्ञात की जायेगी, इसका मिलान पीठासीन अधिकारी द्वारा मत लेखा में दर्ज मतो की संख्या से किया जायेगा। मिलान नही होने पर जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को दी जायेगी। इस स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी के आदेश के बाद ही आगे की मतगणना होगी। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रेक्षक के काउंटर हस्ताक्षर के बाद ही रिटर्निंग अधिकारी राउंडवार परिणामों की घोषणा करेंगे।

मतगणना केन्द्र में बिना पास प्रवेश निषिद्ध रहेगा

 झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तारतम्य में आगामी 23 मई को होने वाली मतगणना के लिये मतगणना केन्द्र शासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतगणना केन्द्र में बिना पासधारी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे। साथ ही उन्हें अपने साथ पेन, डायरी के अतिरिक्त अन्य कोई भी वस्तु मोबाइल, कैमरा, पानी की बाटल आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने जानकारी दी कि मतगणना केन्द्र में प्रवेश हेतु बनाये गये मुख्य द्वारों से प्रेक्षक, मीडिया प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों व उनके गणना एजेंट, विशिष्ट अधिकारी तथा मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी प्रवेश कर सकेंगे।

वैध मतों का छठा हिस्सा नहीं मिलने पर होगी जमानत राशि जप्त

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ रहे वे सभी उम्मीदवार अपनी निक्षेप राशि या सुरक्षा निधि गंवा बैठेंगे, जिन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुल डाले गये वैध मतों के छठवें हिस्से से कम या बराबर मत प्राप्त होंगे। आयोग के निर्देशों के मुताबिक कुल वैध मतों के 16.66 प्रतिशत अथवा छठवें हिस्से से कम या बराबर मत मिलने पर उम्मीदवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा की गई निक्षेप राशि जप्त कर ली जायेगी । इस राशि को उसे वापस नहीं किया जायेगा।  निर्वाचन आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25 हजार रूपए और अनुसूचित वर्ग के प्रत्याशियों को 12 हजार 500 रूपए की सुरक्षा निधि नामजदगी का पर्चा दाखिल करते वक्त जमा करानी होती है। व्यवस्था यह है कि उम्मीदवार यदि अपने निर्वाचन क्षेत्र में पड़े कुल वैध मतों का 16.66 प्रतिशत हिस्सा (छठवां हिस्सा) भी हासिल न कर सके तो फिर उसके लिए अपनी यह जमानत राशि बचाना मुमकिन नहीं रह जाता।

पशु चिकित्सा विभाग ने जारी की सलाह
      
झाबुआ । पषु चिकित्सा विभाग द्वारा गर्मी को देखते हुए पषु पालकों के लिए सलाह जारी की गई है। इस संबंध में उप संचालक डाॅ डामोर ने बताया कि प्रचंड गर्मी के दिनों में अपने पषुओं को छायादार स्थान पर रखें। अगर संभव हो सके तो, पंखा की हवा में भी रखें। पषुओं को दिन में तीन बार ठंडा पानी पिलाएं। साथ ही अगर किसी पषुपालक का पषु बीमार हो गया हो, तो वह तत्काल 1962 डायल कर चलित पषु चिकित्सा इकाई को सूचित करें। पषु हानि से बचाव कर आर्थिक हानि से अपनी सुरक्षा करें। डाॅ डामोर ने सभी क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी निर्देष दिए कि पषुपालकों को लू, तापघात से बचाव के तरीकों की जानकारी पषुपालकों को देकर पषु हानि रोकने की सलाह दें।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश
प्रक्रिया प्रारंभ बीआरसी के स्थान पर जनशिक्षा केन्द्रों पर होगा, बच्चों की पात्रता का सत्यापन
झाबुआ । निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने के उद्देश्य से प्रवेश की प्रक्रिया को ऑनलाईन आवेदन, ऑनलाईन आवेदन के पश्चात सत्यापन तथा सत्यापन के उपरान्त पात्र पाये गये बच्चों में से ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन किया जाना है। पंजीयन आवेदन पत्रों के सत्यापन की कार्यवाही निकट के जनशिक्षा केन्द्रों पर की जावेगी। अभिभावक जनशिक्षा केन्द्रों एवं बीआरसी कार्यालय पर कार्यालयीन समय में वार्ड एवं ग्रामों की सूची अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी। अभिभावक को किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अपने निकटस्थ जनशिक्षा केन्द्र, जनपद शिक्षा केन्द्र, जिला शिक्षा केन्द्र के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। शैक्षणिक सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया की गतिविधियों की समय सारणी घोषित की गई है। पालकों द्वारा ऑनलाईन आवेदन 29 मई 2019 तक किये जा सकते है। पोर्टल से ऑनलाईन आवेदन की पावती एवं सत्‍यापन प्रपत्र डाउनलोड करने का कार्य 29 मई 2019 तक होगा। आवेदकों द्वारा निकटस्‍थ जनशिक्षा केंद्र में उपस्थित होकर सत्‍यापन कराने का कार्य 30 मई तक किया जायेगा। त्रुटि सुधार विकल्‍प की उपलब्‍धता (सत्‍यापन पश्‍चात त्रुटि सुधार नही होगा) 29 मई 2019 तक रहेगा। सत्‍यापनकर्ता अधिकारियों से सत्‍यापन प्रपत्र प्राप्‍त कर बीआरसी द्वारा पोर्टल पर प्रविष्टि करने का कार्य किया जावेगा।

निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे मतगणना एजेंट

  झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने किसी भी निर्वाचन में केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों तथा राज्य का सुरक्षा कवर प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता बनाने पर रोक लगाई है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मियों को मतदान केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र में प्रवेष की अनुमति नहीं दी जा सकती और न ही उनकी सुरक्षा को उनके सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति में खतरे में डाला जा सकता है। आयोग के मुताबिक सुरक्षा कवर वाले किसी व्यक्ति को निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता बनने के लिए सुरक्षा कवर वापस करने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती है।

ईव्हीएम मषीनो को अभ्यर्थियों की उपस्थिति मंे स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया
         
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन मंे मतदान हेतु उपयोग की गई ईव्हीएम मशीनों की वापसी के पश्चात अभ्यर्थियों की उपस्थिति में पालीटेक्निक काॅलेज झाबुआ में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन एवं अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर के साथ सील कर दिया गया। स्ट्रांग रूम की 24 घंटे चैकसी के लिए सशस्त्र बल तैनात किया गया है। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाये गये है।

मतगणना केन्द्र पर चलेगा पता किसको कहां की करनी है गणना

झाबुआ । मतगणना प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने की निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना स्थल पहुंचने पर ही यह बताया जायेगा कि उन्हें किस विधानसभा क्षेत्र की किस टेबल पर मतों की गणना करनी है।  मतगणना कार्य से संबद्ध सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु परिचय पत्र जारी किये जायेंगे। आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना के दिन मतगणना अधिकारियों को मतगणना केन्द्र पर प्रातः 5 बजे पहुंचना होगा। गोपनीयता की दृष्टि से इन अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र या मतगणना टेबल नंबर की जानकारी पहले से नहीं दी जायेगी। चुनाव आयोग के प्रेक्षक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना के लिए प्रातः 5 बजे एक स्थान पर तीसरे और अंतिम चरण के रेण्डमाईजेशन हेतु एकत्रित होंगे। इसी समय जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना हेतु जिले के प्रशिक्षित अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची प्रेक्षकों को सौंपेंगे।  इसमें गणना पर्यवेक्षक तथा अन्य गणना सहायकों के नामों की सूची होगी। इस दौरान प्रत्येक गणना अधिकारी को एक यूनिक सीरियल नंबर या कोड दिया जायेगा, जो एक तरह से लेवल्ड रहेगा। जिससे यह पता चलेगा कि उसमें उसकी श्रेणी मतगणना पर्यवेक्षक की है या मतगणना सहायक की।  रेण्डमाइजेशन का कार्य व्यक्तिगत (मैन्युअल) रूप से या फिर कम्प्यूटर के माध्यम से किया जायेगा। रेण्डमाइजेशन होने के तत्काल बाद निर्वाचन क्षेत्रवार पोस्टिग (नियुक्ति) सूचियां प्रातः 6 बजे संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपी जायेंगी। सभी प्रक्रियाओं में समय का विशेष ध्यान रखा जायेगा। जिससे आयोग द्वारा निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो सके। आयोग के निर्देशानुसार रिकार्ड के लिए मतगणना से संबंधित सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी।

मीडियाकर्मी मीडिया संेटर तक ही मोबाइल, लैपटाॅप ले जा सकेंगे-जिला निर्वाचन अधिकारी
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना 23 मई को पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे की जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्वाचन का अंतिम पडाव मतगणना है और किसी भी चीज का परिणाम महत्वपूर्ण होता है अतः आयोग द्वारा मतगणना के लिये जारी किये अनुदेशों व लागू किये गये अनुबंधों का कडाई से पालन करें। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा मतगणना स्थल पर प्राधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियों को प्रातःकाल मतगणना स्थल में उपस्थिति देनी होगी। मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। हर राउण्ड के टेबुलेशन के बाद उम्मीदवार/गणना अभिकर्ता को प्राप्त मतों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। मतगणना में हर राउण्ड के बाद टेबुलेशन सीट तैयार होगी जो उम्मीदवार को दी जायेगी। तदुपरांत अगले राउण्ड की गिनती शुरू होगी।

सेलफोन/मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित
मतगणना स्थल पर सेलफोन, मोबाइल आदि अन्य वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहेगा, मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेंटर तक मोबाइल एवं संचार के लिये आवष्यक उपकरण ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष मे मषीन की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी। पत्रकारों या मीडिया को किसी प्रकार का कैमरा स्टेंड मतगणना हाल में लगाने की अनुमति नहीं होगी। भारत निर्वाचन द्वारा अधिकृत पास जिन्हें दिया जाएगा, केवल वही व्यक्ति हाथ का कैमरा रख सकेंगे। इसके अलावा वीडियो लेते समय किसी भी स्थिति में ईवीएम में वास्तविक मतों की फोटो कंधे या हाथ में लिए कैमरे द्वारा लेना वर्जित रहेगा। वह स्थान तक जहां कैमरा घूमता है, उस स्थान को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पहले से बताया जाएगा। मीडिया प्रतिनिधि सिर्फ मीडिया रूम मे ही मोबाइल फोन का उपयोग कर पायेंगे। संपूर्ण गणना परिसर मे कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन का उपयोग नही कर पायेगा। मीडिया प्रतिनिधि 5-5 के समूह मे अधिकृत अधिकारी के साथ प्रत्येक विधानसभा के गणना कक्ष मे 5-5 मिनट तक रूककर निरीक्षण कर पायेंगे। किसी भी व्यक्ति द्वारा उदण्डता करने पर कडी कार्यवाही होगी।

फेसबुक एवं ट्विटर पर भी उपलब्ध रहेगी राउंडवार जानकारी
मतगणना परिणाम की राउंड वार जानकारी तत्काल सोषल मीडिया पर भी पोस्ट की जायेगी। आमजन कलेक्टर झाबुआ के फेसबुक पेज /बवससमबजवतरींइनं एवं जनसंपर्क झाबुआ के फेसबुक पेज/चतवरंदेंउचंतारींइनं पर देख सकते है। इसके साथ ही कलेक्टर झाबुआ के ट्विटर अकाउंट बवससमबजवतरींइनं/रंदेंउचंताउचण्बवउ जनसंपर्क कार्यालय के ट्विटर अकाउंट चतवरींइनं/रंदेंउचंताउचण्बवउ  पर भी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

प्रवेश पास बनवाने के लिये आदिवासी विकास विभाग मे आदेष एवं फोटो के साथ संपर्क करे

झाबुआ । लोकसभानिर्वाचन 2019 की मतगणना के लिये नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी अधिकृत प्रवेष पास के बिना गणना स्थल पर प्रवेष नही कर सकेंगे। अतः ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जिनकी ड्यूटी मतगणना कार्य/मतगणना स्थल के लिये लगाई गई है, वे अपने प्रवेष पास सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय मे आदेष एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर इस कार्य के लिये नियुक्त श्री षेलेन्द्र सस्तिया से संपर्क कर अपने प्रवेष पास बनवा ले। पाॅलिटिकल पार्टी के गणना अभिकर्ताओ के प्रवेष पास विधानसभा स्तर पर बनाये जा रहे है मतगणना स्थल के लिये पाॅलिटिकल पार्टियो द्वारा विधानसभा वार नियुक्त गणना अभिकर्ताओ के प्रवेष पास विधानसभावार विधानसभा स्तर पर ही सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किये जा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: