झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 मई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मई

शहर के वार्ड क्र. 18 से भाजपा प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर को मिले 1400 में से 1200 वोट, संसदीय क्षेत्र में श्री डामोर की ऐतिहासिक जीत पर वार्ड के रहवासियों ने किया भव्य स्वागत

jhabua news
झाबुआ। शहर की पाॅष काॅलोनी सिद्धेष्वर काॅलोनी, वार्ड क्र. 18 में लोकसभा चुनाव-2019 में इस वार्ड के कुल 1800 मतदाताओं में से 1400 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 23 मई को मतगणना के बाद ज्ञात हुआ कि 1200 मत भाजपा प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर को प्राप्त हुए है वहीं 200 मत कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया के खाते में गए है। उधर संसदीय क्षेत्र भाजपा प्रत्याषी श्री डामोर की ऐतिहासिक जीत पर मतगणना के दिन रात्रि में निकले जुलूस के दौरान उक्त वार्ड के रहवासियों ने श्री डामोर का भव्य स्वागत भी किया। ज्ञातव्य है कि झाबुआ शहर के कुल 18 वार्डों मंे से करीब-करीब सभी वार्डों में भाजपा प्रत्याषी श्री डामोर ने बढ़त हासिल की है। यहां तक की कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया के गोपाल काॅलोनी स्थित वार्ड क्र. 12 में भी श्री डामोर को सर्वाधिक वोट मिले है, अर्थात शहर की जनता ने भी नरेन्द्र मोदी को देखते हुए एवं भाजपा को विजयी बनाने हेतु भाजपा प्रत्याषी को शहर से अधिक लीड दिलाई है। वार्ड क्र. 18 की बात की जाए तो यह वार्ड भी काफी बढ़ा है। इसमें सिद्धेष्वर काॅलोनी, न्यू टीचर्स काॅलोनी के मतदान के पात्र करीब 1800 मतदाताओं को इस बार 1400 मतदाताओं ने मतदान किया था। मतदान तीन केंद्रों पर संपन्न हुआ।

1200 वोट भाजपा के पक्ष में
वार्ड क्र. 18 के पार्षद नरेन्द्र राठौरिया ने बताया कि 23 मई को मतगणना के बाद ज्ञात हुआ है कि 1400 मतदाताओं में से 1200 मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में वोट किया है वहीं 200 वोट कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया को प्राप्त हुए है। यहां मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याषी श्री डामोर को मिली जीत के बाद वार्ड पार्षद श्री राठौरिया के नेतृत्व में वार्ड के भाजपा से समर्थित युवा कार्यकर्ताओं में महेष वर्मा, राजेष सतोगिया, प्रवीण कालानी, राजेष गेहलोत, बबलू गिरी, महेष गेहलोत, अमरसिंह कुषवाह, कन्हैया लाखेरी, पूर्व पार्षद नंदलाल रेड्डी, सतीष लाखेरी, राजू शर्मा आदि ने जमकर जष्न मनाया एवं भाजपा पार्टी के साथ नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। वार्ड के रहवासियों ने दोहरी खुषी मनाते हुए एक तरफ रतलाम संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याषी की जीत और दूसरी ओर देष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक बार फिर सरकार बनने पर जमकर उत्साह देखा गया।

भाजपा प्रत्याषी श्री डामोर का पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत
रात्रि में भाजपा प्रत्याषी श्री डामोर की जीत पर निकाले गए विजयी जुलूस के मुख्य बाजार में पहुंचने पर यहां वार्ड पार्षद श्री राठौरिया के साथ उक्त समस्त कार्यकर्ताओं ने गर्मजोषी के साथ श्री डामोर एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती सूरज डामोर का पुष्पामाला पहनाकर भव्य स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर जुलूस में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याणसिंह डामोर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा, महामंत्री भूपेष सिंगोड़, नगर उपाध्यक्ष अंकुर पाठक आदि उपस्थित थे। इस दौरान वार्ड क्र. 18 के उत्साहित युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिष्बाजी भी की। भाजपा एवं मोदी के नारे लगाए।

लोक सभा क्षेत्र की समग्र मीडिया का भाजपा ने धन्यवाद ज्ञापित किया

झाबुआ । रतलाम,झाबुआ,अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद गुमानसिंह डामोर और भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से तीनो जिलो के इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं सभी पत्रकार साथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी सकारात्मक लेखनी का हमेशा भाजपा जिला संगठन आभारी रहेगा ।,पूरे लोकसभा क्षेत्र में लगभग 1500से अधिक गावों में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अल्प समय में सभी मतदाताओ से प्रत्यक्ष रूबरू होकर तथा केंद्र की समस्त योजनाओ को बताते हुए भाजपा को जिताने के लिए घर घर जनसंपर्क किया,जिसका लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रिंट,इलेक्ट्रोनिक,सोश्यल मीडिया व पत्रकारों ने अपने अपने समाचारपत्रों ,साइट्स,टीवी चैनल में जो स्थान दिया उसके लिए भाजपा संगठन साधुवाद प्रेषित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता है ।,सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि जन जन के हक व अधिकारों के लिए मैें और भाजपा जिला संगठन सतत प्रयास करेगा,। जिले की मीडिया ने सकारत्मक भाव से भाजपा का प्रचार प्रसार किया वो काबिले तारीफ है,। सांसद डामोर ने जिले के सभी पत्रकारों के मान सम्मान को बनाये रखना उनका दायित्व रहेगा । मीडिया परिवार ही एक ऐसा प्रकल्प है जो हमे देश के वातावरण से परिचित कराता है,और पूरे देश मे पत्रकारों ने अपनी लेखनी से भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया उसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है,। जिले के सभी प्रिंट,इलेक्ट्रोनिक,सोश्यल मीडिया के साथियों का भाजपा जिला संगठन हमेशा आभारी रहेगा,। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी और भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी जितु सेन द्वारा दी गई।

साज रंग के बच्चों ने गुजरात के सूरत शहर में हुई आगजनी में घटना मंे मृत छात्र-छात्राओं को मौन रखकर दी भावांजलि, षिवरार्थियों की रूचि को देखते हुए षिविर समापन की तिथि 1 जून तक की

jhabua news
झाबुआ। साज रंग झाबुआ द्वारा स्थानीय थांदला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन में किए जा रहे रंग संस्कार षिविर में 25 मई, शनिवार को सुबह षिविर समय पर सभी षिविरार्थी बच्चों को 24 मई की देर शाम गुजरात के सूरत शहर में एक कोचिंग क्लासेस की बिल्डिंग में लगी भीषण आग में मृत हुए 15 से अधिक छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर सभी बच्चांे ने मौन रहकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं दूसरी ओर साज रंग द्वारा संस्था के वरिष्ठजनों से मार्गदर्षन लेकर बच्चों की रूचि देखते हुए षिविर की तिथि 28 मई से बढ़ाकर 1 जून तक कर दी है। जानकारी देते हुए षिविर प्रभारी आलोक रावत ने बताया कि थांदला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन में प्रतिदिन की तरह 25 मई को भी सुबह 8 से 10 बजे तक षिविरार्थी बच्चों को संगीत, नाटक, चित्रकला, क्राफट एवं नृत्य का प्रषिक्षण देने के बाद उन्हें नृत्य के युवा कलाकार मुकेष बंुदेला ने बीती 24 मई, शुक्रवार को देर शाम गुजरात के सूरत शहर में पांच मंजिला तक्षषिला ब्रिल्डिंग में जहां छात्र-छात्राओं की कोचिंग क्लासेस चल रहीं थी, अचानक से भीषण आग लग गई। आग के कारण दम घूटने से एवं बिल्डिंग से कूदने से करीब 15 छात्र-छात्राएं मृत हो गए वहीं कई छात्र-छात्राएं गंभीर घायल भी हुए। उक्त जानकारी देने के बाद साज रंग संस्था के युवा रंगकर्मी एवं कलाकारों तथा षिवरार्थी बच्चों और उनके अभिभावकों ने कतार में खड़े रहकर दो मिनिट का मौन रखकर मृत छात्र-छात्राओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ गंभीर घायल विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईष्वर से प्रार्थना की।

षिविर के समापन की तिथि बढ़ाई आगे
षिविर प्रभारी आलोक रावत ने आगे बताया कि 25 मई, शनिवार को षिविर में प्रतिदिन हिस्सा ले रहे बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने विभिन्न विद्याओं का प्रषिक्षण दे रहे रंगकर्मी एवं कलाकारों से षिविर में अपनी बच्चों की अत्यधिक रूचि को देखते हुए एवं भीषण आगजनी की घटना में सभी बच्चें शोक संतृप्त होने से समापन की तैयारी 28 मई तक नहीं कर पाने से इस हेतु उचित निर्णय लेने की आग्रह किया। जिस पर विभिन्न विद्याओं के कक्षा प्रभारी मुकेष बुंदेला, मनजीत कोर सोहेल, नितेष तिवारी, वरिष्ठ रंगकर्मी भरत व्यास, शैलेन्द्रसिंह राठौर, शैलेन्द्र मंडोर, चित्रकला कक्षा के प्रभारी यग्नेषन मालवीय, संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों में संस्थापक अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय, कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेष पटेल, सचिव दर्षन शुक्ला आदि द्वारा राय-षुमारी एवं विचार-विर्मष कर निर्णय लिया गया कि यह षिविर 1 जून तक संचालित होगा एवं समापन भी इसी दिन होगा। संस्था के इस फैसले पर षिवरार्थी बच्चों एवं उनके पालकांे ने हर्ष व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया।

सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने कलेक्टर श्री सिपाहा की तारीफ करते हुए दिया धन्यवाद

झाबुआ । सामान्य प्रेक्षक श्री शान्तनु ने झाबुआ से जाते हुए लोकसभा निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिले के कलेक्टर एवं श्री प्रबल सिपाहा एवं उनके कुशल नेतृत्व की तारीफ करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन के साथ ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

jhabua news
झाबुआ । ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह विगत 24 मई को बहुउद्देषीय खेल परिसर मे अपर कलेक्टर श्री एस.पी.एस चैहान के मुख्य आतिथ्य, पराग जैन उप ज़िलाध्यक्ष, सी.के. दास तीरंदाज़ी प्रशिक्षक भारतीय खेल प्राधिकरण, श्रीमती अनुराधा गहरवाल जनसम्पर्क अधिकारी के विशिष्ट आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। समारोह मे राष्ट्रीय शालेय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता अंडर-14 आयुवर्ग मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर प्रदेश एंव जिले को गौरवान्वित करने वाली कु. नंदनी बाँगर तथा कु. हिमांक्षी व्यास (सम्मान उनके पिताजी श्री भरत व्यास ने ग्रहण किया) को भी सम्मानित किया गया, ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 25 अप्रैल 2019 से दिनांक 24 मई 2019 तक जिला एवं विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित किया गया, जिसमें 10 खेलो में लगभग 1169 खिलाडियों ने भाग लिया, भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को खेल पोशाक व प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षकों को ट्रेक सुट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुश्ती संघ के सुशील वाजपेयी, शतरंज संघ की अर्चना राठौर, फ़ुटबॉल संघ के राम सिंह मोहनिया, नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी, खेल शिक्षक योगेश गुप्ता, नरेश पुरोहित, मनोज पाठक, प्रशिक्षकगण अवलोक शर्मा, जयन्तीलाल, जैवेद्र, शिफाली मसीह, सूर्य प्रताप सिंह, दिनेश डामोर, मिताली त्रिवेदी, बादल पांडे, गुलाब गुण्डिया, देवश्री, कालूसिंह राठौर, नरेन्द्र चतुर्वेदी, गरिमा आचार्य एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कु. निधी ठाकुर ने किया।

पेटलावद ब्लाॅक के चैरबोराली तालाब मे अब तक लगभग 8200 घन मीटर गाद निकाल कर किया गया गहरीकरण

झाबुआ । जिला झाबुआ मे पेटलावद विकासखंड मे विभाग अंतर्गत वर्ष 1983 मे निर्मित चैरबोराली तालाब है, जिसके जलभराव क्षेत्र मे गाद जमा हो गई है। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन मे जल संग्रहण क्षेत्र मे वृद्धि हेतु जनसहभागिता के तहत क्षेत्र के कृषको द्वारा स्वयं के साधनो से गाद निकाली जा रही है। अब तक लगभग 8200 घन मीटर गाद निकाल कर गहरीकरण किया गया है, जिसके कारण बांध मे अधिक जल भराव होगा।

31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा  
     
झाबुआ । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देष्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जनसामान्य में तंबाकू सेवन, धूम्रपान सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट के दुष्परिणामों से अवगत कराना है, ताकि युवा एवं जनसामान्य में कैंसर, टीवी, हृदयघात जैसी बीमारियों से बचाया जा सके।

बढ़ती गर्मी के मद्देनजर लू से बचाव करने की आम नागरिकों से अपेक्षा

 झाबुआ । लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बढ़ती गर्मी के मद्देनजर लू से बचाव के लिये आम नागरिक¨ं क¨ आवश्यक सुझाव दिए हैं। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। आम नागरिकों को लू से बचाव करने की अपेक्षा की है। सीएमएचओ द्वारा आमजन क¨ धूप व गर्मी से बचने क¨ कहा गया है। घर के अन्दर हवादार, ठंडे स्थान पर रहे। यदि बाहर कार्य करना अति आवश्यक ह¨ त¨ बाहरी गतिविधियाँ सुबह व शाम के समय में ही करें। अत्यधिक शारीरिक श्रम वाली गतिविधियाँ दिन के अधिकतम तापमान वाले घंट¨ं में नहीं करे। सफेद व हल्के रंग के पतले वस्त्र¨ं का उपय¨ग करे। सिर क¨ कसे कपड़े या ट¨पी से ढके। जूते-चप्पल तथा नजर के काले चश्मे का प्रयाग करें। धूप में जाने से पहले भ¨जन व पर्याप्त पानी ले। इसी प्रकार अधिक से अधिक पेय पदाथर्¨ं, नाॅन अल्क¨हाॅलिक जैसे नींबू पानी, लस्सी, छाछ, जलजीरा, आम पना, दही, नारियल पानी आदि का सेवन करें। ताजा एवं स्वच्छ भ¨जन का सेवन करें। शिशुअ¨ं तथा बच्च¨ं, 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरूष¨ क¨ घर के अन्दर रखे। बंद गाड़ी के अन्दर का तापमान बाहर से अधिक ह¨ता है। कभी भी किसी क¨ बंद, पार्किग में रखी गाड़ी में अकेला नहीं छ¨ड़े। बहुत अधिक भीड़, गर्म घुटन भरे कमर¨ं, रेल, बस आदि की यात्रा गर्मी के म©सम में अत्यावश्यक ह¨ने पर ही करें। जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार किसी व्यक्ति क¨ लू लगने के लक्षण दिखाई देते हैं, त¨ उसे तत्काल ठण्डे स्थान पर रखें। पानी, छाछ व अन्य तरल पदाथर्¨ं क¨ पर्याप्त मात्रा में पिलाये। यदि आराम नहीं लगे त¨ तुरन्त निकट के शासकीय या निजी चिकित्सालय में उपचार करवाये।

सोयाबीन फसल लेने वाले किसानों के लिये उपयोगी सलाह

झाबुआ । किसान कल्याण तथा कृषि विभाग झाबुआ द्वारा जिले के सोयाबीन फसल उत्पादन करने वाले किसानों के लिये उपयोगी सलाह जारी की गई है। उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने बताया कि जिन किसानों ने विगत 2-3 वर्षाें से खेतों की गहरी जुताई नहीं करवाई हो तो खेतों की गहरी जुताई अवष्य करवाये, इसके बाद बख्खर/कल्टिवेटर एवं पाटा चलाकर खेत को तैयार करे। अंतिम बखरनी से पूर्व गोबर खाद (10 टन/हैक्टर) या मुर्गी की खाद (2.5 टन/हैक्टर) की दर से डालकर खेत में फैलादे, अपने क्षेत्र के लिए अनुषंसित सोयाबीन किस्मों में से उपयुक्त किस्म का चयन कर बीज की उपलब्धता अभी सुनिष्चित कर लें, उपलब्ध सोयाबीन बीज का अंकुरण परीक्षण (न्यूनतम 70 प्रतिषत) सुनिष्चित करे। बौवनी के समय आवष्यक आदान जैसे उर्वरक, खरपतवारनाषक, फफूंदनाषक, जैविक कल्चर आदि का क्रय कर उपलब्धता सुनिष्चत करें। पीला मोजाईक बीमारी की रोकथाम हेतु अनुषंसित कीटनाषक थायोमिथक्सम 30 एफ.एस. (10 मिली/कि.ग्रा. बीज) या इमिडाक्लोप्रिड 48 एफ.एस. (1.2 मि.ली./कि.ग्रा. बीज) से बीज उपचार करने हेतु क्रय/उपलब्धता सुनिष्चित करें। वर्षा के आगमन के पष्चात, सोयाबीन की बोवनी हेतु मध्य जून से जुलाई के प्रथम सप्ताह का उपयुक्त समय है। सुखे खेत में सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग नही करें। मानसून के आगमन से पूर्व रासायनिक उर्वरको का प्रयोग नही करें।

कोई टिप्पणी नहीं: