मधुबनी : साहित्यकार से अधिक पत्रकारों को हैं दायित्व : श्याम दरिहरे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 मई 2019

मधुबनी : साहित्यकार से अधिक पत्रकारों को हैं दायित्व : श्याम दरिहरे

ट्राईडेंट सेवा संगठन ने मनाया पत्रकारिता दिवस, अतिथि सहित बेनीपट्टी के सभी पत्रकार हुए सम्मानित
journalist-day
बेनीपट्टी/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  सामाजिक संगठन ट्राइडेंट सेवा के तत्वावधान में पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बेनीपट्टी के बरहा गांव में पत्रकारिता विषयक पर आधारित संगोष्ठी सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनीष झा ने की। इस अवसर पर कविसम्राट व साहित्यकार श्याम दरिहरे ने कहा कि एक ही विषय वस्तु को अलग अलग ढंग से लिखने का चमत्कार या तो पत्रकार या साहित्यकार ही दिखा सकते हैं। दोनो कलम के धनी होते हैं और दोनो के पास बात घुमाने की क्षमता होती हैं, लेकिन फिर भी साहित्यकार से अधिक दायित्व पत्रकार को हैं। पत्रकार अपने लेखनी के वजह से प्रत्येक स्थानों पर जाने जाते हैं। वहीं ट्राइडेंट सेवा के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानन्द ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों का दायित्व अहम है। हिन्दी पत्रकारिता आज भी सबसे लोकप्रिय है और हिन्दी के तमाम समाचार पत्रों के पाठक आज भी सर्वाधिक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने से पहले हमलोगों को हिन्दी की शुद्धता अपनानी होती हैं। हिन्दी ही एक ऐसी भाषा है जिसे हमलोग अपनी मातृभाषा मानते है। हिन्दी के अलावा कई भाषाओं में पत्रकारिता की जाती है लेकिन हिन्दी की तुलना किसी भी भाषा से नही की जा सकती है। जबकि संगठन के सलाहकार कृष्णेश्वर ठाकुर ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता आज भी सहजता के साथ सर्वमान्य है। हर दिन हमें हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ न कुछ सीखने को मिलता रहता है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अभी भी हिन्दी पत्रकारिता का दबदबा है और आगे भी रहेगा। मौके पर उपस्थित बेनीपट्टी के पत्रकार मदन कुमार झा, आमोद कुमार झा, धनंजय कुमार धीरज, संतोष कुमार मिश्र, विनोद कुमार तथा राहुल कुमार झा को मुख्य अतिथि और संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पाग और दोपटा से समान्नित किया गया। इस अवसर पर बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल चैधरी, गुलाब साह, उपेन्द्र यादव, राजन झा, जयकुमार साह, जीवकांत झा, मनोज यादव, मनोज ठाकुर, राधे ठाकुर, अरुण झा, ललन झा, सूरज ठाकुर तथा सुभाष चंद्र उदय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: