वैचारिक दिवालियेपन से जूझ रहा है विश्व कम्युनिस्ट आंदोलन : प्रचंड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 मई 2019

वैचारिक दिवालियेपन से जूझ रहा है विश्व कम्युनिस्ट आंदोलन : प्रचंड

left-protest-thoughtles-prachand
काठमांडू 30 अप्रैल, नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री एवं नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने मंगलवार को कहा कि दुनिया का कम्युनिस्ट आंदोलन ‘वैचारिक दिवालियेपन’ से जूझ रहा है। प्रचंड ने एक मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर काठमांडू में यह टिप्पणी की। इस कार्यक्रम में, उन्होंने विज्ञान एवं पर्यावरण के पूर्व मंत्री और ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता गणेश शाह को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को ‘‘ समाजवाद का पक्ष लेने और साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ खड़े’’ होने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘ विश्व कम्युनिस्ट आंदोलन वैचारिक दिवालियेपन से ग्रस्त है।’’  वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के उप महासचिव एच महादेवन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय न केवल राजनीतिक फासीवाद का सामना कर रहा है बल्कि आर्थिक फ़ासीवाद से भी पीड़ित है क्योंकि मुट्ठी भर पूंजीपति विश्व की 90 प्रतिशत संपत्ति पर नियंत्रण कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: