मधुबनी : कल विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 मई 2019

मधुबनी : कल विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन

madhubani-celebrate-world-tobaco-day
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : तंबाकू सेवन मुॅह के कैंसर का प्रमुख कारण है। भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा तंबाकू सेवन से संबंधित ग्लोबल ऑडिट टोबैको सर्वे-2 के आंकड़े प्रकाशित किये गये है, जो काफी उत्साहवर्द्धक है। उक्त आंकड़े के मुताबिक बिहार राज्य में तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या में काफी कमी आई है। यह आंकड़ा 53.5 प्रतिशत से घटकर 25.9 प्रतिशत हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत(28.4 प्रतिशत) से भी कम है। बिहार राज्य में तंबाकू सेवन करने वालों में 27.6 प्रतिशत की कमी आना यह दर्शाता है कि तंबाकू नियंत्रण की दिशा में सफल और सार्थक प्रयास किया गया है। तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में जनमानस को जागरूक करने के उदेश्य से प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी दिनांक 31 मई 2019 को सभी अपने-अपने संस्थानों में पदाधिकारियों/कर्मियों/ए0एन0एम0/आशा कार्यकत्र्ताओं के साथ तंबाकू  निषेध पर बैठक का आयोजन कर तंबाकू निषेध पर चर्चा करें। ए0एन0एम0/आशा कार्यकत्र्ता अपने-अपने क्षेत्रों में आम नागरिकों को तंबाकू उत्पाद के सेवन से होने वाली बीमारियों से जागरूक करेंगी।  इसके साथ ही सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव, जिला स्वास्थय समिति, मधुबनी के द्वारा जिला षिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से बताया गया है कि ग्लोबल ऑडिट टोबैको सर्वे के अनुसार कुछ स्कूली बच्चे किसी न किसी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का सेवन कर विभिन्न बिमारियों के शिकार हो रहे है। इस विषय की गंभीरता को देखते हुए पूरे देश में 31.05.2019 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।  उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी से अनुरोध किया है कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर दिनांक 31.05.2019 को मधुबनी जिला के सभी स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी/रैली, क्वीज प्रतियोगिता, टाॅक शो इत्यादि आयोजित करने हेतु अपने स्तर से सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य को निदेश दें।

कोई टिप्पणी नहीं: