विराट को लेकर झूठ बोलने पर माफी मांगे मोदी : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 मई 2019

विराट को लेकर झूठ बोलने पर माफी मांगे मोदी : कांग्रेस

modi-apologizes-for-lying-about-virat-congress
नयी दिल्ली, 09 मई, कांग्रेस ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के परिवार तथा रिश्तेदारों के साथ नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विराट पर छुट्टियां मनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरासर झूठ बोला है और इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में नौसेना की दक्षिणी कमान के तत्कालीन प्रमुख और पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास द्वारा इस संबंध में जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला दिया। एडमिरल रामदास ने इस विज्ञप्ति में कुछ अन्य अधिकारियों के नाम देते हुए कहा है कि श्री गांधी आईएनएस विराट पर निजी यात्रा पर नहीं गये थे। पूर्व प्रधानमंत्री ने सरकारी यात्रा के लिए आईएएनएस विराट का इस्तेमाल किया था। श्री सिंघवी ने कहा कि श्री मोदी ने श्री गांधी की यात्रा को निजी बताकर झूठ बोला है और 30 साल पुराने मामले को लेकर उनको बदनाम करने का प्रयास किया है। श्री मोदी ने चुनावी फायदे के लिए झूठ का सहारा लिया है और पूर्व प्रधानमंत्री पर गलत आरोप लगाया है। श्री मोदी से इस संबंध में माफी की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कानून का सहारा लेने तथा चुनाव आयोग के पास जाने का विकल्प है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी चुनाव में लाभ अर्जित करने तथा अपनी सरकार की कमियों पर पर्दा डालने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। इससे पहले श्री मोदी ने बाफोर्स मामले में भी झूठ बोलकर पूर्व प्रधानमंत्री को बदनाम करने का प्रयास किया था और अब वह श्री गांधी पर निजी यात्रा के लिए नौसेना के युद्धपोत का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को एहसास हो गया है कि वह चुनाव हार रहे हैं इसलिए हताशा में इस तरह के बयान दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: