मोदी ने सबसे ज्यादा किसानों को धोखा दिया : अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 मई 2019

मोदी ने सबसे ज्यादा किसानों को धोखा दिया : अखिलेश

modi-cheated-farmer-akhilesh
सुलतानपुर,(उप्र), पांच मई, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश के किसानों और नौजवानों को सबसे ज्यादा धोखा देने का आरोप लगाया। अखिलेश ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि मोदी ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जो वायदे किये थे, उनके पूरा ना होने से सबसे ज्यादा धोखा किसानों और नौजवानों को मिला है। उन्होंने कहा कि किसानों को मोदी ने डेढ़ गुना मुनाफा देने की बात की थी, मगर वह नहीं मिला। इसके अलावा मोदी ने नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार खत्म होने की बात कही थी मगर भ्रष्टाचार खत्म होने के बजाय और बढ़ गया है। अखिलेश ने कहा कि सपा-बसपा-रालोद की गठबंधन से भाजपा के लोग बहुत परेशान हैं। मोदी कहते हैं कि 23 मई के बाद यह गठबंधन खत्म हो जायेगा। मगर एक बार जो हम तय कर लेते हैं उसे निभाते हैं। यह गठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि सूबे में 'ठोको नीति' चल रही है। प्रदेश के कई स्थानों पर छुट्टा पशुओं ने ना जाने कितने लोगों की जान ली है और कितनों को घायल किया है, इसका जिम्मेदार कौन है। पुलिस किसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करेगी। इस चुनाव में जनता कुछ ऐसा कर दिखाये कि योगी को वापस जाकर घण्टा बजाना पड़े। अखिलेश ने सुलतानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी और पीलीभीत से उम्मीदवार उनके बेटे वरूण गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि ये दोनों ही हार रहे हैं, इसलिए दोनों ने सीट बदल ली है। यह सीट की अदला-बदली नहीं बल्कि हार की अदला-बदली है।

कोई टिप्पणी नहीं: