प्रतापगढ़ (उप्र), पांच मई, बसपा अध्यक्ष मायावती ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही भाजपा देश की सत्ता पर काबिज होने में सफल रही थी लेकिन इस बार 'नमो—नमो' की विदाई तय है। मायावती ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से ही भाजपा को सत्ता पर काबिज होने का मौका मिला था। मगर देश में बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की बदहाली और केवल पूंजीपतियों की ही चौकीदारी की वजह से इस बार 'नमो—नमो' की छुट्टी होना तय है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहीदों के नाम पर वोट मांग रहे हैं, मगर उनकी इस बेईमानी भरी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। मायावती ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की ढिलाई की वजह से सीमा पर बहुत बड़ी संख्या में जवानों को शहीद होना पड़ा। मगर चुनाव में मोदी सैनिकों की शहादत को भुनाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ पूंजीपतियों का विकास किया है। मोदी सिर्फ धन्नासेठों और पूंजीपतियों के चौकीदार हैं। मायावती ने कहा कि सपा—बसपा—रालोद गठबंधन से मोदी की नींद उड़ गयी है, इसलिए वह गठबंधन को लेकर जनता में भ्रम फैला रहे हैं। गठबंधन मजबूत है और इसे तोड़ने वाली साजिश कभी सफल नहीं होगी।
रविवार, 5 मई 2019

नरेन्द्र मोदी की विदाई तय है : मायावती
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# चुनाव
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
चुनाव,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें