दिल्ली में आठ मई को महारैली करेंगे मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 मई 2019

दिल्ली में आठ मई को महारैली करेंगे मोदी

modi-maharally-in-delhi-on-8may
नयी दिल्ली, 30 अप्रैल, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की निगाहें राष्ट्रीय राजधानी पर टिकी है, जहां प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी आठ मई को महारैली करेंगे। वहीं अमित शाह तथा राजनाथ सिंह बुधवार को अपने उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां करेंगे। भाजपा ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ मई को एक महारैली करेंगे, वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को क्रमश: वसंत कुंज के डीडीए पार्क तथा शास्त्री पार्क में रैली करेंगे। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ मई को दिल्ली में एक महारैली करेंगे।’’  शाह दक्षिण दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और नयी दिल्ली से पार्टी की उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी के समर्थन में चुनावी रैली करेंगी। पार्टी की आयोजन समिति ने बैठकों के लिए व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा का निरीक्षण किया है। मोदी सरकार में भाजपा एवं केंद्रीय मंत्रियों का लगभग पूरा शीर्ष नेतृत्व दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेगा। भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव में सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी। यहां मतदान छठे चरण में 12 अप्रैल को होगा। वहीं मतगणना 23 मई को की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: